Metronewz:20/04/2024 शनिवार की बड़ी खबरें :#viralpost: @highlight-कहीं हुआ बंपर मतद

Metronewz:20/04/2024 शनिवार की बड़ी खबरें :#viralpost: @highlight-कहीं हुआ बंपर मतद

Share with
Views : 80

#Metronewz:20/04/2024 शनिवार की बड़ी खबरें :#viralpost:                 
@highlight-कहीं हुआ बंपर मतदान तो कहीं सुस्त रहा मामला -राजस्थान-एमपी में गिरा वोटिंग परसेंटेज, बंगाल में बढ़ा-21 राज्यों की 102 सीटों पर 68% वोटिंग, लक्षद्वीप में सबसे ज्यादा 83%, बिहार में सबसे कम 49% -48 बार घर के बने भोजन में से केवल तीन बार आम आया', केजरीवाल -मोदी बोले- आतंक का सप्लायर आटे को तरस रहा -मनीष सिसोदिया ने प्रचार के लिए बेल मांगी -पूर्वी नागालैंड के छह जिलों में शून्य मतदान-पार्टी दूल्हा दुल्हन पहुंचे मतदान स्थल- दोनों से दूर है: बसपा प्रमुख मायावती-खराब होते हालात के बीच ईरान की उम्मीद भी अब भारत पर -40 लोगों से भरी नाव नदी में पलटी,7 की मौत-चीन की बराबरी कर रहा भारत, चीन को  मालदीव के साथ जाने का करारा जवाब- मोदी ने राहुल-अखिलेश पर बोला हमला- 'यूपी में दो शहजादे फिल्म की शूटिंग कर रहे-अमित शाह के खिलाफ उतरे 11 मुस्लिम -सेंसेक्स 599 अंक उछला -होम ग्राउंड पर लखनऊ ने चेन्नई को 8 विकेट से धोया-लाल से नारंगी हुआ दूरदर्शन-MP-छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र समेत 11 राज्यों में हीटवेव, 17 शहरों में तापमान 43 डिग्री से पार-

*Lok Sabha Elections 2024: पहले चरण का मतदान संपन्न, राजस्थान-एमपी में गिरा वोटिंग परसेंटेज, बंगाल में बढ़ा

*मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई:लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए बेल मांगी है, अभी तिहाड़ जेल में बंद हैं

*भारत ने ओपेक के साथ बातचीत में तेल की स्थिर कीमतों की आवश्यकता पर दिया जोर

* *सीमांत क्षेत्र की मांग को लेकर बंद के आह्वान के बीच पूर्वी नागालैंड के छह जिलों में शून्य मतदान*

*अरुणाचल प्रदेश चुनाव: उग्रवाद प्रभावित हिंसक झड़प में कम से कम 20 घायल

*भाजपा, कांग्रेस ने लोगों को धोखा दिया, उनकी पार्टी दोनों से दूर है: बसपा प्रमुख मायावती

*अमित शाह ने कहा- मोदी सरकार आरक्षण नीति को कभी नहीं छुएगी, संविधान में संशोधन की अटकलों को किया खारिज

*महानदी में हादसा: 40 लोगों से भरी नाव नदी में पलटी, 7 की मौत, अन्य लापता

*राजस्थान की हॉट सीट पर BJP के ज्योति मिर्धा के भाई से मारपीट, कांग्रेस प्रत्याशी समर्थकों पर हमले का आरोप

* *चीन की बराबरी कर रहा भारत, 'महाशक्ति' बनने की ताकत: विदेशी मीडिया*

*वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी होंगे अगले नौसेना चीफ, 30 अप्रैल को लेंगे चार्ज

*Lok Sabha Elections 2024: PM मोदी ने राहुल-अखिलेश पर बोला हमला- 'यूपी में दो शहजादे फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं'

*भारतीय दूतावास ने UAE जाने वाले भारतीयों के लिए जारी की एडवाज़री

* *भारत ने फिलीपींस को भेजी ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की पहली खेप, चीन को  मालदीव के साथ जाने का करारा जवाब*

*चार दिनों बाद शेयर बाजार में लौटी हरियाली, सेंसेक्स 599 अंक उछला

*Weather Update: मौसम ने फिर बदला मिजाज, हिमपात से गिरा तापमान; IMD ने कई राज्यों के लिए जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

*LSG vs CSK Highlights: राहुल-डिकॉक ने मचाया बल्ले से धमाल, होम ग्राउंड पर लखनऊ ने चेन्नई को 8 विकेट से धोया

*CSK vs LSG : धोनी के आने से भीड़ उग्र हो गई जिससे हमारे गेंदबाजों पर दबाव आ गया : केएल राहुल

*CSK vs LSG :  धोनी के आगे लय भूले मोहसिन खान, पूर्व कप्तान ने भी डिविलियर्स स्टाइल में मारा सिक्स

#Metronewz:*शनिवार,20/04/2024:बड़ी खबरें

*पहला चरण, बढ़िया प्रतिक्रिया! आज वोट डालने वाले सभी लोगों को धन्यवाद। आज के मतदान पर शानदार फीडबैक मिल रहा है। यह साफ है कि पूरे भारत में लोग रिकॉर्ड संख्या में एनडीए को वोट दे रहे हैं। प्रधानमंत्री*

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 102 सीटों पर शुक्रवार को मतदान हुआ. चुनाव आयोग (Election Commission) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में करीब 60 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान के दौरान बंगाल के कुछ हिस्सों में हुई झड़पों को छोड़कर देश के किसी भी हिस्से से किसी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। चुनावी रैलियों में पीएम मोदी ने कहा कि, ''मोदी की गारंटी पर जनता-जनार्दन का अटूट विश्वास इंडी गठबंधन के नेताओं की नींद उड़ा रहा है. महाराष्ट्र के वर्धा में आशीर्वाद देने आए परिवारजनों का एक-एक वोट मुझे और मेहनत करने के लिए प्रेरित करेगा.'' 

*भारत के राष्ट्रीय प्रसारक Doordarshan ने नए लोगो का अनावरण किया, जिसका रंग लाल से नारंगी हुआ।*

दूरदर्शन ने 15 सितंबर, 1959 को सार्वजनिक सेवा प्रसारण में एक मामूली प्रयोग के साथ शुरुआत की। यह प्रयोग 1965 में एक सेवा बन गया जब दूरदर्शन नई दिल्ली और उसके आसपास के लिविंग रूम में टेलीविजन सेट तक पहुंच गया। 1975 तक सेवाओं को मुंबई, अमृतसर और सात अन्य शहरों तक बढ़ा दिया गया। 1 अप्रैल, 1976 को यह सूचना और प्रसारण मंत्रालय में एक अलग विभाग के अंतर्गत आ गया। 1982 में दूरदर्शन राष्ट्रीय प्रसारक बन गया।

*अमित शाह के खिलाफ उतरे 11 मुस्लिम उम्मीदवार।*
गांधीनगर सीट से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चुनावी मैदान में हैं। उन्होंने गांधीनगर सीट से अपना नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया। इस मौके पर उनके साथ गुजरात के सीएम भूपेंद्र भाई पटेल और कई विधायक-भाजपाई मौजूद थे। इस सीट से कभी भाजपा के दिग्गज नेता लाल कृष्ण अडवानी चुनाव लड़ते थे। यह सीट भारतीय जनता पार्टी की सबसे सुरक्षित सीट मानी जाती है। पिछले चुनाव 2019 में अमित शाह इस सीट से सांसद बने थे।

*राम नवमी पर मुर्शिदाबाद हिंसा मामले में चुनाव आयोग का बड़ा एक्‍शन, पुलिस अफसरों पर गिरी गाज।*

निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में राम नवमी के जुलूस के दौरान हुई हिंसा को रोकने में कथित तौर असफल रहने पर दो पुलिस थानों के प्रभारियों को निलंबित कर दिया है। निर्वाचन आयोग के अनुसार, शक्तिपुर और बेलडांगा पुलिस थानों के प्रभारी निर्देशों के बावजूद धार्मिक हिंसा को रोकने में विफल रहे। बता दें कि राम नवमी के मौके पर जुलूस निकाला गया था। इस दौरान हिंसा की घटना हुई थी. मुर्शिदाबाद के साथ ही मेदिनीपुर में भी हिंसक घटनाएं हुई थीं।

*कहीं हुआ बंपर मतदान तो कहीं सुस्त रहा मामला, जानें कैसी रही पहले फेज के 102 सीटों पर वोटिंग।*
लोकसभा चुनाव के पहले फेज को लेकर कल शाम 7 बजे वोटिंग हुई है। पहले फेज में 21 राज्यों और यूटी की 102 सीटों पर वोटिंग हुई है। सर्वाधिक मतदान त्रिपुरा में हुआ है, वहां, 80.17% वोटिंग हुई है। दूसरे स्थान पर पश्चिम बंगाल रहा, वहां 77.57% वोटिंग हुई है। वहीं 74.21% वोटिंग के साथ तीसरे स्थान पर मेघालय है। इस मामले में 73.50% के वोटिंग के साथ पुडुचेरी चौथे नंबर पर और में 72.10% वोटिंग के साथ असम पांचवें नंबर पर है. सबसे कम मतदान बिहार में हुए, वहां मात्र 48% वोट पड़े। पहले फेज की सभी सीटों के परिणाम 4 जून को ही आएंगे, जब सभी चरणों की मशीनें खुलेंगी।

*गृह मंत्रालय ने दिल्ली विधानसभा सचिव को किया सस्पेंड।*

*अन्नामलाई का बड़ा दावा: 'DMK, AIADMK ने कोयंबटूर में खर्च किए 1,000 करोड़ रुपए'।*

कोयंबटूर। तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष और कोयंबटूर लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार के अन्नामलाई ने विरोधी दलों DMK और AIADMK को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि दोनों पार्टियों ने चुनाव के दौरान कोयंबटूर में 1,000 करोड़ रुपए खर्च किए।

*दूल्हा दुल्हन पहुंचे मतदान स्थल, वोट कर लोकतंत्र के पर्व में की भागीदारी।*
हल्द्वानी,दुल्हन ने बताया कि देर रात उसकी शादी हुई है और आज मतदान के दिन उसकी विदाई हो रही है लेकिन विदाई से पहले अपना मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने का काम किया है। दुल्हन गायत्री चन्दोल ने बताया कि दैलिया गाँव से पली पढ़ी है और वर्तमान में वह बेंगलुरु में जॉब करती है, जहां बेंगलुरु निवासी रवि शंकर त्रिपाठी से उसकी शादी हुई है और देर रात शादी समारोह के बाद विदाई से पहले मतदान स्थल पर पहुंच अपना मताधिकार का प्रयोग किया है।

*1_  21 राज्यों की 102 सीटों पर 68% वोटिंग, लक्षद्वीप में सबसे ज्यादा 83%, बिहार में सबसे कम 49%; बंगाल-मणिपुर में हिंसा।*

*2_ एमपी की 6 सीटों पर 8 % वोटिंग घटी, पिछले 2 चुनाव में बढ़ी वोटिंग से बीजेपी को फायदा; घटने से छिंदवाड़ा, सीधी-मंडला पर सस्पेंस।*

*3_ राजस्थान में कम वोटिंग के क्या मायने, 5 चुनाव में 2 बार वोटिंग प्रतिशत घटा तो कांग्रेस को फायदा, 2 बार बढ़ा तो भाजपा जीती सभी 25 सीटें।*

*4_ पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर साधा निशाना, कहा- जो देश आतंक फैलाता था, वह अब आटे के लिए तरस रहा।*

*5_ आज कर्नाटक में गरजेंगे पीएम मोदी, प्रियंका गांधी केरल के तिरुअनंतपुरम में करेंगी रोड शो।*

*6_ पीएम मोदी ने 10 साल में देश को भ्रष्टाचार के गर्त से निकाला', आजतक से खास बातचीत में बोले अमित शाह*

*7_ न आरक्षण हटाएंगे, न सेक्युलर शब्द और न हटाने देंगे; संविधान बदलने के आरोपों पर भड़के अमित शाह*

*8_ भाजपा तेज करेगी प्रचार, दूसरे दलों ने भी बदली रणनीति; पहले चरण में कम वोटिंग ने बढ़ाई चिंता।*

*9_  ‘मोदी की लहर, लेकिन कई जगह कांटे की टक्कर’, एक वोटर बोली- राम को लाने वाले को लाएंगे, एक का दर्द- पानी भी खरीदकर पी रहे।*

*10_ कर्नाटक में मोदी मैजिक कायम, लेकिन BJP की सीटें घटेंगी, NDA 18-22, कांग्रेस 5-8 सीटों पर आगे, JDS के लिए अस्तित्व की लड़ाई।*

*11_ भारत ने पहली बार ब्रह्मोस मिसाइल एक्सपोर्ट की, फिलीपींस को पहली खेप सौंपी, साउथ चाइना सी में तैनात होंगी; 3130 करोड़ में डील।*

*12_ 48 बार घर के बने भोजन में से केवल तीन बार आम आया', केजरीवाल ने ED के दावे का किया खंडन।*

*13_  चीन की बराबरी कर रहा भारत, विज्ञान में महाशक्ति बनने की ताकत; विदेशी मीडिया ने की मोदी सरकार की तारीफ।*

*14_ MP-छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र समेत 11 राज्यों में हीटवेव, 17 शहरों में तापमान 43 डिग्री से पार; अगले 3 से 4 दिन ऐसे ही रहेंगे हालात।*

          *आप का दिन शुभ और मंगलमय हो*
                           जय हो !

*लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शाम 7 बजे तक 60.03% मतदान। चुनाव आयोग*

*राहुल गांधी 21 अप्रैल को सतना में करेंगे प्रचार, आसपास की दूसरी सीटों को भी साधने को कोशिश।*

*सीकर लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग का समय खत्म हो चुका था. आखिरी वक्त पर कुछ लोग भागते हुए वोट डालने पहुंचे. सिर्फ एक मिनट पहले एसके कॉलेज में 90 साल की बुजुर्ग महिला पहुंची और उन्होंने वोट डाला. इसके बाद ठीक 6 बजे बूथों का गेट बंद कर दिया गया।*

*कर्नाटक: मैसूर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में गीत गाने पर यूट्यूबर की पिटाई।*

*जम्मू-कश्मीर की उधमपुर लोकसभा सीट पर बारिश के बीच शाम पांच बजे तक 65 प्रतिशत मतदान।*

*खराब होते हालात के बीच ईरान की उम्मीद भी अब भारत पर जाकर टिकी, कहा- इजरायल के साथ गहरे संबंध तनाव दूर करने में कर सकता है मदद।*
इजरायल और ईरान के बीच तनाव चरम पर है। दोनों देश एक दूसरे पर रॉकेट और मिसाइलों से हमले कर रहे हैं। इन सब के बीच अब ईरान भारत की तरफ उम्मीद भरी निगाहों से देख रहा है। ईरानी राजदूत इराज इलाही ने क्षेत्र में और तनाव बढ़ने की पृष्ठभूमि में कहा कि ईरान और इज़राइल के साथ अपने संबंधों के मद्देनजर भारत पश्चिम एशिया में तनाव को दूर करने में मदद कर सकता है और इजरायल की आक्रामकता को रोकने में सक्रिय भूमिका निभा सकता है।

*अब ड्रैगन की खैर नहीं! भारत ने हथियार देकर पूरी कर दी फिलिपींस की मुराद।* भारत ने चीन के दुश्मन फिलिपींस को ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल की पहली खेफ भेजी है. यह मिसाइलें ऐसे समय पर भेजी गई हैं जब फिलिपींस और चीन के बीच तनाव चरम पर।

*दिल्ली से गुरुग्राम मात्र 7 मिनट में, खर्चा सिर्फ 2000 रुपये, आ रही हैं एयर टैक्सी।*
 इस सेवा की शुरुआत दिल्ली से करने की तैयारी है। इसके बाद एयर टैक्सी को मुंबई और बेंगलुरु जैसी शहरों में भी उतारा जाएगा. इसमें 4 यात्री सफर कर सकेंगे।

*संकट के समय मेट्रो ट्रेन में हथियारों के साथ सफर कर सकेंगे दिल्ली पुलिस के कर्मी।*पहली बार, दिल्ली पुलिस के जवान आपातकालीन स्थिति के दौरान यातायात जाम में फंसने से बचने और घटनास्थल पर जल्दी पहुंचने के लिए हथियारों के साथ मेट्रो ट्रेन में सफर करते नजर आएंगे। यह जानकारी अधिकारियों ने शुक्रवार को दी।

अधिकारियों के मुताबिक, डीएमआरसी (दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन) और मेट्रो स्टेशन पर सुरक्षा जांच के लिए तैनात सीआईएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) के साथ हाल ही में हुई बैठक में दिल्ली पुलिस के प्रस्ताव पर हरि झंडी मिल गई।

*मप्र की छह लोस सीट पर 63.50 फीसदी मतदान।*
सबसे ज्यादा वोट छिंदवाड़ा में पड़े जहां 73.85 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। उनके मुताबिक, इसके बाद बालाघाट में 71.08 प्रतिशत, मंडला में 68.96 प्रतिशत, शहडोल में 60.40 प्रतिशत, जबलपुर में 56.74 प्रतिशत और सीधी में 51.56 प्रतिशत मतदान हुआ।

*पुलिस के छुटे पसीने।*
लोकसभा चुनाव 2024 में वोट करने के लिए मशहूर एक्टर थलापति विजय रूस से अपनी शूटिंग छोड़कर भारत आए। इस दौरान एक्टर भीड़ के चारों ओर घिर गए और पॉलिंग बूथ तक एक्टर को पहुंचाने के लिए पुलिस को कड़ी मेहनत करनी पड़ी।*

*संसद में चोर?*
 पाकिस्तान पार्लियामेंट की मस्जिद से जूते और अन्य कीमती सामान चोरी।

*राजस्‍थान में मतदान के बीच कई रोचक तथ्‍य भी सामने आ रहे हैं। खबर है कि सीकर में मतदान करने के लिए एक युवक कनाड़ा से पहुंचा है। इसी तरह से बीकानेर में लंदन से आईटी कंसलटेंट मतदान करने पहुंची हैं।*
अलवर 36.08 प्रतिशत
भरतपुर 31.15 प्रतिशत
बीकानेर 32.19 प्रतिशत
चूरू 37.38 प्रतिशत
दौसा 31.33 प्रतिशत
श्रीगंगानगर 40.72 प्रतिशत
जयपुर 39.35 प्रतिशत
जयपुर ग्रामीण 32.54 प्रतिशत
झुंझुनूं 29.04 प्रतिशत
करौली-धौलपुर 28.32 प्रतिशत
नागौर 33.86 प्रतिशत
सीकर 31.66 प्रतिशत
*राजस्‍थान की 12 सीटों पर दोपहर एक बजे तक मतदान।*

*भारत से फिलीपींस पहुंची ब्रह्मोस मिसाइल की पहली खेप, चीन की बढ़ गई टेंशन।*

*1_  ‘यूपी में 2 शहजादे फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं…’, अमरोहा में PM मोदी ने अखिलेश-राहुल पर बोला बड़ा हमला।*

*2_  MP के दमोह में पीएम मोदी की सभा, कहा- दुनिया में युद्ध का माहौल, ऐसे में भारत में युद्ध स्तर पर काम करने वाली सरकार जरूरी।*

*3_ मोदी बोले- आतंक का सप्लायर आटे को तरस रहा, दमोह में कहा- भाजपा सरकार न झुकती है, न किसी से दबती है।*

*4_ 21 राज्यों की 102 सीटों पर वोटिंग, मणिपुर में फायरिंग, 5 बूथ पर वोटिंग रोकी, बंगाल में हिंसा; अब तक त्रिपुरा में सबसे ज्यादा 68% मतदान।*

*5_ लोकसभा चुनाव-2024: वायनाड में जेपी नड्‌डा बोले- भारत 11वें नंबर की अर्थव्यवस्था था, पीएम मोदी के नेतृत्व में पांचवें नंबर पर आया।*

*6_  अमित शाह ने गांधीनगर से नामांकन दाखिल किया, कहा- इस बार का चुनाव बेहद अहम, मोदी तीसरी बार पीएम बनने जा रहे हैं।*

*7_ नागौर में ज्योति मिर्धा और हनुमान बेनीवाल समर्थक भिड़े, चूरू में पोलिंग एजेंट पर हमला।*

*8_ राजस्थान में 3 बजे तक 41.51 फीसदी वोटिंग, कई जगहों पर वोटरों की लंबी कतार।*

*9_ मणिपुर में जमकर हिंसा, पोलिंग बूथ में फायरिंग के बाद तोड़ी गईं EVM, बंगाल में भी बवाल।*

*10_  एलोपैथी पर टिप्पणी का मामला: बाबा रामदेव को सुप्रीम कोर्ट का निर्देश- सभी शिकायतकर्ताओं को बनाएं पक्षकार।*

*11_  छिंदवाड़ा महापौर का यू-टर्न: कांग्रेस छोड़कर BJP में हुए थे शामिल, 18 दिन बाद फिर कमलनाथ के साथ आए विक्रम अहाके।*

*12_ चार दिन की गिरावट के बाद बाजार ने की वापसी; सुबह बड़ी गिरावट के बाद संभला बाजार सेंसेक्स 599 अंक चढ़ा, निफ्टी 22100 के पार।*

*13_ इजरायल ने बनाया ईरान की तबाही का F-15EX मेगा प्लान, एक ही जेट पर 29,500 पाउंड हथियार।*

* DPCC president Shri Arvinder Singh Lovely, along with Delhi In-charge Shri Deepak Babaria, hold a meeting with senior leaders to plan the party’s election campaign strategy with the main focus on Congress party’s five Nyay and 25 guarantees,

#Metronewz: Ministry-wise #viralpost:
•Indian Railways operates Record Number of additional Trains in Summer Season 2024
•High turnout in Phase 1 of Lok Sabha Elections 2024 despite heat wave
•High turnout in Phase 1 of Lok Sabha Elections 2024 despite heat wave
•Vice Admiral Dinesh Kumar Tripathi appointed as the next Chief of the Naval Staff
•Ministry of Law and Justice to organise Conference titled 'India's Progressive Path in the Administration of Criminal Justice System' tomorrow
•DRDO hands over first batch of indigenous Leading Edge Actuators & Airbrake Control Module to HAL for LCA Tejas Mk1A
•Voters show great enthusiasm, with reports and visuals rolling in, as polling reaches halfway mark
•Petroleum Minister Hardeep S Puri talks to OPEC Secretary General about recent trends and volatility in global oil markets

* मल्लिकार्जुन खरगे ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस मंच पर बैठे हुए मेरे साथी मोहन प्रकाश जी, हमारे बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्‍यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह जी, शकील अहमद खान जी, तारिक अनवर साहब, मदन मोहन झा, नसीर हुसैन जी, आरजेडी के और माले, वीआईपी, सीपीएम, सीपीआई दलों के सारे प्रमुख नेतागण, तौकीर जी, शरवत फातिमा जी, सुनील यादव जी, महबूब आलम जी, प्रवीण कुशवाह जी और बहुत से नेता इस मंच पर बैठे हैं, समय के अभाव से मेरा सबका नाम लेना थोड़ा मुश्किल है, इसीलिए मैं माफी चाहता हूं और सामने बैठी हुईं मेरी माताएं, बहनें, किसान भाईयो, नौजवान साथियों और मीडिया के मेरे दोस्‍तों।

ये कटिहार जनसभा कांग्रेस पार्टी के लिए बहुत बड़ी देन है। आप इतनी बड़ी तादाद में इकट्ठा हो गए और मुझे पूरा भरोसा है कि इंडिया अलायंस के कैंडिडेट और हमारे दोस्‍त, यहां के उम्‍मीदवार तारि‍क अनवर जी भारी बहुमत से जी‍तकर आएंगे।

ये जो सीमांचल के चार जिलों का पिछड़ापन है, ये सभी जानते हैं, लेकिन इसके लिए कौन जिम्‍मेदार है? अब तो बीजेपी दो-बार, तीन बार से यहां भी सत्ता में है और केंद्र में भी सत्ता में है। कभी-कभी डबल इंजन की सरकार बनती है, कभी टूटती है, फिर जोड़ते हैं, कहीं एक्‍सीडेंट हुआ तो डिब्‍बे अलग हो जाते हैं। तो यही आज जो लोग पहले हमारे साथ थे, यहां से छोड़कर फिर बीजेपी के साथ मिल गए हैं। मुझे समझ में नहीं आता... अरे भाई हम पार्टी कोई बनाते हैं, उसूलों से चलने के लिए। कांग्रेस पार्टी का एक उसूल है और पहले भी कांग्रेस पार्टी देश को आजादी दिलाने के लिए लड़ती रही और आजादी हासिल की, फिर उसके बाद में देश में जम्‍हूरियत को मजबूत करने के लिए पंडित जवाहरलाल नेहरू जी ने उसकी बुनियाद डाली, वो मजबूती के साथ आज भी जम्‍हूरियत यहां चल रही है।

error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले