प्रयागराज महाकुंभ-2025 की प्रमुख तारीखों का ऐलान; मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी को होगा

प्रयागराज महाकुंभ-2025 की प्रमुख तारीखों का ऐलान; मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी को होगा

Share with
Views : 164

#Metronewz:देश राज्यों से बड़ी खबरें *मौत का खेला’ करने वालों से मिलाएंगे हाथ, स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी से पूछा सवाल।* केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पश्चिम बंगाल में शनिवार को हुए पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा को लेकर रविवार को सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधा और कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पूछा कि क्या ऐसी घटनाएं उन्हें स्वीकार्य हैं, क्योंकि उनकी पार्टी लोक सभा से पहले विपक्षी एकता में शामिल हो गई है. उन्होंने राहुल गांधी से पूछा कि क्या वह ‘मौत का खेला’ करने वालों से हाथ मिलाएंगे ? *दिल्ली में लागू होगा गुजरात का 'कानून'! एलजी ने गृह मंत्री अमित शाह को भेजा प्रस्ताव।* इस कानून के तहत सार्वजनिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए खतरनाक अपराधियों, अवैध शराब बेचने वालों, नशे के अपराधियों, ट्रैफिक कानून को तोड़ने वाले और संपत्ति हड़पने वालों की ओर से की जाने वाली असमाजिक और खतरनाक गतिविधियों को रोकने के लिए उन्हें ऐहतियातन हिरासत में लेने का प्रावधान है। *ईसाई समाज के सत्संग में धर्मांतरण का आरोप, लोग बोले- 5 लाख का दिया लालच; मारपीट में 20 लोग घायल।* हनुमानगढ़ के पीलीबंगा में धर्म परिवर्तन को लेकर हंगामा हो गया। इसे लेकर हिंदू संगठनों और ईसाई समाज लोगों में मारपीट हो गई, जिसमें करीब 20 लोग घायल हो गए। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। *दिल्ली में बाढ़ की चेतावनी! हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से यमुना नदी में छोड़ा गया एक लाख क्यूसेक पानी।* बाढ़ के खतरे के मद्देनजर अधिकारियों को सतर्क रहने और संवेदनशील क्षेत्रों में जरूरी उपाय करने का निर्देश दिया गया है। नदी के तटबंध के आसपास रहने वाले लोगों को जागरूक और आगाह करने के लिए त्वरित प्रतिक्रिया दलों को भी तैनात किया गया है। वहीं, दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर बढ़ रहा है और इसके मंगलवार को खतरे के निशान 205.33 मीटर को पार करने की आशंका। *गोपीनाथ मंदिर पहुंची पुरातत्व विभाग की टीम, झुकाव की अटकलों पर लगा विराम।* चमोली: पुरातत्व विभाग की टीम आज गोपीनाथ मंदिर पहुंची। पुरातत्व विभाग की टीम ने मंदिर के झुकाव के साथ ही दूसरी समस्याओं का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने हर समस्याओं के समाधान की बात कही। *1_ 18 जुलाई को भाजपा ने एनडीए की मीटिंग बुलाई, बिहार से चिराग समेत 3 दलों के नेता आएंगे; एनसीपी से अजीत गुट अकाली और टीडीपी भी आ सकती है।* *2_ बंगाल पंचायत चुनाव के दिन 16 लोगों की हत्या हुई, एक महीने में 35 लोग मारे गए; BSF DIG बोले- सेंसेटिव बूथ की जानकारी नहीं मिली।* *3_ चिराग पासवान के NDA में शामिल होने की डील फाइनल, जल्द मंत्रिमंडल का बनेंगे हिस्सा।* *4_ आर एस एस को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फंसे दिग्विजय सिंह, धार्मिक भावनाएं भड़काने का केस दर्ज।* *5_ भुजबल ने शरद पवार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा, 'मैं ओबीसी हूं इसलिए शरद पवार ने सबसे पहले मेरे चुनाव क्षेत्र में रैली की.' क्यों एनसीपी अध्यक्ष अजित पवार के इलाके में नहीं गए। भुजबल ने एनसीपी अध्यक्ष को चेतावनी देते हुए कहा, वे जल्द ही कई बड़े खुलासे करेंगे।* *6_ बीजेपी नए गुट को कैसे संभालती है', एनसीपी विधायकों के शिंदे सरकार में शामिल होने पर बोले ठाकरे।* *7_ पीएम मोदी के भाषण पर सीएम बघेल का तीखा पलटवार, कहा - रमन सिंह की 10 साल में संपत्ति हुई 18 करोड़, ये कैसे हुआ।* *8_ दिल्ली में 1982 के बाद सबसे ज्यादा बारिश, केजरीवाल ने कैंसिल की मंत्रियों और सभी विभागों के अफसरों की संडे की छुट्टी; ग्राउंड पर रहने के निर्देश।* *9_ सचिन पायलट ने साधा निशाना, कहा- केंद्र सरकार ने जनता के मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए UCC की गुगली डाली है।* *10_ सरकार ने कर लिया बंदोबस्‍त, अब GST में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी ईडी।* *11_ प्रयागराज महाकुंभ-2025 की प्रमुख तारीखों का ऐलान; मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी को होगा शाही स्नान।* *12_ 'भारत जैसी मदद किसी ने नहीं की', श्रीलंका ने खराब आर्थिक स्थिति से उबरने के लिए इंडिया का किया धन्यवाद।* *13_ मौसम में सुधार होने पर पहलगाम से फिर शुरू हुई अमरनाथ यात्रा, भक्ति में झूमे श्रद्धालु; तीन दिन से थी स्थगित।*

error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले