ज्ञानवापी मस्जिद में कार्बन डेटिंग पर वाराणसी कोर्ट ने सुरक्षित रखा अपना आदेश, 21,कब सुनाया जाएगा फै

ज्ञानवापी मस्जिद में कार्बन डेटिंग पर वाराणसी कोर्ट ने सुरक्षित रखा अपना आदेश, 21,कब सुनाया जाएगा फै

Share with
Views : 238

#Metronewz:देश राज्यों से बड़ी खबरें शनिवार,15/07/2023 *पेरिस से आबू धाबी पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत।* पेरिस से आबू धाबी पहुंचे PM मोदी, एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत दो दिवसीय फ्रांस यात्रा के समापन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त अरब अमीरात (UAE) पहुंच गए हैं. इस दौरान पीएम मोदी यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मुलाकात करेंगे। *दिल्ली में बाढ़ के दौरान नहीं खुले ITO बैराज पर बने 5 गेट।* दिल्ली में बाढ़ के चलते पिछले कई दिनों से बाढ़ के चलते हाहाकार की स्थिति देखने को मिली. यमुना में आए उफान के बाद नदी का पानी शहर के अंदर घुसने लगा था और कई इलाके जलमग्न हो गए. इस दौरान एक बड़ी लापरवाही सामने आई कि जब यमुना से पानी आगे निकालने की सबसे ज्यादा जरूरत थी, तब आईटीओ के पास बने बैराज के पांच गेट खुल ही नहीं सके. इन गेट को खोलने को खोलने के लिए अब नेवी और एयरफोर्स की एंट्री होने जा रही है। *भारत टिकाऊ, हरित पर्यटन के लिए प्रतिबद्ध : किशन रेड्डी* रेड्डी ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत वहनीय और हरित पर्यटन के लिए प्रतिबद्ध है। ‘‘भारत पर्यटन और विभिन्न कार्यक्रमों एवं रणनीतियों के कार्यान्वयन के जरिये पूरे जोर शोर से सतत विकास लक्ष्यों की ओर बढ़ रहा है। *1_ PM मोदी ने पेरिस में कहा -क्रॉस बोर्डर आतंकवाद को समाप्त करने के लिए ठोस कार्रवाई की आवश्यकता।* *2_ आसमान में गरजा राफेल, परेड में गूंजा सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा.. फ्रांस में भारत का डंका।* *3_ पीएम मोदी फ्रांस यात्रा पूरी कर यूएई रवाना, आज राष्ट्रपति जायद अल नाहयान से करेंगे मुलाकात।* *4_ भारत का तीसरा मून मिशन चंद्रयान-3 सफलतापूर्वक लॉन्च, अब सॉफ्ट लैंडिंग का इंतजार।* *5_ श्रीहरिकोटा से एलवीएम3-एम4 रॉकेट के जरिए अपने तीसरे चंद्र मिशन चंद्रयान 3 का सफलतापूर्वक लॉन्च किया. चंद्रयान-3 मिशन लॉन्च होने पर इसरो अध्यक्ष एस सोमनाथ ने कहा कि सब ठीक रहेगा तो इसकी सॉफ्ट लैंडिंग 23 अगस्त की शाम पांच बजकर 47 मिनट पर होगी।* *6_ राष्ट्रपति बोलीं- भारत में मजबूत हो रही है लोकतांत्रिक व्यवस्था, कहा- पहली बार महिला सांसदों की संख्या 100 पार,आगे और बढ़ेगा आंकड़ा।* *7_ लोकसभा चुनाव: यूपी में एक-चौथाई सांसदों के टिकट काट सकती है बीजेपी, लिस्ट तैयार; जयंत चौधरी के लिए दरवाजे अब भी खुले।* *8_ पश्चिम बंगाल-अमित शाह बोले- हिंसा भी BJP को पंचायत चुनाव में शानदार प्रदर्शन से नहीं रोक सकी, लोगों को मोदी पर भरोसा।* *9_ ज्ञानवापी मस्जिद में कार्बन डेटिंग पर वाराणसी कोर्ट ने सुरक्षित रखा अपना आदेश, 21 जुलाई को सुनाया जाएगा फैसला।* *10_ शरद पवार के घर पहुंचे अजित पवार, NCP में बगावत के बाद पहली मुलाकात,अजित पवार चाची प्रतिभा पवार का हाल जानने पहुंचे हैं. प्रतिभा पवार की तबियत खराब है।* *11_ महाराष्ट्र के वित्त मंत्री बने अजित पवार, भुजबल को खाद्य; धनंजय मुंडे को कृषि; मुश्रीफ को स्वास्थ्य विभाग का जिम्मा।* *12_ IND vs WI: अश्विन के आगे वेस्टइंडीज पस्त, भारत ने 23वीं बार हराया; एशिया के बाहर पारी के अंतर से सबसे बड़ी जीत।* *13_ दिल्ली: यमुना के जलस्तर पर मामूली कमी, लेकिन आफत बरकरार; दिल्ली के कई इलाके अब भी जलमग्न।* *14_ उफनती यमुना नदी ने दिए शांत होने के संकेत, खतरा बरकरार; सेना तैनात।* *सोना + ९५= ५९,३३४* *चांदी + ६६४= ७५,९९०*

error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले