असेंबली में कांग्रेस सबसे बड़ी अपोजीशन पार्टी है ऐसे में क्या आप लोग एल ओ पी का पोस्ट चाहते हैं कि क

असेंबली में कांग्रेस सबसे बड़ी अपोजीशन पार्टी है ऐसे में क्या आप लोग एल ओ पी का पोस्ट चाहते हैं कि क

Share with
Views : 188

#MetronewZlive: Parliamentary preparation meeting of Maharashtra- K.C. Venugopal and Nana Patole Shri K.C. Venugopal and Shri Nana Patole https://www.youtube.com/watch?v=9tcmnCmXnKE Highlights: K.C. Venugopal, MP & General Secretary (Organisation), AICC and Shri Nana Patole, President, MPCC addressed the media at AICC Hdqrs, today. Shri K.C. Venugopal said- Namaskar! Today, we had a very fruitful four-hours discussion about the Parliamentary preparation of Maharashtra state. We have done five assembly election going states preparation reviews. Today onwards, we have started the Parliamentary election preparation. We started with Maharashtra. Four hours, we had discussed issues pertaining to Maharashtra matters. Hon’ble Congress President, Shri Mallikarjun Kharge Ji in his introductory remarks, strongly appealed to the leaders of Maharashtra that every Maharashtra leader should stand unitedly and make Congress Party stronger in state. Shri Rahul Gandhi also shared his experience of ‘Bharat Jodo Yatra’ through Maharashtra. ‘Bharat Jodo Yatra’ in Maharashtra was one of the best in all over the country. He told and expressed confidence that the Congress Party is very strong enough in Maharashtra. He appealed to the leaders of Maharashtra that you have to make deep root effect in rural Maharashtra and also urban Maharashtra to bring success to the party in a bigger way. After that we decided two- three things:- 1. All senior leaders should take responsibility of the Parliamentary constituencies. Therefore; we are giving seniors leaders to have a responsibility on each and every Parliamentary constituency of Maharashtra. 2. In September month, we will do a massive Padyatra under the leadership of our one big leader in each district of Maharashtra. 3. नवंबर-दिसंबर में एक बस यात्रा भी प्लान कर दी है पूरे नेतागण के लिए, एक कंबाइन्ड बस यात्रा प्लान कर दी है, महाराष्ट्र के लिए। आज का डिस्कशन महाराष्ट्र के लिए था। In Maharashtra, we are going to have a massive election preparation process, Shri Rahul Gandhi Ji has given a direction, Congress President has given a direction. कल से कैंपेन शुरू करने के लिए मोड में आना चाहिए| This is what, we decided on Maharashtra. We are very confident that all leaders, those who participated, all the leaders participated in the discussion are very much confident that the way in which BJP is trying to demolish democracy in Maharashtra will have a big negative effect for BJP. This is a general impression in Maharashtra. We are going to sweep, we are going to fight in alliance with the 'Maha Vikas Aghadi' alliance. We will fight together certainly. This, BJPs politics of dividing the political parties using the ED, and money. BJP will pay bigger price for that in the coming election. People are ready to defeat the BJP. The Congress Party is now starting its Parliament election campaign. On a question, Shri K.C. Venugopal said- That doesn’t matter. That will be discussed later. We are going to discuss with our alliance partners, then we will take a Call. एक प्रश्न पर कि असेंबली में कांग्रेस सबसे बड़ी अपोजीशन पार्टी है ऐसे में क्या आप लोग एल ओ पी का पोस्ट चाहते हैं कि कांग्रेस से नेता विपक्ष बने महाराष्ट्र असेंबली में? श्री केसी वेणुगोपाल ने कहा कि असेंबली के समय हम डिस्कशन करेंगे। We will take a decision. On a question about the stay on extension of ED Director by the Supreme Court, Shri K.C. Venugopal said- एक्सटेंशन पूरा इल्लीगल है, this is what the Supreme Court is telling, which Congress Party was telling from the day one onwards. Therefore, Congress Party stand stands already vindicated today that entirely, the motive to extend the term of the ED Director, by illegal means, that’s why actually this is a clear slap on the government’s face. एक अन्य प्रश्न के उत्तर में श्री नाना पटोले ने कहा कि महाराष्ट्र कांग्रेस एक संघ है और महाराष्ट्र में कोई भी पार्टी छोड़कर नहीं जाएगा और आने वाले कल में, जब भी चुनाव महाराष्ट्र में आएंगे तो महाराष्ट्र में सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस बनकर ही आएगी क्योंकि कांग्रेस की जड़ें महाराष्ट्र में बड़े पैमाने पर हैं और आज उसको लोगों ने एक्सेप्ट कर लिया है और उसके रिजल्ट आप देखोगे। एक अन्य प्रश्न पर कि आप राहुल गांधी से पहले मिलते रहे हैं और बाहर निकलकर आप हमेशा ये कहते हैं कि कांग्रेस पार्टी को अपने दम पर अकेले चुनाव लड़ना चाहिए तो जो लोकसभा का चुनाव होगा उसमे आप गठबंधन की बात करेंगे या आप की तैयारी अकेले लड़ने की भी है? श्री पटोले ने कहा कि हम पूरे 48 जगहों पर हम लोगों का काम शुरू हो चुका है लेकिन जब भी कोई अलायंस होगा तो हमारे जो साथी दल होंगे उनको हमारी पार्टी की ताकत मिलेगी। महाराष्ट्र ऐसा एक स्टेट है कि उसमें अंबेडकर विचारधारा मजबूती से लोगों के दिल और दिमाग में है और कांग्रेस को मानने वाला बड़ा वर्ग महाराष्ट्र में है, जो भी हमारा साथी रहेगा, उसको उसका फायदा होगा। एलओपी के पद को लेकर पूछे एक अन्य प्रश्न के उत्तर में श्री पटोले ने कहा कि असेंबली आने वाली 17 तारीख से शुरू हो रही है उसके 2 दिन पहले उस पर डिसीजन होगा। एक अन्य प्रश्न पर कि क्या क्या 3 चीज़े डिसाइड हुई हैं महाराष्ट्र को लेकर? श्री पटोले ने कहा कि महाराष्ट्र में अभी जिला लेवल पर, ब्लॉक लेवल पर, पूरे संगठन को मजबूती देने के लिए काम किया जाएगा और जैसे ही अब बारिश का सीजन खत्म हो जाएगा तो बड़ी बस यात्रा निकाली जाएगी जिसमें नरेंद्र मोदी जी की सरकार का और महाराष्ट्र में जो तीन तिगाड़ा सरकार बनी है, इसमें कैसे ईडी और खोखे का इस्तेमाल हुआ है, कैसे दहशत और डर पैदा करके महाराष्ट्र की विचारधारा को खरीदने का काम नरेंद्र मोदी की सरकार ने किया है यह जनता में जाकर हम बताएंगे और मूल मुद्दे जो हैं महाराष्ट्र में किसानों की आत्महत्या, जब से मोदी जी की सरकार आई है, ईडी की सरकार महाराष्ट्र में बनी, एकनाथ शिंदे, फडणवीस और अभी अजित पवार भी उसमें शामिल हुए, सबसे ज्यादा किसानों की आत्महत्या महाराष्ट्र में बढ़ी है, बेरोजगारों की तादाद बड़े पैमाने पर बढ़ी है, महंगाई सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में बढ़ी है और इन विषयों को लेकर, गरीबों के मुद्दों को लेकर हम जनता तक पहुंचेंगे और बीजेपी सत्ता के लिए कुछ भी कर सकती है और सत्ता, सत्ता से पैसा, पैसा से सत्ता, यही बीजेपी का रास्ता है वो जनता तक हम जाकर बताएंगे। एक अन्य प्रश्न के उत्तर में श्री पटोले ने कहा कि एक प्रोसेस है ये ऑलरेडी। विधानसभा हो, या पार्लियामेंट हो, या विधान परिषद हो, अपोजीशन में जिसकी तादाद , अपोजीशन में जो लोग हैं, उसकी तादाद जिनके पास ज्यादा होगी, उसका स्पीकर को अपोजीशन लीडर बनाना पड़ता है। तो इसमें दावे की बात नहीं होती है, ये प्रोसेस की बात है।

error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले