Congress alleges PM has no space in his heart for Manipur
Share with
Views : 288

#MetronewZlive: Congress alleges PM has no space in his heart for Manipur and is showing the height of insensitivity towards people of the state- Highlights of press briefing by Shri Gaurav Gogoi and Dr. Ajoy Kumar https://www.youtube.com/watch?v=ttEHK6kEvu0&t=4s Shri Gourav Gogoi, Dy. Leader, Loksabha, INC and Dr Ajoy Kumar, Ex-MP & In-charge (Sikkim,Tripura,Nagaland) AICC addressed the media at AICC Hdqrs. डॉ० अजय कुमार ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि सबको नमस्‍कार, सत श्री अकाल, आदाब, जोहार। आज की प्रेस कॉन्‍फ्रेंस दो भाग में है। मणिपुर में जो राहुल जी की जो विजिट हुई थी उस पर हम थोड़ा सा प्रकाश डालेंगे, उसके बाद मणिपुर और पूरे नॉर्थ ईस्‍ट के परिप्रेक्ष्‍य में किस तरह से जो है वो ध्रुवीकरण की राजनीति जो चल रही है, उससे जिस तरह से देश को नुकसान हो रहा है उसमें विस्‍तृत रूप में जो है गौरव जी आप लोगों को संबोधित करेंगे। शुरू करने से पहले एक छोटा सा वीडियो चला देते हैं। अच्‍छी वीडियो है, जरा वायरल करा दीजिएगा। तो प्रेस वार्ता शुरू करने से पहले एक छोटी सी कविता शीतल साहू जी की है। सुनो धृतराष्ट्र अब तो बंद आंखें खोलो मोह और लालच को त्यागो अन्याय और द्वेष को छोड़ो उद्दंडता और पाप को दंडित करो न्याय और सद्भाव की राह पर बढ़ो। आधुनिक भारत के वर्तमान धृतराष्‍ट्र श्री श्री श्री नरेन्‍द्र मोदी जी पूरी दुनिया घूम लेते हैं, कभी मध्‍यप्रदेश में चुनावी रैली को संबोधित करते हैं लेकिन उनके पास कोई भी टाइम नहीं है मणिपुर के लिए और राहुल जी के विजिट के दरमियान हमने एक और एक्टिंग का जो है डेमोन्‍स्‍ट्रेशन या प्रदर्शन हमने देखा था, वो है मणिपुर के मुख्‍यमंत्री का। पिछली बार अश्विनी वैष्‍णव जी की एक्टिंग आपने देखी होगी, आपको याद होगा बालासोर वाले में। भारतीय जनता पार्टी में पूरे सभी लोग कलाकार हैं, सच में... All wonderful actors. अब देख लीजिए बीरेन सिंह को। 3 बार उन्‍होंने राज्‍यपाल महोदया से टाइम लिया था। 10 बजे, फिर 12 बजे, फिर 3 बजे, इस्‍तीफा देने के लिए और इस्‍तीफा देने से पहले ही सेट कर दिया था, उन्‍हीं के निर्वाचन क्षेत्र के लोगों को गाड़ी में भर-भरकर के वहां पहुंचा दिया और बोले कि लोगों का प्‍यार है हमको इस्‍तीफा देने से रोक रहे है। देख लीजिए अपने निर्वाचन क्षेत्र के, अपने लोगों को गाड़ी में अपने से भरकर गवर्नर हाऊस पहंचा देते हैं अपने लोगों को और फिर बोलते हैं कि जनता का प्‍यार है। है न कमाल की बात बीरेन सिंह जी की और उसके बाद बीरेन सिंह जी कहते हैं कि बाहरी ताकतों का हस्‍तक्षेप है मणिपुर में.

error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले