भारत और UAE किस करेंसीं में व्यापार शुरू करेंगे': अबू धाबी में प्रधानमंत्री मोदी* ने क्या कहा ?

भारत और UAE किस करेंसीं में व्यापार शुरू करेंगे': अबू धाबी में प्रधानमंत्री मोदी* ने क्या कहा ?

Share with
Views : 191

#MetronewZ:बड़ी खबरें: *भारत और UAE स्थानीय करेंसी में व्यापार शुरू करेंगे': अबू धाबी में प्रधानमंत्री मोदी* संयुक्त अरब अमीरात की एक दिवसीय यात्रा पर अबू धाबी पहुंचे। पीएम मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ बातचीत की। यहां दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने के लिए घोषणा की गयी कि भारत और संयुक्त अरब अमीरात स्थानीय मुद्राओं में व्यापार समझौता शुरू करने पर सहमत हुए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार जल्द ही 100 अरब डॉलर के आंकड़े को पार कर जाएगा। वर्तमान में दोनों देशों के बीच 85 अरब डॉलर का द्विपक्षीय व्यापार है। *जिस चश्मदीद के बयान पर इतरा रही थी नीतीश सरकार; उसी ने मारी पलटी।* पुलिस लाठीचार्ज में मारे गए भाजपा कार्यकर्ता विजय सिंह की मौत के बात बिहार की राजनीति में उबाल है। इस पर सत्ता पक्ष और विरोधी भाजपा आमने-सामने है। इसी क्रम में विजय सिंह के साथ पटना गए उनके साथी भरत प्रसाद चंद्रवंशी के बयान को लेकर सत्ताधारी दल के नेता ट्वीट और सोशल मीडिया में उसे शेयर कर रहे हैं। यह दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि भाजपा कार्यकर्ता विजय सिंह की मौत पुलिस लाठीचार्ज से नहीं बल्कि अन्य कारणों से हुई है। लेकिन, अब भरत प्रसाद चंद्रवंशी ने अपना बयान पलट दिया है। *यूएई दौरे पर पीएम मोदी, स्वागत में उनके लिए तैयार हुआ पूर्ण शाकाहारी भोजन।* फ्रांस की अपनी दो दिवसीय यात्रा समाप्त करने के बाद, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी यूएई के अबू धाबी पहुंचे। यूएई पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री का व्यवय तरीके से स्वागत हुआ। पीएम नरेंद्र मोदी के सम्मान में यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान की तरह से आयोजित भोज में पूरी तरफ से शाकाहारी भोजन तैयार किया गया है। प्रधानमंत्री के खाने के मेनू में सलाद समेत सभी वेज खाने रखे गए हैं। प्रधानमंत्री यूएई के राष्ट्रपति के साथ भोज करने के बाद आज ही भारत लौट आयेंगे. क्योंकि उनका यह दौरा एक दिन का है। *मोदी ने स्वागत के लिए UAE राष्ट्रपति को धन्यवाद दिया, कहा-COP-28 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे।* प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाह्यान के साथ बहुआयामी द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने को लेकर शनिवार को चर्चा की। मोदी का यहां राष्ट्रपति भवन ‘कसर अल वतन’ में पारंपरिक स्वागत किया गया जहां यूएई के राष्ट्रपति ने उनकी आगवानी की। प्रधानमंत्री ने यहां सलामी गारद का निरीक्षण भी किया। इस दौरान बच्चे अपने हाथों में तिरंगा लिए हुए थे। पीएम मोदी ने यूएई में कहा, “मैं आपके निमंत्रण के लिए आभारी हूं और मैं हमेशा यहां आने के मौके की तलाश में रहता हूं। मैंने यूएई में सीओपी-28 शिखर सम्मेलन में भाग लेने का फैसला किया है।” *1_ आबू धाबी में PM मोदी का भव्य स्वागत, UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद ने एयरपोर्ट पर की अगवानी।* *2_ पेरिस से अबू धाबी पहुंचे PM मोदी, UAE बोला- हमारी आर्थिक साझेदारी मील का पत्थर।* *3_ भारत और यूएई के बीच हुए कई अहम समझौते, पीएम मोदी बोले- साझेदारी को मजबूत करने के लिए कर रहे नई पहल।* *4_ भारतीय नौसेना की और बढ़ेगी ताकत, बेड़े में शामिल होंगे 26 नेवी राफेल; फ्रांस से डील को मिली मंजूरी।* *5_ जयशंकर ने पाकिस्तान पर साधा निशाना, बोले- आतंक के पनाहगारों को किसी भी तरह की रियायत नहीं देने की जरूरत।* *6_ NDA का अहम हिस्सा है आपकी लोजपा, जेपी नड्डा ने चिराग पासवान को भेजा बैठक का न्योता।* *7_ राहुल बोले- मणिपुर जल रहा, PM चुप हैं, ट्वीट में लिखा- यूरोपियन संसद तक चर्चा हो गई, लेकिन पीएम ने एक शब्द नहीं कहा।* *8_ मध्य प्रदेश में भाजपा के चुनावी प्रबंधन की कमान संभालेंगे यह केंद्रीय मंत्री, नड्डा ने सौंपी जिम्मेदारी।* *9_ दिल्ली वालों को डुबोकर मारना चाहती है भाजपा, बाढ़ उसी की साजिश..., AAP का अजीबोगरीब दावा।* *10_ राजस्थान को लेकर बीजेपी चिंतित, एक महीने में दूसरी बार 28 को नागौर आएंगे पीएम मोदी,वीर तेजाजी की जन्मस्थली खरनाल में 28 जुलाई को बड़ी सभा; जाट वोट बैंक साधेगी भाजपा।* *11_ TMC का बदला रुख, अब बेंगलुरु में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होंगी ममता बनर्जी।* *12_ UP: आजम खान की मुश्किलें और बढ़ीं, नफरती भाषण के मामले में दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई दो साल की सजा।* *13_ व्यापार लुढ़कते ही चीन की निकली हेकड़ी, भारत से लगाई संबंध सुधारने की गुहार।* *14_ अडानी बदलेंगे एशिया के सबसे बड़े स्लम की तस्वीर, मुंबई के धारावी की रिडेवलपमेंट की मिल गई मंजूरी।* *15_ टमाटर के बढ़ते दाम अब परिवार में भी कलह,एमपी के शहडोल में यहां एक पति ने सब्जी में टमाटर डाल दिए तो पत्नी नाराज होकर बहन के घर चली गई थी। लड़ाई इतनी बढ़ गई थी कि मामला पुलिस तक पहुंच गया और आखिर में उसे ही समझौता कराना पड़ा,आखिरी में पति ने कहा शपथ लेता हूं, सब्जी में टमाटर बिना पूछे नहीं डालूंगा'।* *16_ देश के 54 शहरों में टमाटर के दाम 150 के पार, 300 तक बढ़ सकती हैं कीमतें।*

error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले