Metronewz:*सोमवार, 22/04/2024 की बड़ी खबरें* #viralpost: @highlight-चार साल का स्नातक करने वाले छात्

Metronewz:*सोमवार, 22/04/2024 की बड़ी खबरें* #viralpost: @highlight-चार साल का स्नातक करने वाले छात्

Share with
Views : 73

#Metronewz:*सोमवार, 22/04/2024 की बड़ी खबरें* #viralpost:
@highlight-चार साल का स्नातक करने वाले छात्र दे सकेंगे नेट-रद्द हो जाएगा CAA, कांग्रेस का बड़ा ऐलान-इजरायल से तनाव के बीच पाकिस्तान आ रहे ईरानी राष्ट्रपति-अमेरिका ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल प्रोग्राम के चार सप्लायर्स पर पाबंदी लगाई-PM inaugurates 2550th Bhagwan Mahaveer Nirvan Mahotsav -हमारे पास इतने कानून मजबूत बने, मनरेगा का और फ़ूड सिक्योरिटी का, खाद्य सुरक्षा बोलो, आहार सुरक्षा बोलो, अगर मोदी भी हटाना चाहें तो, नहीं हटा सकते -यूक्रेन को 61 अरब डॉलर की अमरीकी मदद-पाकिस्तान-चीन सीमा पर होंगी 3000 मिसाइलें तैनात-शरद पवार-उद्धव ठाकरे की अग्निपरीक्षा-भड़की सुनीता केजरीवाल, बोली- मेरे पति को इंसुलिन न देकर जेल में मारना चाहते -गाजीपुर लैंडफिल साइट पर लगी भीषण आग-बेंगलुरु की लगातार छठी हार-गुजरात 3 विकेट से जीती*

*चार साल का स्नातक करने वाले छात्र दे सकेंगे नेट परीक्षा, यूजीसी ने जारी किया आदेश

*सरकार बनी तो पहले ही सत्र में रद्द हो जाएगा CAA, कांग्रेस का बड़ा ऐलान

*दुश्मन का दुश्मन दोस्त होता है,इजरायल से तनाव के बीच पाकिस्तान आ रहे ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी

*चुनाव से पहले बढ़ीं जोधपुर से कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह उचियारड़ा की मुश्किलें, जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट

*अमेरिका ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल प्रोग्राम के चार सप्लायर्स पर पाबंदी लगाई

*रूस के ख़िलाफ़ यूक्रेन को 61 अरब डॉलर की मदद का बिल अमेरिकी संसद में मंजूर

* *पाकिस्तान-चीन सीमा पर 3000 मिसाइलें तैनात होंगी:देश में बनेंगी, कंधे पर रखे लॉन्चर से दाग सकेंगे; 6800 करोड़ का प्रोजेक्ट*

*LS Polls 2024: दूसरे चरण में शरद पवार-उद्धव ठाकरे की अग्निपरीक्षा, परिणाम से तय होगा इनका राजनीतिक भविष्य

*पीएम पद को लेकर संजय राउत बाेेले, इंडिया अलायंस में बहुत सारे चेहरे, उद्धव ठाकरे उनमें से एक

*मुख्यधारा का मीडिया वामपंथियों के ख़िलाफ़ झूठ को बढ़ा-चढ़ा कर पेश करता है: पिनाराई विजयन

*भारत को झटका!, मालदीव के संसदीय चुनाव में चीन समर्थित मुइज्जू की पार्टी की एकतरफा जीत

*PM मोदी पर भड़की सुनीता केजरीवाल, बोली- मेरे पति को इंसुलिन न देकर जेल में मारना चाहते है

*दिल्लीः गाजीपुर लैंडफिल साइट पर लगी भीषण आग, इलाके में फैला धुआं

*पीएम मोदी ने कहा अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो हमारी माताओं-बहनों का सोना जब्त कर मुसलमानों को बांटेगी

*लोकसभा चुनाव में विदेश नीति भी बड़ा मुद्दा, दुनिया में भारत की बढ़ती धाक का श्रेय पीएम मोदी को दे रहे वोटर

*SHO की छुट्टी न देने की जिद बनी दो मौतों की वजह! सिपाही की पत्नी और नवजात ने गंवाई जान

*KKR vs RCB, IPL 2024 : बेंगलुरु की लगातार छठी हार, रोमांचक मुकाबले में कोलकाता ने एक रन से हराया

*PBKS vs GT, IPL 2024 : पंजाब ने लगातार चौथा मैच गंवाया, गुजरात 3 विकेट से जीती

*KKR vs RCB : मैं छाती ठोककर कहूंगा नॉट आऊट था- विराट के आऊट होने पर बोले नवजोत सिंह सिद्धू

#Metronewz: Ministry-wise #viralpost:
•Net Direct Tax collections (provisional) for Financial Year (FY) 2023-24 exceed Union Budget Estimates by Rs. 1.35 lakh crore i.e. by 7.40%
•English rendering of PM's address on 2550th Bhagwan Mahavir Nirvan Mahotsav at Bharat Mandapam, New Delhi
•Ministry of Law and Justice organises Conference titled 'India's Progressive Path in the Administration of Criminal Justice System'
•CDS Gen Anil Chauhan embarks on an official visit to France
•PM inaugurates 2550th Bhagwan Mahaveer Nirvan Mahotsav on occasion of Mahaveer Jayanti

*प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा राजस्थान के जालौर और बांसवाड़ा में आयोजित विजय शंखनाद सभाओं में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु*
 
जालौर में उमड़ा ये जनसागर साफ संकेत है कि इंडी अलायंस के झूठे वादे पर मोदी की गारंटी भारी है। इस बार भी पूरा राजस्थान कमल खिलाने को तैयार है।
**************************
राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत राजस्थान ये जानता है कि कांग्रेस कभी मजबूत भारत नहीं बना सकती। देश को ऐसी कांग्रेस सरकार नहीं चाहिए, जैसी 2014 से पहले थी।
**************************
जिस पार्टी ने कभी 400 सीट जीती थी, उसके लिए आज 300 सीटों पर लड़ना भी मुश्किल हो रहा है। कांग्रेस को उम्मीदवार तक नहीं मिल रहे हैं। इन्होंने जो अवसरवादी इंडी अलायंस बना लिया है, उसकी पतंग उडने से पहले ही कट गई है।
**************************
हर कोई कांग्रेस की कमज़ोर सरकार को धमकाता था, हर कोई देश को लूटने में जुटा था। प्रधानमंत्री को कोई पूछता ही नहीं था, सरकार रिमोट कंट्रोल से चला करती थी।
**************************
आज कांग्रेस पार्टी की जो हालत हुई है, उसकी गुनहगार वो खुद है। कांग्रेस ने देश पर 60 वर्षों तक राज किया। इसी कांग्रेस ने हमारी माताओं बहनों को शौचालय, गैस, बिजली, पानी बैंक अकाउंट जैसी छोटी-छोटी चीजों के लिए तरसाया।
**************************
इसी कांग्रेस ने परिवारवाद और भ्रष्टाचार का दीमक फैलाकर देश को खोखला कर दिया। इन्हीं पापों की सजा देश उनको दे रहा है।
**************************
आज भारत में स्थिर सरकार का होना बहुत जरूरी है। एक ऐसी सरकार जो सरहदों की रक्षा कर सके और जरूरत पड़े तो पाताल में भी खोजकर दुश्मन को मार सके।
**************************
एक ऐसी सरकार जो देश की महिला, किसान, गरीब, वंचित, जनजातीय, पिछड़े वर्ग को सम्मान और समृद्धि की तरफ ले जा सके।
**************************
एक ऐसी सरकार जो युवाओं के सपनों को समझे और उनके लिए नीतियां बनाए। और, एक ऐसी सरकार जो देश में भविष्य के हिसाब से इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण कर सके।
**************************
भाजपा पूरी ईमानदारी से गरीब कल्याण के लिए समर्पित होकर काम करती है, लेकिन कांग्रेस की दुकान में भय-भूख और भ्रष्टाचार ही बिकता है। कांग्रेस ने हमेशा दलितों को डराया, कभी आदिवासियों को डराया, कभी अल्पसंख्यकों को डराया।
**************************
मोदी का मिशन है 24x7 for 2047, “विकसित भारत” के लिए

* मल्लिकार्जुन खरगे ने विशाल जनसभा को संबोधि‍त करते हुए कहा कि आज के इस चुनावी सभा में उपस्थित सबसे श्रेष्‍ठ नेता शिबू सोरेन जी, अभी आपसे बात किए फारूक अब्‍दुल्‍ला जी, मुख्‍यमंत्री झारखंड चंपई सोरेन जी और श्रीमती कल्‍पना सोरेन जी, दीपांकर भट्टाचार्य जी, प्रियंका चतुर्वेदी जी, गुलाम अहमद मीर, आलमगीर आलम सीएलपी लीडर और मिनिस्‍टर और राजेश ठाकुर पीसीसी प्रेसिडेंट, डॉ० नसीर हुसैन एमपी, इस मंच पर बैठे हुए सभी हमारे डिग्नटरीज, विधायक, कार्यकर्ता, सभी पार्टी के पदाधिकारी मित्र और मीडिया के मेरे दोस्‍तों, आप सबको जोहार, नमस्‍कार और इस...
आज मैंने सुना कि यहां पर लाखों की भीड़ थी और अभी भी मैं देख रहा हूं बहुत से लोग, जब हम आ रहे थे, वो जा रहे थे, चंद आ रहे थे, लेकिन मुझे माफ करना सतना में, मध्‍यप्रदेश में मेरी एक मीटिंग थी, वो मीटिंग राहुल गांधी जी को अटेंड करनी थी, लेकिन अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने से मुझे सतना जाना पड़ा, फिर वहां से मध्‍य प्रदेश से मैं यहां आया हूं आप लोगों के दर्शन के लिए और ये मैंने सोचा कि अगर इस महारैली को, उलगुलान रैली को अगर मैं नहीं अटेंड करूंगा तो मैं अपने जीवन में बहुत बड़ा पाप कर रहा हूं, ऐसा मैं समझता हूं।
इसीलिए मैं यहां पर आया हूं और मुझे दावत भी इससे पहले हमारी बहन श्रीमती कल्‍पना सोरेन ने दी थी, मैंने इसीलिए इस बड़ी मीटिंग में आने का सोचा, लेकिन देरी की वजह से फिर एक बार आपसे माफी मांगकर मैं अपने चार शब्‍द आपके सामने रखूंगा।
ये धरती महान नायक बिरसा मुंडा जी, बाबा तिलका माँझी, वीर बुधू भगत, सिदो-कानू जैसे सभी महान नायकों को मैं, मेरी पार्टी की ओर से, मेरी ओर से उनको नमन करता हूं।
मोदी जी ने हमारे दो मुख्‍यमंत्रियों को गिरफ्तार किया। किसलिए गिरफ्तार किया- हमारे हेमंत सोरेन जी की कोई गलती तो नहीं थी, लेकिन उनके ऊपर दबाव था, अगर आप इंडिया गठबंधन से दोस्‍ती करेंगे, उनके साथ मिलेंगे तो आपको सीधा जेल भेजेंगे। ये वॉर्निंग बीजेपी वालों ने, मोदी के चेलों ने दिया, लेकिन हेमंत सोरेन हिम्‍मत वाला है और उसने ये कहा कि मैं गठबंधन नहीं छोड़ूंगा, जेल जाना मुझे पसंद है, लेकिन गठबंधन से नहीं जाऊंगा। ये हिम्‍मत है और जो नहीं डरता, वो कभी नहीं मरता।
आदिवासियों के पास डर नहीं है, क्‍योंकि पहले से ही जंगल में रहते हैं, वहां प्राणियों से मिलते हैं, सब लोग बगैर दीपक से रहते हैं, बगैर रोशनी से रहते हैं, अंधेरे में रहते हैं, अरे वो किसी से भी डरते नहीं। मोदी साहब अगर आप डराने की कोशिश करेंगे, तो आप ही खत्‍म हो जाएंगे, लेकिन आदिवासियों को कभी आप खत्‍म नहीं करेंगे।

* उन्होंने ये भी कहा युवाओं को कि दो-दो करोड़ नौकरियाँ हर साल मैं दूंगा, अब 10 साल हो गए, 20 करोड़ नौकरियाँ आपको मिलीं (जनता ने कहा- नहीं), वो भी नहीं मिलिं, अरे क्या मोदी जी इतना झूठ बोलते हैं? बहुत झूठ बोलते हैं, फिर बीजेपी को बताओ, बोलो कि भई, तुम्हारी 20 करोड़ नौकिरयाँ कहाँ हैं, 15 लाख रुपए कहाँ हैं, वो लेकर आओ, उसके बाद वोट मांगो, ये उनको कहो।

और भी मोदी जी ने ये कहा, क्या कहा- किसानों की आमदनी मैं डबल कर दूँगा। हो गई आपकी आमदनी डबल (जनता ने कहा- नहीं), नहीं! अरे ये भी झूठ है। अब कितने झूठ ऐसे ही बोलेंगे, लेकिन हम लोग जो वायदे करते हैं, वो निभाते हैं। अगर वायदे भी नहीं करें, गरीबों के लिए जो अच्छा करना चाहिए, हमारी नेता सोनिया गांधी जी ने करके दिखाया। मनरेगा प्रोग्राम किसी ने पूछा था हमसे- हमने करके दिखाया। फूड सिक्योरिटी एक्ट किसी ने पूछा था हमसे- सोनिया गांधी जी ने करके दिखाया, गरीबों का पेट भरने के लिए उन्होंने मुफ्त चावल और जो भी जिस जगह होता है, ज्वार, रागी सब दिया।

आज मोदी, अरे हमारे पास इतने कानून मजबूत बने, मनरेगा का और फ़ूड सिक्योरिटी का, खाद्य सुरक्षा बोलो, आहार सुरक्षा बोलो, अगर मोदी भी हटाना चाहें तो, नहीं हटा सकते, ये कानून हमने बनाए, लेकिन मोदी जी हमेशा कहते हैं- भाईयो और बहनो, मैं 80 करोड़ लोगों को मुफ्त दे रहा हूँ, कहां से दे रहे हो भाई? अरे हमारा तो कानून है, उस कानून के मुताबिक तो हम देते गए, तुमने 5 किलो जोड़ा और बोल रहे हो कि मैं मुफ्त दे रहा हूँ, मुफ्त क्या दे रहे हो? अरे दिए हुए सिलेंडर भी वापस ले रहे हो, गैस सिलेंडर।

* ALL INDIA CONGRESS COMMITTEE APPOINTS VETERAN LEADER SHRI SUBHASH CHOPRA AS CHAIRMAN OF THE ELECTION MANAGEMENT COMMITTEE AND CO-ORDINATION COMMITTEE FOR THE LOK SABHA ELECTIONS IN DELHI

* प्रियंका गांधी वाद्रा ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि श्री सचिन पायलट जी, श्री दीपक बैज जी, श्रीमती फूलो देवी नेताम जी, श्री मोहन मरकाम जी, श्रीमती अनिला भेड़‍िया जी, श्रीमती संगीता सिन्‍हा जी, श्री कुंवर सिंह निषाद जी, अंबिका मरकाम जी, राजेश तिवारी जी, जिन्‍होंने मेरे साथ यूपी में काम किया और यहां के प्रत्‍याशी श्री बीरेश ठाकुर जी, आप सबका इस सभा में बहुत-बहुत स्‍वागत और मंच पर विराजमान सभी नेतागण, श्री बोरा जी भी, सबका यहां पर बहुत-बहुत स्‍वागत, मेरी प्‍यारी बहनो, प्‍यारे भाई, आपका भी बहुत-बहुत स्‍वागत। सब भईया-बहनी, दीदी-दाई जय जोहार।

बहुत समय से इंतजार कर रही हैं, गर्मी भी है। आज शादियां भी बहुत हैं न, फिर भी आप यहां आई हैं मेरी बातों को सुनने के लिए, इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्‍यवाद, भाईयो आपका भी।

देखिए, ये जो आपका इलाका है, प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर इलाका है, आप मेहनती लोग हो, आपने ये प्रदेश अपनी मेहनत के बल पर बनाया और आप ही की मेहनत के बल पर इस देश के किसानों की मेहनत के बल पर, इस देश के आदिवासियों की मेहनत के बल पर हमारा देश बना है। हमारा जो स्‍वतंत्रता संग्राम था, वो आप जैसे ही लोगों ने चलाया। हां गांधी जी ने उसका नेतृत्‍व किया, बड़े-बड़े नेता थे, लेकिन आप अगर एकजुट नहीं होते, अगर इस देश की जनता एकजुट नहीं होती, तो हमें आजादी कभी नहीं मिलती।

तो ये जो आजादी है, जो हमारा स्‍वतंत्र देश है, ये हमारे लिए बहुत ही महत्‍वपूर्ण है। आपके लिए आपको अधिकार मिलते हैं, इसी से आपको संविधान मिला, संविधान से आपको अधिकार मिले, चाहे आप किसी भी वर्ग के हों, चाहे कितने भी गरीब या अमीर हों, आपको एक बहुत बड़ा अधिकार संविधान ने दिया और वो अधिकार ये था कि आप वोट डाल सकते हैं। तो अब चुनाव का समय है, वोट डालने का समय है। आपके सामने यहां आकर भाषण देने का मौका मिल रहा है, बहुत खुशी हो रही है मुझे।

#Metronewz: Delhi BJP के हिन्दू नव वर्ष समारोह में दीप प्रज्वलन उपस्थित श्रद्धेय महामंडलेश्वर जनों, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा, संगठन महामंत्री श्री पवन राणा एवं मंदिर प्रकोष्ठ संयोजक श्री करनैल सिंह आदि ने किया।

* BJP Delhi हिन्दू नव वर्ष समारोह के मंच पर उत्तराखंड के मुख्य मंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी, चुनाव प्रभारी श्री ओम प्रकाश धनखड़, अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा, मंदिर प्रकोष्ठ संयोजक श्री करनैल सिंह, सांसद प्रत्याशी श्री मनोज तिवारी, श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी, सुश्री बाँसुरी स्वराज, श्री प्रवीण खंडेलवाल, श्रीमती कमलजीत सहरावत, श्री हर्ष मल्होत्रा एवं श्री योगेन्द्र चंदोलिया आदि।

* Press Statement - 2

गाज़ीपुर लैंडफिल साइट में लगी आग और उससे उठा धुआं प्रदूषण केजरीवाल शासित दिल्ली सरकार की अपराधिक लापरवाही का प्रमाण -- *दिल्ली भाजपा प्रवक्ता*

नई दिल्ली,गाज़ीपुर लैंडफिल साइट में आज एक बड़ी आग लग गई जिससे पूरा क्षेत्र बदबू एवं धुऐं से भर गया और आसपास रहने वाले एवं व्यवसाय करने वाले लोगों को भारी असुविधा हुई सांस लेने में घुटन हुई।

दिल्ली भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है की यह शर्मनाक है की अरविंद केजरीवाल शासित भ्रष्ट दिल्ली नगर निगम की अपराधिक लापरवाही के चलते गाज़ीपुर लैंडफिल साइट में आग लग गई और भारी धुंआ उठ रहा है।

श्री प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है की अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली नगर निगम के 2022 के चुनाव पूर्व 31 दिसम्बर 2023 तक यह लैंडफिल साइट साफ करने का वादा किया था पर आज लैंडफिल साइट पर पुराने पहाड़ तो क्या वहाँ एक नया पहाड़ खड़ा हो गया है।

खेद का विषय है आज अरविंद केजरीवाल तो जेल में हैं पर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय एवं महापौर डा. शैली ओबेरॉय ने मौके पर जाना भी जरूरी नही समझा।

*दिल्ली में कांग्रेस बिखराव की ओर है कन्हैया के बाद उदितराज को लेकर भी कांग्रेस नेताओं में रोष है -- *दिल्ली भाजपा प्रवक्ता*

नई दिल्ली,दिल्ली भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है की जहाँ एक ओर दिल्ली कांग्रेस का एक वर्ग आम आदमी पार्टी से गठबंधन के पार्टी नेतृत्व के दबाव से हतोत्साहित था तो अब कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं में पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा घोषित दो प्रत्याशियों कन्हैया कुमार एवं उदित राज को लेकर रोष व्याप्त है।

दिल्ली भाजपा प्रवक्ता ने कहा है की राजनीतिक सूत्र एवं पत्रकारों से मिल रही जानकारी अनुसार कन्हैया कुमार एवं उदित राज को लेकर दिल्ली के कांग्रेस नेताओं में रोष है और उन्होने अपने प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया पर विरोध दर्ज कराया है। एक वरिष्ठ पूर्व सांसद की कन्हैया कुमार से कहा-सुनी की भी पत्रकारों के बीच खूब चर्चा है।

"आप" विधायकों एवं पार्षदों से भी कांग्रेस उम्मीदवारों का कोई समन्वय नही बन पाई रहा है। आठ माह बाद आ रहे विधानसभा चुनाव को देखते हुए "आप" विधायक कांग्रेस नेताओं को जमीनी स्तर पर मतदाताओं से जुड़ते नही देखना चाहते.

*Rahul Gandhi on X: पहले चरण के मतदान में निराशा हाथ लगने के बाद नरेंद्र मोदी के झूठ का स्तर इतना गिर गया है कि घबरा कर वह अब जनता को मुद्दों से भटकाना चाहते हैं।

कांग्रेस के ‘क्रांतिकारी मेनिफेस्टो’ को मिल रहे अपार समर्थन के रुझान आने शुरू हो गए हैं।

देश अब अपने मुद्दों पर वोट करेगा, अपने रोज़गार, अपने परिवार और अपने भविष्य के लिए वोट करेगा।भारत भटकेगा नहीं!

*Modi on X: कांग्रेस की अर्बन नक्सल सोच की नजर अब मेरी माताओं-बहनों के मंगलसूत्र पर है। क्या ऐसी कांग्रेस पर मेरे परिवारजन कभी भरोसा करेंगे।

*Atishi on X: ArvindKejriwal जी का Sugar Level 300 पार हो गया है, लेकिन भाजपा राजनीति के इतने घटिया स्तर पर पहुँच चुकी है कि, उसके निर्देश पर तिहाड़ प्रशासन उन्हें इन्सुलिन देने को तैयार नहीं है।

जब तिहाड़ प्रशासन केजरीवाल जी को इन्सुलिन नहीं दे पाई तो दिल्ली की जनता ही अपने मुख्यमंत्री को इन्सुलिन देने पहुँच गई। लेकिन पुलिस अधिकारियों ने इसे लेने से भी मना कर दिया। 

ये केजरीवाल जी की जान लेने की साज़िश नहीं है तो और क्या है?

          *आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात....!*
                          जय हो !!!

error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले