Metronewz:*शनिवार,04.04/2024 की बड़ी खबरें* #viralpost: *उड़ीसा की कांग्रेस उम्मीदवार सुचारिता मोहंत

Metronewz:*शनिवार,04.04/2024 की बड़ी खबरें* #viralpost: *उड़ीसा की कांग्रेस उम्मीदवार सुचारिता मोहंत

Share with
Views : 92

#Metronewz:*शनिवार,04.04/2024 की बड़ी खबरें* #viralpost:
*उड़ीसा की कांग्रेस उम्मीदवार सुचारिता मोहंती ने टिकट वापस की.बीजेपी के संबित पात्रा से था तिकोना मुक़ाबला 
*'मेरी मां ने भरोसे के साथ परिवार की कर्मभूमि सौंपी', रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी
*शराब घोटाले में ED की बड़ी कार्रवाई, 205 करोड़ रुपए मूल्य की संपत्ति कुर्क की

*14 मई को नामांकन दाखिल करेंगे PM मोदी, 13 मई को वाराणसी में करेंगे रोड शो

*Toronto: Canadian authorities have formally identified and charged the three persons arrested in connection with the killing of pro-Khalistan figure Hardeep Singh Nijjar on June 18, 2023, in Surrey, British Columbia police identified threeculprits as Karan Brar, 22, Kamalpreet Singh, 22 and Karanpreet Singh, 28.

*अमेरिका दो दशक का रेकॉर्ड तोड़ने के करीब, चीन की हालत हुई खस्ता, भारत बन रहा दुनिया की फैक्ट्री!

*पश्चिम बंगाल के गवर्नर पर यौनसोषण का केस एक महिला ने की FIR, गवर्नर ने कहा राजनीति के कारण लगवाय फर्जी आरोप*

*यूट्यूबर एल्विश पर ED का शिकंजा

*1717 candidates to contest elections across 10 States/UTs going for polls in phase 4 of Lok Sabha Elections 2024*

*चंद्रयान को कॉपी करने निकला PAK, चीन संग लॉन्च किया मून मिशन; हुआ खेला

*कनाडा पुलिस का बड़ा एक्शन, खालिस्तानी आतंकवादी निज्जर की हत्या में शामिल संदिग्धों को किया गिरफ्तार

*अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट 7 मई को करेगा सुनवाई

*तेलंगाना पुलिस का दावा- रोहित वेमुला दलित नहीं था:8 साल बाद केस बंद किया, कहा- जाति उजागर होने के डर से खुदकुशी की

*केरल-तमिलनाडु के समुद्र में 1.5M तक लहरें उठ सकती हैं:21 घंटे का अलर्ट, मछुआरों से नावों को सुरक्षित जगहें ले जाने को कहा

*राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज से शिमला की 5 दिवसीय यात्रा पर हैं

*'चुनाव परिणाम से पहले तेरा परिणाम आ जाएगा.राजस्थान के मंत्री को मिली जान से मारने की धमकी

*अमित शाह के डीपफेक वीडियो मामले में कांग्रेस नेता अरुण रेड्डी गिरफ्तार, फर्जी वीडियो बनाने का आरोप

* *अमेरिकी ड्रोन से 10 गुना काम लागत में भारत ने बनाया बम बरसाने वाला स्वदेशी UAV, कांप जाएगा 'दुश्मन'*

*पांचवीं शादी में फंसे रामपुर सपा प्रत्याशी, धोखे से निकाह करने का आरोप लगाने वाली महिला की शिकायत पर जांच शुरू

*प्रज्वल ने बंदूक की नोक पर किया रेप, VIDEO बनाया; JDS वर्कर का आरोप

*अमेरिका में फलस्तीन समर्थक आंदोलन का दमन जारी, 40 शिक्षण संस्थाओं से 2300 से अधिक छात्र-छात्रा गिरफ्तार

*भारत में लॉन्च हुई Ferrato Disruptor इलेक्ट्रिक बाइक, कीमत है 1.60 लाख रुपये

*मुनाफा वसूली के कारण शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 732 अंक टूटकर 73,878 और निफ्टी 22,475 के स्तर पर बंद

*IPL 2024 : वानखेड़े में 12 साल बाद जीती कोलकाता, मुंबई प्लेऑफ की रेस से बाहर !

*ICC Rankings : भारत से टेस्‍ट में छिना नंबर-1 का ताज, वनडे और टी20 में बादशाहत बरकरार

#Metronewz: Ministry-wise #viralpost:
•2nd Session of India-Nigeria Joint Trade Committee held in Abuja
•NO CHANGE OF GUARD CEREMONY TOMORROW
•Union Public Service Commission announces written results for Central Bureau of Investigation (DSP) Limited Departmental Competitive Examination, 2023
•1717 candidates to contest elections across 10 States/UTs going for polls in phase 4 of Lok Sabha Elections 2024
•President of India to visit Himachal Pradesh from May 4 to 8
•7th India-Indonesia Joint Defence Cooperation Committee meeting held in New Delhi
•Mining Sector Registers Record Production in FY 2023-24
•ECI remains keenly focussed on enhancing voter turn out
•Government hosts 'Run for Sun' Marathon in New Delhi to celebrate International Sun Day

* रांची के अपने परिवारजनों का हृदय से आभार और अभिनंदन! मोदी 

आज के रोड शो में आपका जो अपार स्नेह और आशीर्वाद मिला है, उसके लिए मैं जो भी कहूं, वो कम है। विशेष रूप से मेरी माताओं-बहनों और युवा साथियों ने इसमें जिस तरह से बढ़-चढ़कर भागीदारी की है, वह विकसित झारखंड-विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के उनके जोश और उत्साह को जाहिर करती है।

* Priyanka Gandhi Vadra, General Secretary, AICC, addressed the public during a roadshow in Fatehpur Sikri, Uttar Pradesh, today.

श्रीमती प्रियंका गांधी ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा-  आप सबने इतने प्रेम से मेरा स्वागत किया और इतनी देर तक मेरा इंतजार किया, इसके लिए आपका धन्यवाद। फौजी, फौजी, फौजी, फौजी (श्रीमती प्रियंका गांधी ने नारे लगाए।) ये जो फौजी है.... मैं दावे के साथ कह सकती हूं, इस पूरे देश में सबसे ईमानदार उम्मीदवार ये हैं। मैं दावे के साथ कह सकती हूं कि अपने देश के लिए शहीद होने की भावना जिसके दिल में है, जैसे इनके दिल में थी और है, वैसे उम्मीदवार आपको बहुत कम मिलेंगे।

सब जानते हैं, मैं जानती हूं... आप सब जानते हैं कि ये आदमी ईमानदार, मेहनती है और आपके लिए काम करके दिखाएगा। पिछले चुनाव में विधानसभा में ये लड़े थे, आपने मात्र 2,000 वोट से हराया... अब ये ग़लती फिर से मत करना। ये आपके लिए समर्पित हैं, इनको अपने लिए कुछ नहीं चाहिए। ना सत्ता का लालच है, ना पैसों का लालच है... इनको सिर्फ़ एक लालच है कि मैं सेवा करूंगा। तो आप सबसे पूरी उम्मीद है कि इस चुनाव में आप इनको जिताएंगे।

आपने दस सालों में सब कुछ देख लिया। आपने बड़े-बड़े झूठे वायदे देखे हैं। आपने देश के सबसे बड़े नेता को देखा है, जिसने सिर्फ़ आपको गुमराह किया है, चुनाव के समय सिर्फ़ आपके जज्बातों को उभारते हैं...धर्म की बात करके, आपके जज्बातों को उभार कर आपसे वोट लिया है। आपको कुछ दिया नहीं है; अपने बड़े-बड़े खरबपति मित्रों को दिया है, देश की संपत्ति चाहे हवाईअड्डे हों या बंदरगार... सब बड़े-बड़े खरबपति मित्रों को दिया है।

* Mallikarjun Kharge, Congress President & LoP Rajya Sabha, addressed the public in Ahmedabad, Gujarat, today.

श्री मल्लिकार्जुन खरगे ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा - आज की इस चुनावी सभा में इस मंच पर पधारे हुए श्री मुकुल वासनिक जी, शक्ति सिंह गोहिल जी, सिद्धार्थ पटेल जी, शैलेष परमार जी, अहमद पटेल जी, रामकिशन ओझा जी, उषा नायडू जी, शहजाद खान साहब, भरत मकवाना और हमारी पार्टी के इस मंच पर बैठे हुए साथी और यहाँ पर जमा हुए मेरे माताओं-बहनो, किसान भाइयों और इस शहर के प्रतिष्ठित नागरिकों, मीडिया के मेरे दोस्तो। आज हम सभी इस चुनाव के दौरान हमारी पार्टी का प्रचार करने के लिए हम सभी आपके सामने आए हैं। अहमदाबाद एक ऐसा बड़ा नामी शहर है, जहाँ महात्मा गांधी जी, सरदार पटेल जी, दादा भाई नौरोजी जी और बहुत से बड़े-बड़े नेता इस धरती पर पैदा हुए और उन्होंने गुजरात को महान बनाया। गांधी जी और सरदार पटेल, मोरारजी देसाई, विट्ठल भाई पटेल हमारे लोकसभा के पहले स्पीकर मावलंकर से लेकर सभी दिग्गज नेताओं ने देश को बनाया और इसमें हमारी कांग्रेस पार्टी के तीन अध्यक्ष बने। सरदार पटेल और महात्मा गांधी जी, यूएन ढेबर, ये सभी लोग पार्टी के अध्यक्ष पद पर पधारे, उसको सुसज्जित करके पार्टी को मजबूत किया।

तो मैं ये कहना चाहता हूं कि जो कांग्रेस पार्टी की बुनियाद है, वो बुनियाद अहमदाबाद नगर में बड़ी मजबूत है, इसको कोई मिटा नहीं सकता और कोई भी हिम्मत ये नहीं कर सकता कि कांग्रेस को हम खत्म कर देंगे। चंद लोग बात करते हैं, कांग्रेस खत्म हो गई, कांग्रेस मर गई और कांग्रेस अब आपको कहीं नहीं दिखेगी, यहाँ के नेता लोग बात करते हैं। मैं उनको सिर्फ इतना ही पूछता हूं, ये अहमदाबाद महात्मा गांधी जी का पवित्र स्थल है, लेकिन ताज्जुब की बात है कि इस धरती में ही ऐसे ही विचारधारा के लोग पैदा हो गए हैं, जो गांधी जी की विचारधारा को खत्म करने की सोच रहे हैं। इस धरती पर जो गांधी जी ने आजादी और स्वतंत्रता के लिए अपना सब कुछ दिया, उन्हीं के विचार को खत्म करने का सोचने वाले लोग बीजेपी के यहाँ हैं। उनकी विचारधारा, वो खासकर आरएसएस की विचारधारा, मोदी साहब, शाह साहब ये लेकर फिर रहे हैं। कम से कम आप देश के लिए अगर कुछ नहीं कर सकते, तो गांधी जी के शांति मार्ग का पालन करो और सबको साथ लेकर चलने का काम करो। लेकिन वो काम हमारे प्रधानमंत्री नहीं करेंगे। उनका काम रोज उठते ही कांग्रेस को गालियां देना है। सोनिया गांधी जी को गालियां देना, राहुल जी को गालियां देना, प्रियंका गांधी को गालियां देना, अगर और भी कुछ उनके पास गालियां बचे, तो मुझे भी दे देते हैं। ये मोदी जी इस रास्ते पर जाते हैं।

* राहुल गांधी ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा - रमेश चेन्निथला जी, नाना पटोले जी, बालासाहेब थोराट जी, पृथ्वीराज चव्हाण जी, विजय वडेट्टीवार जी, चंद्रकांत हंडोरे जी, रजनी पाटिल जी, विश्वजीत कदम जी, संग्राम थोपटे जी, संजय जगताप जी, नसीम खान जी, हमारे कैंडिडेट रविंद्र धंगेकर जी, स्टेज पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता, भाईयो और बहनो, कांग्रेस के हमारे बब्बर शेर कार्यकर्ता, प्रेस के हमारे मित्रों, कहना पड़ता है प्रेस के मित्रों आजकल, हैं ये किसी और के मित्र, मोदी जी के मित्र। 24 घंटे नरेंद्र मोदी जी का वीडियो दिखेगा और ऐसे लगता है कि आजकल के पत्रकार, जो एंकर हैं, सवाल पूछते हैं, लगता है कि ये बीजेपी के मतलब या तो कार्यकर्ता हैं या इनके पेरोल पर हैं।

देखिए, लड़ाई संविधान को बचाने की है। एक तरफ कांग्रेस पार्टी, इंडिया अलायंस कॉन्स्टिट्यूशन को, संविधान को, लोकतंत्र को बचाने में लगी है। दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी जी, आरएसएस इस किताब को खत्म करना चाहते हैं। जो ये अम्बेडकर जी की देन है, जिसमें फुले जी की सोच है... महात्मा गांधी जी, जवाहरलाल नेहरू जी, जिन्होंने मिलकर हिंदुस्तान की जनता के साथ सालों लड़ाई करके ये इस देश को दिया, इसको नरेंद्र मोदी जी, बीजेपी बदलना चाहते हैं, खत्म करना चाहते हैं। इसी से हिंदुस्तान के गरीब लोगों को, किसानों को, पिछड़ों को, दलितों, आदिवासियों को, माइनॉरिटीज़ को, गरीब जनरल कास्ट को अधिकार मिलता है। इसके बिना आप कहीं के नहीं रहोगे। जो भी आपके पास है, सारा उन्हीं 22-25 लोगों के हाथ में चला जाएगा।

मनरेगा बना, भोजन का अधिकार, जमीन अधिग्रहण बिल, हरित क्रांति, श्वेत क्रांति, बैंक नेशनलाइजेशन, ये सब सारे के सारे काम इस किताब ने आपको दिए हैं और मैं आपको बता रहा हूं, जिस दिन ये गायब हो गई, जिस दिन बीजेपी ने सचमुच में इसको खत्म कर दिया, तो आप हिंदुस्तान को नहीं पहचान पाओगे। ये है लड़ाई और मैं देश से कहना चाहता हूं कि जो अम्बेडकर जी ने हमें दिया, महात्मा गांधी जी ने दिया, उसको हम कभी खत्म नहीं होने देंगे, सवाल नहीं उठता। 

*चांदनी चौक से कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश अग्रवाल ने चुनाव पूर्व ही हार स्वीकार की -- दिल्ली भाजपा प्रवक्ता*

जयप्रकाश अग्रवाल 1952 से 2024 के बीच दिल्ली के पहले ऐसे प्रत्याशी बने जो अपनी नामांकन यात्रा अपने क्षेत्र से भी नही निकाल पाये -- *प्रवीण शंकर कपूर*

नई दिल्ली,दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है की ऐसा प्रतित हो रहा है की चांदनी चौक संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी जयप्रकाश अग्रवाल ने चुनाव पूर्व ही अपनी हार स्वीकार कर ली है।

इसी लिए उन्होने अपना नामांकन भरने के दिन संसदीय क्षेत्र से नामांकन के लिए स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ जुलूस में जाना तो दूर आज नामांकन पूर्व संसदीय क्षेत्र में आना भी जरूरी नही समझा।

परामरागत रूप से देश ही नही दुनिया भर में चुनाव प्रत्याशी अपने नामांकन के दिन चुनाव क्षेत्र में एकत्र हो कर अपने समर्थकों की ताकत दिखा कर नामांकन करने जाते हैं पर आज अपना दसवां चुनाव लड़ रहे जयप्रकाश अग्रवाल ने चुनाव में निश्चित हार को भांपते हुऐ नामांकन यात्रा निकालना तो दूर नामांकन की सुबह अपने चुनाव क्षेत्र के किस मंदिर मस्जिद में आना भी जरूरी नही समझा।

भाजपा प्रत्याशी प्रवीन खंडेलवाल की तरह जयप्रकाश अग्रवाल की भी पुरानी खानदानी हवेली पुरानी दिल्ली में है पर आज अग्रवाल ने वहाँ से चुनाव यात्रा शुरू करना भी जरूरी नही समझा क्योंकि कांग्रेस के पास कार्यकर्ता नही हैं और क्षेत्र के दस के दस आम आदमी पार्टी विधायक केवल दिखावे के लिए साथ हैं। ना "आप" विधायक जयप्रकाश अग्रवाल को जन समर्थन देने को तैयार हैं ना ही आर्थिक सहयोग। 

इसी के चलते जयप्रकाश अग्रवाल आज दिल्ली के 1952 से 2024 चुनाव इतिहास के पहले ऐसे प्रत्याशी बन गये जिनकी छोटी सी नामांकन यात्रा किसी दूसरे संसदीय क्षेत्र यानि नई दिल्ली से शुरू हुई और वह अपने क्षेत्र से नामांकन यात्रा भी निकाल पाये।

श्री कपूर ने कहा है की विधानसभा चुनाव मात्र 7 माह दूर है ऐसे में कोई भी "आप" विधायक यह नही चाहता की कांग्रेस सांसद उनके ऊपर आये और विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस कोटे के टिकट का सवाल उठे। स्मरणीय है की जयप्रकाश अग्रवाल लम्बे समय से अपने बेटे मुदित अग्रवाल को चांदनी चौक से विधानसभा चुनाव लड़वाने की चाह रखते हैं पर कांग्रेस ने उन्हे कभी उपकृत नही किया।

* केन्द्रीय मंत्री श्री पियूष गोयल रोहिणी में व्यापारी महासंघ सम्मेलन को सम्बोधित करते हुऐ। सम्मेलन को दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा एवं भाजपा प्रत्याशी श्री योगेंद्र चंदोलिया ने भी सम्बोधित किया।

*दक्षिण दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार रामवीर सिंह बिधूड़ी ने किया नामांकन*

*विजय के संकल्प और आशीर्वाद के साथ नामांकन रैली में उमड़ा जन-समुद्र*

*श्री पुष्कर धामी, डॉ. अल्का गुर्जर और श्री वीरेंद्र सचदेवा भी साथ रहे रैली में*

नई दिल्ली,दक्षिण दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह बिधूड़ी ने आज बड़ी संख्या में जन समुद्र की तरह उमड़ी भीड़ के साथ रैली निकालते हुए नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। इस अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी, भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री व दिल्ली की सह प्रभारी डॉ. अल्का गुर्जर और दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सचदेवा की उपस्थिति में नामांकन पत्र भरा। नामांकन से पहले बिधूड़ी ने पृथ्वीराज मार्केंट स्थित श्री गोपाल मंदिर में माथा टेका और ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस अवसर पर दक्षिण दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के चुनाव कार्यालय लाडो सराय से लेकर डीएम ऑफिस साकेत तक नामांकन रैली निकाली गई। नामांकन रैली में मौजूद लोगों की संख्या और उत्साह का आलम यह था कि रैली का एक सिरा लाडो सराय में था और दूसरा सिरा साकेत में पहुंच चुका था। लगभग दो किमी. की इस दूरी पर भाजपा के समर्थन में जबरदस्त नारेबाजी हो रही थी। ‘फिर एक बार मोदी सरकार’ और ‘जय श्रीराम’ के नारों से आकाश गूंज रहा था। रैली में शामिल होने के लिए लोग अपनी पारंपरिक वेशभूषा में आए थे और नाचते-गाते हुए नारे लगा रहे थे। कोई दक्षिण भारत की पोशाक पहने हुए था तो कोई उत्तराखंड की। पूर्वांचल के लोग और किसानों ने रैली में ढोल-नगाड़ों के साथ शामिल होकर समां बांध दिया। खुले ट्रक में सवार होकर रामवीर सिंह बिधूड़ी, श्री पुष्कर धामी, डॉ. अल्का गुर्जर और श्री वीरेंद्र सचदेवा जहां से भी गुजरे, लोगों ने उन पर फूल बरसाकर स्वागत किया और जीत का आशीर्वाद दिया।

रैली से पूर्व लाडो सराय चुनाव कार्यालय पर एक जनसभा का आयोजन किया गया। जनसभा में उमड़े अपार जनसमूह को देखकर मुख्य अतिथि श्री पुष्कर धामी ने कहा कि लोगों के उत्साह और ऊर्जा को देखकर कहा जा सकता है कि दक्षिण दिल्ली संसदीय सीट से भाजपा भारी मतों से विजयी होने वाली है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की सातों सीटों पर भाजपा की जीत निश्चित है और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 400 से अधिक सांसदों के समर्थन से एक बार फिर प्रधानमंत्री बनने वाले हैं। उन्होंने मोदी सरकार के कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि धारा-370 हटाना, सीएए लागू करना और अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर स्थापित करना आदि ऐसे कार्य हैं जिन्हें असंभव कहा जाता था। उन्होंने कहा कि दिल्ली में इंडी गठबंधन के उम्मीदवार केवल भ्रष्टाचार को छिपाने, अपने परिवारों को बढ़ाने और तुष्टिकरण को बढ़ाने के लिए उतरे हैं और भाजपा उम्मीदवार इतना आगे हैं कि उनका किसी से मुकाबला ही नहीं है। 

दक्षिण दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह बिधूड़ी ने मोदी सरकार की दिल्ली को दी गई सौगातों को गिनवाया जिनमें पेरिफेरियल रोड, इको पार्क, 6 लेन का नेशनल हाईवे, इंडिया गेट टनल, नेशनल वार मेमोरियल, कर्तव्य मार्ग, नया संसद भवन और इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा शामिल है। दूसरी तरफ केजरीवाल सरकार ने दिल्ली पर दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी का कलंक लगा दिया है। वह स्वयं जेल में हैं और उनके मंत्री भी जेल में है। 

बिधूड़ी सभी सहयोगियों के साथ साकेत स्थित डीएम ऑफिस पहुंचे और वहां नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर भाजपा की जय-जयकार के साथ जीत का संकल्प लिया गया।

        *आप का दिन शुभ और मंगलमय हो*
                           जय हो!!!

error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले