Metronewz:*शुक्रवार:10/05/2024 की बड़ी खबरें: #viralpost* @highlight-ईरान ने कब्जे वाले जहाज एमएससी

Metronewz:*शुक्रवार:10/05/2024 की बड़ी खबरें: #viralpost* @highlight-ईरान ने कब्जे वाले जहाज एमएससी

Share with
Views : 165

#Metronewz:*शुक्रवार:10/05/2024 की बड़ी खबरें: #viralpost*
@highlight-ईरान ने कब्जे वाले जहाज एमएससी एरीज से पांच भारतीयों को रिहा-संजय राउत का विवादित बयान-शिवकाशी में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट-केजरीवाल को अंतरिम जमानत दिए जाने का ED ने किया विरोध-नफरत नहीं, नौकरी चुनो, चौथे चरण के चुनाव से पहले राहुल गांधी-जिसकी दो पत्नियों उसे हर साल देंगे दो लाख रूपए: Congress leader-भरूच से पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार-जमानत के लिए के कविता हाईकोर्ट पहुंचीं-संदेशखाली की दो महिलाओं ने बलात्कार की शिकायत वापस ली-रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब को 60 रन से हराया-

*'औरंगजेब को मिट्टी में दफना दिया, तू क्या चीज है नरेंद्र मोदी', शिवसेना UBT नेता संजय राउत का विवादित बयान

*Air India Express ने सभी बर्खास्त केबिन क्रू सदस्यों को तुरंत बहाल करने पर सहमती जताई

*तमिलनाडु के शिवकाशी में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, पांच महिलाओं समेत सात लोगों की दर्दनाक मौत

*अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत दिए जाने का ED ने किया विरोध, सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर कहा-गलत संदेश जाएगा

* *ईरान ने कब्जे वाले जहाज एमएससी एरीज से पांच भारतीयों को रिहा किया, भारत की डिप्लोमेसी का हुआ असर, जल्द होगी घर वापसी*

*लोकसभा चुनाव में बढ़ी मुसलमानों की संख्या! घट गए हिंदू, जनसंख्या में बदलाव का घुसपैठ कनेक्शन

*नफरत नहीं, नौकरी चुनो, चौथे चरण के चुनाव से पहले राहुल गांधी का पीएम मोदी पर कड़ा प्रहार, बोले-15 अगस्त तक 30 लाख रिक्त पदों पर काम शुरू कर देंगे 

*कांग्रेस नेता का बड़ा ऐलान, ‘जिसकी दो पत्नियों उसे हर साल देंगे दो लाख रूपए’

*गुजरात के भरूच से पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार:एयरफोर्स की मिसाइल और ड्रोन से जुड़ी जानकारियां पाकिस्तान को दे रहा था*

*दिल्ली शराब नीति घोटाला-जमानत के लिए के कविता हाईकोर्ट पहुंचीं:सुनवाई आज; ट्रायल कोर्ट ED-CBI केस में राहत देने की अपील खारिज कर चुका है

*चिरंजीवी और वैजयंती माला पद्म विभूषण से सम्मानित:राष्ट्रपति के हाथों दूसरा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान मिला; गणतंत्र दिवस पर हुई थी घोषणा

*संदेशखाली की दो महिलाओं ने बलात्कार की शिकायत वापस ली, श्वेत पत्र पर कराए गए हस्ताक्षर

*भारत में लॉन्च हुई 2024 Maruti Suzuki Swift, शुरुआती कीमत 6.49 लाख रुपये

*आईपीएल-2024 : पंजाब किंग्स प्लेऑफ रेस से बाहर, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब को 60 रन से हराया

#Metronewz: Ministry-wise #viralpost:
•Voter Turnout – 65.68% as of 10 PM for phase 3
•CDS Gen Anil Chauhan to chair Parivartan Chintan – Il, a two-day conference on jointness & integration of Armed Forces on 9-10 May
•DRDO organises two-day National Symposium & Industry Meet on 'Emerging Technologies in Infrastructure Development' in New Delhi
•Shri Sanjay Kumar chairs meeting for achieving the broader objectives of Early Childhood Care & Education (ECCE)
•MDoNER hosts countdown to International Day of Yoga -2024 at Vigyan Bhawan Annexe, New Delhi
•75 delegates from 23 countries witness the poll process first-hand in 6 States as part of IEVP
•India's Technical Textiles market has huge potential backed by a significant growth rate of 10%: Textiles Secretary
•Union Public Service Commission announces written results of National Defence Academy and Naval Academy Examination, (I) 2024
•IREDA incorporates "IREDA Global Green Energy Finance IFSC Limited" in GIFT City, Gujarat
•INDIAN NAVAL SHIPS DELHI, SHAKTI, AND KILTAN COMPLETED THEIR VISIT TO SINGAPORE, AS A PART OF THE OPERATIONAL DEPLOYMENT OF THE EASTERN FLEET TO THE SOUTH CHINA SEA
•Dr. Vivek Joshi chairs workshop on 'State of Artificial Intelligence in Banks' with representatives from 12 Public Sector Banks and other financial institutions under DFS
•PRESIDENT OF INDIA PRESENTS PADMA AWARDS AT THE CIVIL INVESTITURE CEREMONY-II
•President of India presents 2 Padma Vibhushan, 9 Padma Bhushan and 56 Padma Shri Awards for the year 2024 at Civil Investiture Ceremony-II held at Rashtrapati Bhawan

* DPCC president Shri Devender Yadav appeals to the Congress and India Alliance workers to work with complete coordination and understanding to ensure the victory of Congress candidate for the North East Delhi Lok Sabha Shri Kanhaiya Kumar

* राजस्थान के सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव श्री सुधीर कुमार शर्मा ने गुरुवार को नई दिल्ली स्थित बीकानेर हाउस परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान श्री शर्मा ने बीकानेर हाउस में संचालित कार्यक्रमों और गतिविधियों की विस्तृत जानकारी ली।
उन्होंने हाउस में स्थित समस्त राजकीय कार्यालयों का निरीक्षण कर उनके द्वारा किये जाने वाले कार्यो की समीक्षा करते हुए कार्यों को नई तकनीकों का उपयोग करते हुए और गति प्रदान करने के आदेश दिए।
श्री शर्मा ने बीकानेर हाउस परिसर का भ्रमण करते हुए उसके पुनरुद्धार के कार्यो की भी जानकारी ली। उन्होंने राजकीय कार्यालयों को और अधिक बेहतर और सुविधाजनक बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को रूपरेखा तैयार करने के आदेश भी प्रदान कियें।
इस अवसर पर उनके साथ  राज्य की अतिरिक्त आवासीय आयुक्त श्री अंजु ओम प्रकाश सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

* प्रियंका गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा - नमस्कार, बहुत देर से आप इंतजार कर रहे हैं। बहनें भी बहुत सारी आई हैं। आपकी आभारी हूं, आप यहाँ आईं मेरी बातों को सुनने के लिए। जैसा आप सब जानते हैं... चुनाव का समय है। चुनाव में यहाँ से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार मेरे बड़े भाई श्री राहुल गांधी जी हैं। जानते हैं उनको... क्या जानते हैं उनके बारे में? (जनसभा ने कहा- बहुत अच्छे हैं) बहुत अच्छे हैं, अच्छे हैं। वो इस देश में अभी के समय, आज के समय इकलौते ऐसे नेता होंगे जिन्होंने कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल यात्रा की, सिर्फ़ इस देश की एकता को बनाए रखने के लिए और आप सबसे मिलने के लिए, आपकी समस्याओं को समझने के लिए।

आपकी एक और परंपरा है कि जब आपको लगता है कि नेता से कोई ग़लती हो गई, आपको पसंद नहीं आई बात तो आपने दुरुस्त करने का काम भी किया। आपने इंदिरा जी जैसी महान हस्ती को भी दंड दिया, एक चुनाव हराया... क्योंकि आप नाराज़ थे। आपने कहा कि जो इनकी एक नीति है, वो आपको पसंद नहीं आई। इंदिरा जी आपसे नाराज़ नहीं हुईं, इंदिरा जी आपका आदर करती थीं। वो समझीं कि आज अगर मैं हारी हूं तो जनता मुझे कुछ कह रही है

आप सबने शायद उस यात्रा को देखा होगा... उस यात्रा में जहाँ-जहाँ उनको लोग मिले, वो रुके, उन्होंने लोगों से बातचीत की, वो समझे कि आपकी क्या समस्याएं हैं। जब वो उस यात्रा से वापस आए तो उन्होंने कांग्रेस पार्टी के सारे जो बड़े नेता हैं, उन सबसे बात की और उन्होंने ये बात कही कि पिछले दस सालों में मोदी जी की सरकार में सबसे ज्यादा अन्याय देश के ग़रीबों के साथ, देश के किसानों के साथ, देश की महिलाओं के साथ हुआ है। क्योंकि जो मोदी जी की सरकार रही है, उसने जितनी भी नीतियां बनाई हैं... वो सब बड़े-बड़े खरबपतियों के लिए बनाई हैं। आज इस देश में कोई ऐसी नीति नहीं है, जो ग़रीबों के लिए बनी है, जो इस समझ से बनी हो कि आपके जीवन का संघर्ष क्या है।

आपको टीवी पर बहुत बड़े-बड़े सपने दिखाए जाते हैं और ये दिखाया जाता है कि देश आगे बढ़ रहा है, अर्थव्यवस्था मज़बूत हो रही है, देश में सब कुछ अच्छा चल रहा है... लेकिन ये बात आपको अपने जीवन में नहीं दिख रही है। जीवन में आप किन चीजों का सामना कर रहे हैं... मेरी बहनें बैठी हैं, महंगाई कितनी बढ़ चुकी है। आज आपको मिट्टी का तेल भी नहीं मिलता, चीनी भी नहीं मिलती और आप दुकान जाती हैं कुछ ख़रीदने के लिए तो मन में ये सोच कर आ जाती हैं वापस कि चलिए आज ये ख़रीद लेते हैं, दो-तीन चीजें नहीं मिलीं तो कोई बात नहीं, अगली बार ले लेंगे... है कि नहीं? आपको बच्चों की फीस भरनी पड़ती है, किसी का इलाज कराना पड़ता है, बुजुर्गों की देखभाल करनी पड़ती है, घर में कोई समस्या है, कुछ टूट गया है तो उसकी मरम्मत करनी है तो घबराहट होती है कि कैसे करेंगे। क्योंकि महंगाई इतनी बढ़ चुकी है कि आप मुश्किलों का सामना ही कर रहे हो और चाहे कितनी भी कमाने की कोशिश करें, चाहे दो-दो सदस्य परिवार के काम कर रहे हैं, खेती में भी मदद कर रही हैं महिलाएं या फिर कोई मज़दूरी कर रहा है या किसी की नौकरी है, किसी और भी नौकरी भी है घर में, दो-दो लोग भी काम कर रहे हैं, तीन-तीन लोग काम कर रहे हैं... फिर भी कमाई काफी नहीं हो रही है, फिर भी पूरी नहीं होती...  बचत नहीं होती।

#Metronewz:*वीरेन्द्र सचदेवा के नेतृत्व में दिल्ली भाजपा का कांग्रेस नेताओं की रंगभेदी टिप्पणियों के खिलाफ कांग्रेस मुख्यालय के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन*

कांग्रेस नेताओं की देशवासियों के लिए रंगभेदी टिप्पणी सीधे तौर पर हमारे देश की एकता और अखंडता को गाली देना है – *वीरेन्द्र सचदेवा*

देश का जो दुश्मन भारत को कमजोर करने की कोशिश करेगा या जो देश को बांटने की साजिश करेगा उसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा – *वीरेन्द्र सचदेवा*

राहुल गांधी और कांग्रेस नेताओं तुरंत सैम पित्रोदा की रंगभेदी टिप्पणी के लिए पूरे देश से माफी मांगे – *वीरेन्द्र सचदेवा*

सैम पित्रोदा के बयान देश का अपमान है और इसे कोई भी देशवासी नहीं सहेगा – *रमेश बिधूड़ी*

नई दिल,दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में आज दिल्ली भाजपा ने कांग्रेस मुख्यालय के बाहर सैम पित्रोदा द्वारा रंग भेदी टिप्पणी करने के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और राहुल गांधी से देशवासियों से माफी मांगने की मांग की। 

विरोध प्रदर्शन में भाजपा सांसद श्री रमेश बिधूड़ी, भाजपा नेता श्री राजकुमार चौहान, श्री गजेन्द्र यादव, श्री दिनेश प्रताप सिंह, श्री विनय रावत, श्री प्रवीण शंकर कपूर, श्री सुमित भसीन, श्री नसीब सिंह, श्री नीरज बसौया, श्री अमित मलिक, श्रीमती सारिका जैन, श्री सुनील यादव, श्री विनोद सहरावत, श्रीमती ऋचा पांडे मिश्रा, श्री मोहन लाल गिहारा, श्री नीरज तिवारी, श्री सागर त्यागी, श्री सी एल मीना एवं श्री शुभेनदू शेखर अवस्थी सहित हजारों कार्यकर्ता सम्मलित हुए।

श्री वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि भारत की सुन्दरता उसकी विविधता है और यही इस देश की ताकत है। हमारी संस्कृति के रुप अलग हो सकते हैं लेकिन उसका सूत्र एक ही है देश की अखंडता। जिस प्रकार कांग्रेस नेताओं ने रंगभेदी टिप्पणी की है वह सीधे तौर पर हमारे देश की एकता और अखंडता को गाली दे रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि सैम पित्रोदा द्वारा दिया गया यह बयान अचानक नहीं आया है बल्कि चुनाव के तीन फेस के बाद कांग्रेस की राजनीतिक जमीन खिसकती नजर आ रही है तो यह बयान आ रहे हैं। 

श्री सचदेवा ने कहा कि यह टिप्पणी सिर्फ एक बयान नहीं है बल्कि यह जान बूझकर लोगों को रंगों के आधार पर बांटने की साजिश है। 70 साल तक देश की लूटने वाली कांग्रेस और उसके नेता राहुल गाँधी को आज देश के अंदर लोगों में भेदभाव नजर आ रहा है। 

श्री सचदेवा ने कहा कि देश के अंदर सभी का जीने और रहने का तरीका भले अलग हो सकता है लेकिन सैम पित्रोदा की टिपण्णी तो भारतवासियों का भारतीय होने का अधिकार छीन रही है। 

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि देश का हर वह दुश्मन जो भारत को कमजोर करने की कोशिश करेगा या जो देश को बांटने की साजिश करेगा उसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यही सैम पित्रोदा हैं जो हमारी संपत्तियों का सर्वे कराकर घुसपैठियों के बीच में बांटने की बात कर रहा था।  

श्री रमेश बिधूड़ी ने कहा कि सैम पित्रोदा के बयान देश का अपमान है और इसे कोई भी देशवासी नहीं सहेगा। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि भाजपा को गाली देना, मुझे गाली देना बर्दाश्त किया जायेगा लेकिन अगर देश के 140 करोड़ जनता को गाली दी जाएगी तो यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सैम पित्रोदा का बयान सिर्फ एक बयान नहीं है बल्कि देश का अपमान है और हर राष्ट्रवादी इस बयान के खिलाफ सड़कों पर है। 

         *आप का दिन शुभ और मंगलमय हो!

error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले