Metronewz:गुरुवार:09/05/2024 की बड़ी खबरें:#viralpost* @highlight-वापस मंगाई कोविशील्ड वैक्सीन Astra

Metronewz:गुरुवार:09/05/2024 की बड़ी खबरें:#viralpost* @highlight-वापस मंगाई कोविशील्ड वैक्सीन Astra

Share with
Views : 181

#Metronewz:गुरुवार:09/05/2024 की बड़ी खबरें:#viralpost*
@highlight-वापस मंगाई कोविशील्ड वैक्सीन AstraZeneca-भारतीय उच्चायुक्त ने दी चेतावनी- कनाडा में अलगाववादी-Voter Turnout – 64.4% as of 11:40 PM for phase 3 -हैदराबाद में दर्दनाक हादसा-कांग्रेस में होगा NCP का विलय-सैम पित्रोदा ने इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा-ममता बनर्जी और पुलिस को CCTV फुटेज नहीं दिखाएंगे राज्यपाल -10 हजार फलस्तीनी रफाह छोड़कर पहुंचे खान यूनिस-सपा का नेता ही करता रहा पूर्व MLA की बेटी से रेप-राहुल गांधी से पूछा- अंबानी-अडानी को गाली नहीं दे रहे, कितना काला धन मिला?*-मालदीव के मंत्री पहुँचे दिल्ली में -मुंबई इंडियंस का बंध गया बोरिया-बिस्तर*

*भारतीय उच्चायुक्त ने दी चेतावनी- कनाडा में सिख अलगाववादी समूह कर रहे ‘खतरे की बड़ी रेखा' पार।*

*मार्केट से वापस मंगाई कोविशील्ड वैक्सीन: जानलेवा साइड इफेक्ट्स के बाद AstraZeneca का बड़ा फैसला।*

*हैदराबाद में दर्दनाक हादसा, बारिश में दीवार गिरने से 9 लोगों की मौत।*

*कांग्रेस में होगा NCP का विलय? शरद पवार के बयान के बाद महाराष्ट्र में गरमाई सियासत।*

*मालदीव के मंत्री पहुँचे दिल्ली में 

*सैम पित्रोदा ने इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा।*

*पुंछ आतंकी हमले के तीन संदिग्धों की तस्वीर सामने आई:इनमें पूर्व पाकिस्तानी कमांडो और लश्कर कमांडर शामिल; कुलगाम एनकाउंटर में तीसरा आतंकी ढेर।*

 *Good News: जापान को पछाड़ भारत बना दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा सौर ऊर्जा उत्पादक देश*

*ममता बनर्जी और पुलिस को CCTV फुटेज नहीं दिखाएंगे राज्यपाल सीवी आनंद बोस, छेड़छाड़ मामले में लिया ये बड़ा फैसला।*

*Israel-Hamas war: 10 हजार फलस्तीनी रफाह छोड़कर पहुंचे खान यूनिस, अमेरिका ने रोकी इजरायल को सैन्य सामग्री की आपूर्ति।*

*सपा का नेता ही करता रहा पूर्व MLA की बेटी से रेप! ब्लैकमेल कर 6 करोड़ वसूले, तेजाब फेंकने की भी धमकी।*

*द‍िल्‍ली के मुख्‍य सच‍िव को फटकार, हाईकोर्ट ने दी चेतावनी- अगर आप नहीं कर सकते तो CBI को सौंप देंगे केस।*

*नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी से पूछा- अंबानी-अडानी को गाली नहीं दे रहे, कितना काला धन मिला?*

*MP में चुनाव से वापस लौट रही कर्मचारियों की बस में लगी आग, पूरा सामान खाक,EVM भी जलीं।*

*IPL 2024 : हैदराबाद ने 9.4 ओवर में ही बिना विकेट खोए 167 रन बनाकर लखनऊ को हराया।*

*LSG vs SRH : हमने तो टीवी पर ही ऐसी बल्लेबाजी देखी थी- शर्मनाक हार के बाद बोले केएल राहुल।*

*लखनऊ की हार से मुंबई इंडियंस का बंध गया बोरिया-बिस्तर, 2024 से पंड्या एंड कंपनी बाहर।*

*#Metronewz: Ministry-wise #viralpost:
•Voter Turnout – 64.4% as of 11:40 PM for phase 3
•International Thalassemia Day
•Sixteenth Finance Commission (XVIFC) invites suggestions/views from general public, institutions and organisations on issues related to its terms of reference
•Union Public Service Commission announces final result of Indian Forest Service Examination, 2023
•AWPO SUMMIT 2024 – CONVERGING REQUIREMENTS OF BUSINESSES & INDUSTRY WITH VETERANS
•National Archives of India Acquires the private paper collection of Late Shri Rafi Ahmad Kidwai
•ICG rescues critically-ill fisherman off Kerala Coast
•Indian Coast Guard inks MoU with private sector for indigenous marine grade steel to enhance indigenous content in shipbuilding
•695 candidates to contest elections across 8 States/UTs going for polls in Phase 5 of Lok Sabha Elections 2024
•Department of Scientific and Industrial Research (DSIR) commemorates Swacchta Pakhwada
•26 States Participate in the Workshop on State Mining Index Organized by Mines Ministry to Discuss and Finalize the Indicators of Performance
•Council of Scientific and Industrial Research (CSIR) - Jigyasa Hosts Student-Science Connect program on Climate Change

* भारतीय प्रशासनिक सेवा के राजस्थान कैडर के सेवानिवृत अधिकारी श्री यदुवेन्द्र माथुर के निधन के शोक में बीकानेर हाउस में शोकसभा का आयोजन

नई दिल्ली, 08 मई, 2024।
राजस्थान कैडर के 1986 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत अधिकारी श्री यदुवेंद्र माथुर के निधन पर नई दिल्ली में एक शोकसभा का आयोजन किया गया। जिसमें राजस्थान के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने दो मिनट का मौन रखकर श्री माथुर को श्रद्धांजली अर्पित की।
  बीकानेर हाउस में बुधवार को आयोजित इस शोकसभा में राजस्थान कैडर के वरिष्ठ अधिकारियों श्री वी.श्रीनिवासन, श्री संजय मल्होत्रा, श्री रजत कुमार मिश्रा, श्री तनमय कुमार, श्री नरेश पाल गंगवार, श्री राजीव सिंह ठाकुर, श्री राजेश कुमार यादव, श्री प्रीतम वी. यशवंत और श्री मुक्तानंद आदि ने स्वर्गीय यदुवेन्द्र माथुर के साथ बिताए अपने अनुभवों को व्यक्त किया। इस अवसर पर अतिरिक्त आवासीय आयुक्त श्रीमती अंजु ओमप्रकाश सहित राज्य सरकार अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहेे।

* प्रियंका गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा - नमस्कार, कैसे हैं सब? नाम क्या है तुम्हारा (श्रीमती प्रियंका गांधी ने जनसभा में नारे लगाते हुए एक युवक से पूछा )  (युवक ने कहा - शिवम) शिवम... याद रहेगा, अब मुझे भी बोलने दो। नमस्कार, कैसे हैं सब (जनसभा ने कहा - ठीक हैं)। काफी समय से इंतजार कर रहे हैं, बहनें काफी समय से बैठी हैं। तो सबसे पहले तो मैं आप सबका यहाँ स्वागत करती हूं और धन्यवाद देती हूं कि आप सबने इतना इंतजार किया हमारा।

हमारे परिवार का रिश्ता है रायबरेली क्षेत्र से, आप अच्छी तरह जानते हैं। मेरी माता जी बीस सालों से आपकी सांसद रही हैं और आपके लिए यहाँ जितने भी काम कर पाईं, उनकी जितनी क्षमता थी... जब सरकारें थी तो और काम हुआ; जब सरकारें नहीं रहीं तो जितना काम हम अपनी तरफ़ से करा सकते थे, पार्टी की तरफ़ से करा सकते थे, हमने कराया। इन सब चीजों के बारे में आप अच्छी तरह इसलिए जानते हैं, क्योंकि आपका अपना अनुभव रहा है। कोई समस्या होती है, कुछ होता है तो हमेशा आपके बीच... हमारे बीच ऐसा रिश्ता रहा है कि हम आए हैं, माता जी आईं। पिछले सालों में उनकी तबीयत ख्रराब रही, इसलिए थोड़ा कम आना रहा लेकिन हमेशा दिल्ली से ये पता करना कि कैसी हैं चीजें, क्या हो रहा है, क्या समस्याएं वहाँ पर, लोगों को भेजना मदद के लिए... ये सिलसिला जारी रहा।

अब माता जी ने आपके पास मेरे भाई राहुल जी को भेजा है, इस चुनाव में राहुल जी आपके उम्मीदवार हैं। आपको मालूम होगा कि राहुल जी ने कितना संघर्ष किया है। राजनीति में अगर हमारे देश में एक ऐसे इंसान हैं, जिनके खिलाफ़ जो पूरी भाजपा की मशीनरी है... हर तरह की ग़लत बातें, हर तरह के झूठ उन्होंने फैलाए... कैसे-कैसे आक्रमण किए, उनको संसद से निकाल दिया गया, उनको घर से निकाल दिया गया... ये सब काम उन्होंने किए, लेकिन राहुल जी पीछे हटे नहीं। ये उनका चरित्र है कि जब वो अन्याय होते हुए देखते हैं तो वो न्याय की लड़ाई लड़ते हैं और उससे एकदम पीछे हटते नहीं है।

* वीएचपी on X: इकोनॉमिक एडवायजरी काउंसिल की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में हिंदू जनसंख्या जहां 7.82% गिरी है वहीं, मुस्लिम जनसंख्या 43.15 % बढ़ी है। 
विश्व रिकार्ड है कि जहां ये बढ़ जाते हैं, गैर मुस्लिम अस्तित्व हीन हो जाते हैं। वे वहां से भाग जाते हैं या फिर मारे जाते हैं। जब तक ये अल्पसंख्यक रहते हैं, विक्टिम कार्ड खेल बहुसंख्यकों को बदनाम करते रहते हैं।
जनसंख्या भी बढ़ाएंगे और गरीबी, बेरोजगारी और अशिक्षा का राग अलाप मजहबी आरक्षण भी चाहेंगे...
एक ओर #वोट_जिहाद तो दूसरीओर #जनसंख्या_जिहाद !!
औलाद अल्लाह दे पर संसाधन सरकार दें, ये अजीब बात है!!
समान जनसंख्या नीति जरुरी है।

#Metronewz:*भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं की जनसभाओं के साथ शुरू हुआ भाजपा का सघन चुनाव प्रचार* 

केन्द्रीय मंत्री *नितिन गड़करी* ने चांदनी चौक एवं दक्षिण दिल्ली संसदीय क्षेत्रों में जनसभाओं को सम्बोधित करके केन्द्र सरकार द्वारा गत एक दशक में किये विकास कार्यो का उल्लेख किया

हरियाणा के पूर्व मुख्य मंत्री *मनोहर लाल खट्टर* ने नार्थ इस्ट दिल्ली संसदीय क्षेत्र के बुराड़ी में जनसभा को सम्बोधित किया

नई दिल्ली,दिल्ली में लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने आज से अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। केन्द्रीय मंत्री श्री नितिन गड़करी ने चांदनी चौक एवं दक्षिण दिल्ली संसदीय क्षेत्रों में एवं हरियाणा के पूर्व मुख्य मंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने उत्तर पूर्व दिल्ली संसदीय क्षेत्र में जनसभाओं को सम्बोधित किया।

शाम को केन्द्रीय मंत्री श्री नितिन गड़करी ने चांदनी चौक से प्रत्याशी श्री प्रवीण खंडेलवाल के समर्थन में एक विशाल जनसभा को शास्त्री नगर में संबोधित किया और श्री खंडेलवाल को वोट कर जिताने की अपील की। 

जनसभा में भाजपा के सह कोषाध्यक्ष श्री नरेश बंसल, प्रदेश भाजपा नेता श्री विजेन्द्र गुप्ता, श्रीमति रेखा गुप्ता, श्री सतीश गर्ग, श्री अशोक गोयल, श्री राजेश भाटिया, चांदनी चौक जिला अध्यक्ष सरदार कुलदीप सिंह और केशवपुरम से जिला अध्यक्ष श्री वीरेंद्र गोयल, स्थानीय पार्षद श्री मनोज जिंदल, प्रवक्ता श्री शुभेनदू शेखर अवस्थी आदि उपस्थित थे।

*केन्द्रीय मंत्री श्री नितिन गड़करी* ने कहा की दिल्ली में आज भ्रष्टाचार के लिए बदनाम सरकार राज कर रही है जिसने एक दशक में दिल्ली के विकास कार्यों की उपेक्षा करी है।

इसके विपरीत केन्द्र की श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने दिल्ली के सड़क इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाया है, पर्यावरण स्वच्छता के लिए दिल्ली को लगभग 1800 इलैक्ट्रिक बसें दी हैं, रैपिड रेल एवं मैट्रो विस्तार में योगदान दिया है, यशोभूमी एवं भारत मंडपम जैसे विकास आधारित निर्माण किये हैं, विशाल ईको पार्क दिया।

*श्री गड़करी* ने कहा की देश एवं दिल्ली की पेयजल समस्या को हल करने के लिए नदियों को जोड़ने पर काम हो रहा है।

*श्री नितिन गड़करी* ने कहा की चांदनी चौक देश का व्यपारिक हृदय भी है इसीलिए भाजपा ने यहाँ से व्यापारी नेता को प्रत्याशी बनाया जो क्षेत्र की समस्याओं को समझ कर व्यपारिक गतिविधियाँ एवं रोजगार बढ़ाने का काम करेंगे।

देर शाम दक्षिणी दिल्ली संसदीय क्षेत्र के जैतपुर में केन्द्रीय मंत्री श्री नितिन गड़करी ने जैतपुर में भाजपा प्रत्याशी श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमति योगिता सिंह एवं श्री गजेंद्र यादव, जिला महरौली अध्यक्ष श्री रणवीर तंवर और दक्षिण दिल्ली अध्यक्ष श्री राजकुमार चौटाला सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी, पार्षद आदि उपस्थित थे। 

*श्री नितिन गड़करी ने दिल्ली के विकास में श्री नरेन्द्र मोदी सरकार की जनहितकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुऐ कहा की दक्षिण दिल्ली से प्रत्याशी श्री रामवीर सिंह विधूड़ी विकास को समर्पित हैं और उनको दिया हर वोट दक्षिण दिल्ली को नये विकास आयमों से जोड़ेगा।*

उत्तर पूर्वी संसदीय क्षेत्र प्रत्याशी श्री मनोज तिवारी के समर्थन में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने आज बुराड़ी विधानसभा में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस मौके पर भाजपा नेता श्री विष्णु मित्तल, श्री बृजेश राय, श्री नीलकांत बख्शी, जिलाध्यक्ष श्रीमती पूनम चौहान एवं श्री मनोज त्यागी, प्रमुख कार्यकर्ता श्री आनंद त्रिवेदी, श्री गुलाब सिंह राठौर, श्री अनिल त्यागी, श्रीमति रेखा सिंहा, श्रीमति कल्पना झा आदि सम्मलित हुए।

*श्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा* कि भारतीय जनता पार्टी देश में सृजनात्मक दूरगामी परिणाम देने वाली जनहित की योजनाओं को आधार लेकर वोट मांग रही है तो सारी विपक्षी  पार्टियों के पास देश हित के लिए कोई मुद्दा नहीं है भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मनोज तिवारी के पास बताने के लिए एक लंबी विकास कार्यों की सूची है गठबंधन के पास दो नारों भारत तेरे टुकड़े होंगे इंशाल्लाह इशाल्लाह और तुम कितने अफजल मारोगे हर घर से अफजल निकलेगा के लिए कुख्यात और बदनाम प्रत्याशी है।
फैसला जनता जनार्दन ने करना है की राष्ट्रवाद या राष्ट्र को तोड़ने वाली शक्तियों का समर्थन करना है।
 
श्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी सरकार का लक्ष्य सबको साथ लेकर सबके विकास की रचना करना अंत्योदय के सपने  को साकार करना है कश्मीर से कन्याकुमारी तक आतंकवाद अंतिम सांसें गिन रहा है तो भारत विश्व पटल पर उभर कर अपनी विशिष्ट पहचान गढ़ रहा है चीन पाकिस्तान को भारत की सेना औकात बताने के लिए सीमा पर तत्पर तब विपक्ष एकजुट होकर देश के दुश्मनो की भाषा बोल रहा पाकिस्तान से घमंडिया गठबंधन के समर्थन में आवाज उठ रही है उन्होंने कहा कि चुनाव में फैसला देश के भविष्य का होना है इसलिए मतदान के दिन राष्ट्रवाद की पोषक भारतीय जनता पार्टी को मजबूत बनाने के लिए मनोज तिवारी बड़े मतों से विजयी बनायें।

           *आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात....!*
                            जय हो !!

error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले