Metronewz:गुरुवार18/04/2024 की बड़ी खबरें :#viralpost: @highlight-चुनाव से ठीक पहले

Metronewz:गुरुवार18/04/2024 की बड़ी खबरें :#viralpost: @highlight-चुनाव से ठीक पहले

Share with
Views : 97

#Metronewz:गुरुवार18/04/2024 की बड़ी खबरें :#viralpost:                 
@highlight-चुनाव से ठीक पहले प्रधानमंत्री मोदी का उम्मीदवारों को पत्र-101% जीत का दावा: गडकरी-VVPAT वेरिफिकेशन मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई-UAE में भारी बारिश-रामलला का ललाट चार मिनट तक माथा चूमती रही सूर्या किरण—पश्चिम बंगाल में रामनवमी पर दो जगह हिंसा, 18 घायल-मुर्शिदाबाद में राम नवमी पर प्राणघातक हमले की एनआईए से हो जांच, राज्य व्यापी प्रदर्शन कर राज्यपाल को देंगे ज्ञापन: विहिप -मोदी को सत्य नहीं, सत्ता चाहिए', सहारनपुर के रोड शो में प्रियंका गांधी-थम गया पहले चरण का चुनाव प्रचार; आठ केंद्रीय मंत्री, दो पूर्व सीएम और एक पूर्व राज्यपाल मैदान में-आम आदमी पार्टी ने लॉंच की रामराज्य वेबसाइट-दिल्ली ने गुजरात को 6 विकेट से हराया*

*रामलला का ललाट चार मिनट तक माथा चूमती रही सूर्या किरणे

*1_  चुनाव से ठीक पहले प्रधानमंत्री मोदी का उम्मीदवारों को पत्र, लिखा- आप सभी संसद पहुंचेंगे ये विश्वास है; एक-एक वोट मजबूत सरकार बनाएगा।*

*2_ काम में भेदभाव किया तो मुझे वोट न दें, एक दिन बाद है चुनाव; नागपुर की जनता को परिवार बताया, 101% जीत का दावा: गडकरी*

*3_ 2019 में भाजपा 40, DMK 24, कांग्रेस 15 और अन्य ने 23 सीटें जीती थीं।*

*4_  VVPAT वेरिफिकेशन मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई, पिछली सुनवाई में कहा-वीवीपैट पर्चियों की गिनती में गलतियां संभव।*

*5_ अब पार्टियों को चुनावी सभाओं में इस्तेमाल हेलीकॉप्टर की भी देनी होगी जानकारी, चुनाव आयोग का निर्देश।*

*6_ गृह मंत्री अमित शाह आज गांधीनगर में करेंगे रोड शो, 19 अप्रैल को दाखिल करेंगे नामांकन।*

*7_ प्रधानमंत्री मोदी को सत्य नहीं, सत्ता चाहिए', सहारनपुर के रोड शो में प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री पर कसा तंज।*

*8_ पश्चिम बंगाल में रामनवमी पर दो जगह हिंसा, 18 घायल, मुर्शिदाबाद में शोभायात्रा के बीच फूटा बम, मेदिनिपुर में आगजनी।*

*9_ थम गया पहले चरण का चुनाव प्रचार; आठ केंद्रीय मंत्री, दो पूर्व सीएम और एक पूर्व राज्यपाल मैदान में।*

*10_  गुलाम नबी आजाद का यू-टर्न, अनंतनाग सीट से वापस लिया नाम; नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव।*

*11_  देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी का कहर शुरू हो गया है। ओडिशा, झारखंड, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में आने वाले दिनों में हीटवेव की चेतावनी जारी की गई है, ओडिशा में तीन दिनों तक स्कूलों के बंद किए जाने का ऐलान कर दिया गया है।*

*12_  पाक और 4 खाड़ी देशों में भारी बारिश, 69 मौतें, दुबई में भारत की 28 उड़ानें रद्द, बलूचिस्तान-खैबरपख्तूनख्वा में इमरजेंसी।*

*13_ UAE में भारी बारिश,स्कूल बंद और उड़ाने कैंसिल

*आम आदमी पार्टी ने लॉंच की रामराज्य वेबसाइट

*दिल्ली ने गुजरात को 6 विकेट से हराया, 8.5 ओवर में चेज किया 90 रन का टारगेट।*

#Metronewz: Ministry-wise #viralpost:
•Indian Coast Guard apprehends an Indian fishing boat with unauthorised cash, reportedly involved in diesel smuggling, off Maharashtra coast
•SPACE, a premier testing & evaluation hub for sonar systems for Indian Navy, set up by DRDO, inaugurated in Kerala
•Indian Institute of Astrophysics plays crucial role in bringing sunlight on forehead of Sri Ram Lalla

* Congress raises question on deletion of social media post on electoral bonds; accuses govt of suppressing alternate media- Highlights of press briefing by Ms. Supriya Shrinate

* People suffering from record-breaking inflation, unemployment and economic crisis now want change. - Arvinder Singh Lovely

* राहुल गांधी ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- सिद्धारमैया जी, डी.के. शिवकुमार जी, चेलुवराय स्वामी जी, हमारे कैंडिडेट वेंकटरमण गौड़ा जी, स्टेज पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता, भाईयो और बहनो, प्यारे कार्यकर्ता, प्रेस के हमारे मित्रों, आप सबका यहाँ बहुत-बहुत स्वागत, नमस्कार।

चुनाव का समय है, दो विचारधाराओं की लड़ाई है। एक तरफ कांग्रेस पार्टी, इंडिया गठबंधन, जिसने संविधान की लड़ाई लड़ी, हिंदुस्तान को संविधान दिया और लोकतंत्र दिया और दूसरी तरफ आरएसएस, बीजेपी जो कॉन्स्टिट्यूशन को खत्म करना चाहते हैं, संविधान को खत्म करना चाहते हैं, लोकतंत्र को खत्म कर रहे हैं और हिंदुस्तान की हर एक संस्था में अपने लोग डाल रहे हैं।

वो 22-25 लोगों की सरकार चलाते हैं, अरबपतियों की सरकार चलाते हैं। हम आम जनता की, किसानों की, मजदूरों की, व्यापारियों की सरकार चलाते हैं। आपको याद होगा चुनाव में हमने आपसे पांच वायदे किए थे, पांच गारंटी के वायदे हमने आपसे किए थे और मैं गर्व से कहता हूं कि हमारी सरकार ने सारी की सारी गारंटी आपको दे दी हैं। आज कर्नाटका में 'गृहलक्ष्मी' के माध्यम से एक करोड़ से ज्यादा महिलाओं को हर महीने 2,000 रुपए मिलते हैं। 24,000 रुपए सीधे उनके बैंक अकाउंट में कांग्रेस पार्टी की सरकार डालती है। डेढ़ करोड़ से ज्यादा परिवारों को मुफ्त में बिजली दी जा रही है।

एक करोड़ परिवार से ज्यादा को दस किलो चावल 'अन्न भाग्य' स्कीम में मिल रहा है और 'युवा निधि' स्कीम के माध्यम से 3,000 रुपए हर महीने डेढ़ लाख युवाओं को दिया जा रहा है और कर्नाटका एक प्रदेश है, जहाँ हमारी बहनें, हमारी माताएं बसों में फ्री में घूमती हैं।

अब चुनाव का समय है, हमने नेशनल लेवल पर पांच गारंटी देने का वायदा किया है। आपने मीडिया पर देखा होगा कि हिंदुस्तान के किसान हर प्रदेश में... कर्नाटका में नहीं, तेलंगाना में नहीं... मगर जहाँ भी बीजेपी है, वहाँ आंदोलन कर रहे हैं। किसान सिर्फ न्याय मांग रहा है, वो और कुछ नहीं चाहता है, मुफ्त में कुछ नहीं चाहता, फ्री में कुछ नहीं चाहता, सिर्फ न्याय चाहता है। भारत जोड़ो यात्रा में मैं यहाँ से निकला था, 4,000 किलोमीटर चला, कन्याकुमारी से कश्मीर तक और हजारों किसानों से मेरी बात हुई और किसानों ने मुझे दो-तीन बातें कहीं। पूरे हिंदुस्तान में सारे के सारे किसान दो-तीन बातें कह रहे थे। पहला सवाल हर किसान पूछता है, कहता है कि राहुल जी कोई भी मार्केट में अपना प्रोडक्ट बेचता है, तो उसे उस प्रोडक्ट के लिए सही दाम मिलता है, मगर जब किसान अपनी मेहनत बेचना चाहता है, धान बेचना चाहता है, शुगरकेन बेचना चाहता है, तो उसे सही दाम नहीं मिलता है।

* प्रियंका गांधी वाद्रा ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब भी मैं यूपी आती हूं तो बहुत खुशी होती है। आपने बहुत सम्‍मान दिया, बहुत प्‍यार दिया। जैसे इमरान भाई कह रहे थे - पिछली बार भी मैं यहां आई थी तो बड़ा रोड शो हुआ था।

आज राम नवमी का दिन है, एक बहुत शुभ अवसर है। तो मैं और भी खुश हूं कि मैं आज यहां आई हूं। आप सबको मालूम होगा वाल्‍मीकि रामायण में राम नवमी के बारे में लिखा है और इससे हमें पता चलता है कि हम इस त्योहार को क्‍यों इतना मानते हैं।

सुन लो ध्‍यान से, चुपचाप से सुन लो, क्‍योंकि गहरी बात बताने जा रही हूं। तो राम नवमी क्‍या है? वाल्‍मीकि रामायण में लिखा है कि जब भगवान राम युद्ध भूमि में उतरे तो उन्‍होंने सामने देखा तो शक्ति... माता की पूरी शक्ति रावण की तरफ़ थी। भगवान राम मायूस हुए कि ऐसा क्‍यों हो रहा है? तो मायूस होकर उन्‍होंने 8-9 दिनों तक तपस्‍या की। उन्‍होंने अन्‍न छोड़ा, व्रत रखा और 9 दिनों के लिए उन्‍होंने माता की उपासना, अराधना की। ये समझने के लिए कि मां शक्ति उनको क्‍यों दे रही है और वो शक्ति मेरे पास क्‍यों नहीं है...(inaudible)... मैं आराधना करूंगा ताकि मां की शक्ति मेरे पास आए। तो 9 दिनों के लिए भगवान राम ने तपस्‍या की, व्र‍त रखा, मां की आराधाना की और उन्‍होंने 108 नीलकमल मां के चरणों में डाले।

* माँ सिद्धिधात्री की पूजा–अर्चना के साथ नवरात्र संपन्न
 
राजधानी स्थित प्राचीन एवं ऐतिहासिक झण्डेवाला देवी मंदिर मे आज वासंतिक नवरात्र के अंतिम दिन माँ के नवें स्वरूप "माँ सिद्धिधात्री'' का श्रृंगार व पूजा-अर्चना पूर्ण विधि-विधान के साथ की गई l माँ सिद्धिधात्री कमल पुष्प पर विराजमान अपने साधकों को समस्त सिद्धियाँ प्रदान करने मे समर्थ हैं l देवी पुराण के अनुसार भगवान शिव ने इनकी कृपा से इन सिद्धियों को प्राप्त किया था l इन्ही की अनुकंपा से ही भगवान शिव का आधा शरीर देवी का हुआ और "अर्धनारीश्वर'' नाम से प्रसिद्ध हुए l

नवरात्र का अंतिम दिन बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है क्योकि आज माँ की उपासना करने से साधारण भक्तों की मनचाही मुरादें पूरी होती हैं l उन्हें सुख – समृद्धि प्राप्त होती है l झण्डेवाला देवी मंदिर मे पूरे नौं दिन माँ के नौं स्वरूपों का पूजन किया जाता है और नवरात्र पर्व संपन्न होता है l आज भी सारा दिन भक्त माँ के दर्शन कर अपने परिवार की मंगलकामना करते रहे l

प्रात: 4:00 बजे व सायं 7.00 बजे की आरती व अन्य सभी कार्यकर्मों का सीधा प्रसारण मंदिर द्वारा झंडेवाला देवी मंदिर यूट्यूब चैनल , फेसबुक व इन्स्टाग्राम पर किया गया । 

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंदिर सेवादारों द्वारा दुर्गा स्तुति के पाठ का आयोजन मंदिर में किया गया ।

**मुर्शिदाबाद में राम नवमी पर प्राणघातक हमले की एनआईए से हो जांच, राज्य व्यापी प्रदर्शन कर राज्यपाल को देंगे ज्ञापन: विहिप*
  
नई दिल्ली। अप्रेल 18, 2024। विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) ने मुर्शिदाबाद में रामनवमी के पावन अवसर पर निकल रही शोभायात्रा पर जिहादियों के द्वारा किये गए प्राण घातक हमले की कठोर शब्दों में निंदा करते हुए उसे एक आतंकवादी घटना बताया है तथा उसकी एनआईए द्वारा जांच की मांग की है। विहिप के केन्द्रीय संयुक्त महा-मंत्री डॉ सुरेन्द्र जैन ने आरोप लगाया है कि यह हमला टीएमसी के संरक्षण में वहां के जिहादियों के द्वारा किया गया जिसमें दर्जनों हिंदू घायल हुए और दसियों लोग अभी तक गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल में पड़े हैं। हिंदू समाज की सुरक्षित और स्वाभिमान पूर्ण जीवन जीने को सुनिश्चित करने के लिए विहिप ने घटना के विरुद्ध राज्य व्यापी प्रदर्शन कर राज्यपाल को ज्ञापन देने की घोषणा भी की है। 
डॉ जैन ने कहा कि मुर्शिदाबाद में रामनवमी के पावन अवसर पर निकल रही शोभायात्रा पर जिहादियों के द्वारा किया गया प्राण घातक हमला एक आतंकवादी घटना से कम नहीं है। घरों की छतों से पत्थर फेंके गए, शोभा यात्रा में शामिल हिंदुओं पर बम फेके गए, तलवारों से हमला किया गया और घेर कर जान से मारने की कोशिश की गई। यह सब एक दिन की तैयारी से नहीं हो सकता था। हफ्तों से तैयारी चल रही होगी, जिसकी जानकारी टीएमसी और सरकार को ना हो यह संभव नहीं है। 
विहिप का आरोप है कि यह हमला टीएमसी के संरक्षण में वहां के जिहादियों के द्वारा किया गया जिसमें दर्जनों हिंदू घायल हुए और दसियों लोग अभी तक गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल में पड़े हैं।
उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी  अपनी प्रत्येक  सभा में शांति की अपील कर रही थी और रामनवमी पर दंगे की आशंका व्यक्त कर रही थी। वास्तव में वे  इसकी आड़ में  मुस्लिम समाज को भड़का रही थी। यात्राओं पर हमला करवाने के लिए यही काम इन्होंने पिछले वर्ष भी किया था जब शांति की अपील करने के बाद भी 15 से अधिक यात्राओं पर हमले हुए थे।
विहिप के संयुक्त महा सचिव ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि बंगाल में हिंदू अपनी "मां_ माटी_ मानुष" तीनों को सुरक्षित नहीं रख सकता है। उसे अपनी यात्राओं के लिए माननीय उच्च न्यायालय की अनुमति लेनी पड़ती है। जिन स्थानों पर सरकार ने अनुमति दी भी उनमें से कई जगह वापस लिया गया। जादवपुर विश्वविद्यालय में पहले अनुमति देना बाद में वापस लेना इसी बात का संकेत है। 
उन्होंने बोला कि बंगाल का हिंदू समाज अब और अधिक इस हिंदू विरोधी वातावरण को सहन नहीं कर सकता। वह इसका मुकाबला करने के लिए खड़ा हो गया है और इसीलिए रामनवमी की शोभायात्रा में लाखों की संख्या में राम भक्त आते हैं। बंगाल के हिंदू ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया है कि जब भी कोई क्रांति होगी उसका प्रारंभ बंगाल से होगा और बंगाल से भगवा क्रांति प्रारंभ हो चुकी है।
उन्होंने घोषणा की कि विश्व हिंदू परिषद इसका प्रत्येक प्रजातांत्रिक तरीके से मुकाबला करेगी। हम माननीय उच्च न्यायालय में जा रहे हैं और इस आतंकी हमले की जांच एनआईए के द्वारा हो इसकी मांग करेंगे क्योंकि जो प्रशासन मिलीभगत कर रहा है।  वह अपने ही कारनामों की जांच नहीं कर सकता। हम माननीय राज्यपाल से भी मिलेंगे। उनसे कहेंगे कि बंगाल की स्थिति में सभी प्रकार के संवैधानिक उपाय का प्रयोग करें और हिंदुओं को स्वाभिमान और सुरक्षा पूर्ण जीवन जीने के अधिकार को सुनिश्चित करें। हम प्रत्येक जिला स्थान पर प्रदर्शन करके ज्ञापन भी देंगे और राज्यपाल सहित सभी संवैधानिक  अधिकारियों को इन सारे विषयों पर अवगत कराएंगे और हिंदू समाज की सुरक्षित और स्वाभिमान पूर्ण जीवन जीने को सुनिश्चित करने के उपायों पर चर्चा करेंगे:विश्व हिन्दू परिषद
* Shri Rahul Gandhi, MP & former Congress President; Shri Akhilesh Yadav, Ex- CM, Uttar Pradesh and Shri Jairam Ramesh, MP & AICC General Secretary (Communications) addressed the media at Kaushambi (Ghaziabad), Uttar Pradesh, today.

श्री जयराम रमेश ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा- नमस्कार साथियों। आपके सवालों का जवाब हमारे दो नेता, अखिलेश यादव जी और राहुल गांधी जी, देंगे और आपके सवालों की जानकारी पहले से नहीं है। मैं पहले गुजारिश करूंगा अखिलेश यादव जी को कि वो आपको संबोधित करें, उसके बाद राहुल जी कुछ कहेंगे... उसके बाद आपके सवाल लेंगे।

श्री अखिलेश यादव ने कहा कि मैं धन्यवाद देता हूं और सबसे पहले मैं अपने प्रेस के साथियों को, आपके माध्यम से पूरे देश और प्रदेशवासियों को रामनवमी की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। ऐसा त्योहार... ऐसे दिन जहाँ से अच्छी शुरुआत होती है, मुझे खुशी है इस बात की कि आज कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी जी और समाजवादी पार्टी... आज हम मिलकर प्रेस वार्ता कर रहे हैं। पहले चरण का चुनाव उत्तर प्रदेश का होने जा रहा है और जो पश्चिम से हवा चल रही है, वो पूरे के पूरे उत्तर प्रदेश और देश के माहौल को बदलने जा रही है। आज गाजियाबाद में बैठे हैं, इस बार भारतीय जनता पार्टी का गाजियाबाद से लेकर गाजीपुर तक 'इंडिया' गठबंधन सफाया करने का काम करेगा।

आज किसान दुखी है, तमाम जो वायदे किए थे... भारतीय जनता पार्टी की हर बात झूठी निकली। उनके वायदे झूठे, ना किसान की आय दोगुनी हुई... ना नौजवान को नौकरी, रोज़गार मिला और जो सपने दिखाए थे विकास के, वो भी अधूरे हैं। जो इनका नैतिकता का बुलबुला था, वो भी टूट गया। इलेक्टोरल बॉन्ड ने इनका बैंड बजा दिया। भारतीय जनता पार्टी सभी भ्रष्टाचारियों का गोदाम बन गई। ना केवल भ्रष्टाचारियों को ले रहे हैं बल्कि भ्रष्टाचारियों ने जो कमाया है, उसको भी अपने साथ रख रहे हैं। जहाँ उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा प्रदेश है, डबल इंजन की सरकार में जो दावा करते रहे डबल इंजन का, उनकी होर्डिंग देखिए आप... अब डबल वहाँ पर दिखाई नहीं देते हैं, अकेले दिखाई दे रहे हैं। इनके प्रत्याशी होर्डिंग से गायब हैं और चुनाव के बाद होर्डिंग पर जो अकेले हैं, वो भी गायब हो जाएंगे... और सफाया होने जा रहा है।

पीएम ने कहा है कि मैं देश बचा रहा हूं, लेकिन इंडिया अलायंस परिवार बचा रहा है, इस पर क्‍या कहेंगे? श्री अखिलेश यादव ने कहा कि मैं धन्‍यवाद देता हूं कि आप लोगों ने सवाल पूछे। एनडीए को पीडीए (PDA) हराएगा, एनडीए को पीडीए हराने जा रहा है और जहां तक सवाल परिवारवाद का है, आज नवरात्र है, आज शुभ दिन है, भारतीय जनता पार्टी के लोग संकल्‍प लें कि न किसी परिवार वाले को टिकट देंगे और न किसी परिवार वाले से वोट मांगेंगे और गाजियाबाद में कार्यक्रम इसलिए किया है, क्‍योंकि हम दोनों लोगों ने संकल्‍प लिया है। वो तो इंडिया गठबंधन का नाम भी ठीक से नहीं ले पाते हैं। INDIA तो इंडिया होता है, इंडी कब से हो गया। यहां से सफाया होगा गाजीपुर तक। जो 2014 में आए थे, वो 2024 में चले जाएंगे और यूपी वाले स्‍वागत भी अच्‍छा करते हैं और इस बार तो ढोल, नगाड़ा और सबकुछ की तैयारी है, इस बार विदाई भी बहुत शानदार होने जा रही है।

एक अन्‍य प्रश्‍न पर कि एएनआई को दिए इंटरव्‍यू में पीएम ने राहुल जी को जादूगर कहा है और पूछा है कि ऐसा कौन सा जादू है, जिससे एक झटके में गरीबी मिटा सकते हैं? श्री गांधी ने कहा कि आपने जो गरीबी को एक झटके में मिटाने की बात की... देखिए, ये कोई नहीं कह रहा है कि गरीबी को एक झटके में मिटाया जाएगा, हम ये कह रहे हैं कि गरीबी को गहरी चोट पहंचाई जा सकती है और तरीके मैंने आपको बताए हैं। नरेंद्र मोदी जी ने पूरा का पूरा फोकस 22-25 लोगों पर किया है। आज की सच्‍चाई है कि 22 लोगों के पास उतना धन है, जितना 70 करोड़ लोगों के पास है। गरीबी का ये भी कारण है कि नरेंद्र मोदी जी ने सारा का सारा धन कंसन्‍ट्रेट कर दिया है, 20-25 लोगों को पकड़ा दिया है।

मैं जाति जनगणना की बात कर रहा हूं और मैंने ये बात बहुत बार उठाई है। भागीदारी की बात होती है, हिंदुस्‍तान के किसी भी संस्‍थान में आपको न पिछड़े वर्ग के लोग मिलेंगे, न दलित मिलेंगे, न आदिवासी मिलेंगे और न गरीब जनरल कास्‍ट के लोग मिलेंगे। मैंने मीडिया के बारे में बात उठाई, मीडिया में आपको बड़े-बड़े एंकर्स दिखते हैं, आप मीडिया की कंपनीज के मालिकों की लिस्‍ट निकालिए, आपको दिख जाएगा कि न उधर एक पिछड़ा मिलेगा, न एक दलित मिलेगा, न एक आदिवासी मिलेगा। तो हम क्रांतिकारी काम करने जा रहे हैं। जाति जनगणना, गरीब महिलाओं को एक लाख रुपए, युवाओं को अप्रेंटिसशिप का कानून, अप्रेंटिसशिप का अधिकार, उनके बैंक अकाउंट में एक लाख रुपए, किसानों को एमएसपी। तो ये सब गरीबों को पैसे देने के तरीके हैं। नरेंद्र मोदी जी ने पिछले 10 साल में गरीबों को कुछ नहीं दिया। तो ये हम करने जा रहे हैं।

*जिस सरकार में सनतान धर्म को गाली देने वाला मंत्री रहा हो, जिस सरकार मे रेपिस्ट मंत्री रहा हो, जिस सरकार में पानी ठेकेदार का हत्यारा विधायक हो, जिस सरकार ने वृद्ध अवस्था पेंशन बंद की हो, शराब घोटाला किया हो, स्कूल रूम घोटाला किया हो, नकली दवा घोटाला किया हो उसकी खुद की रामराज्य से तुलना शर्मनाक है -- *वीरेन्द्र सचदेवा*

दिल्ली एवं देश की जनता की निगाह में केजरीवाल सरकार एक भ्रष्ट, अकर्मण्य एवं सनातन विरोधी सरकार है और रहेगी -- *वीरेन्द्र सचदेवा*

नई दिल्ली ,दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी द्वारा अपनी वैबसाइट का नाम रामराज्य वैबसाइट रखने को शर्मनाक बताया है।

उन्होने कहा है की जब आम आदमी पार्टी एवं उसके अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह, सौरभ भारद्वाज या सुश्री आतिशी जैसे नेता भगवान श्री राम का नाम लेते हैं या राम राज्य की बात करते हैं तो आकसमक ही एक हिन्दी गाना याद आ जाता है - "देखो ऐ दिवानों तुम यह काम ना करो राम का नाम बदनाम ना करो।"

श्री सचदेवा ने कहा है की "आप" हो या उसके नेता सब 2022 तक खुल कर अयोध्या में श्री राम मंदिर के निर्माण का विरोध करते रहे, मुख्य मंत्री केजरीवाल तो अपनी नानी दादी की कहानी सुना कर मंदिर निर्माण को लोगों खासकर मुस्लिमों का दिल दुखाने का कृत्य बता कर विरोध करते रहे।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है की 2023 में जब केजरीवाल को मालूम पड़ा की देश की जनता अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के तेज़ी से हो रहे निर्माण का स्वागत कर रही है तब रातो रात रंग बदलते हुए केजरीवाल एवं उनकी पार्टी के नेता मंदिर निर्माण के पक्षधर बन गये और खुद को श्री राम हनुमान भक्त दर्शाने लगे।

श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है की इसी क्रम में भ्रष्टाचार में डूबी आम आदमी पार्टी के नेताओं ने आज श्री राम नवमी के दिन को चुन कर राम राज्य वैबसाइट जारी की है जिसकी दिल्ली की जनता कड़ी भर्त्सना कर रही है।

आज दिल्ली की जनता केजरीवाल से पूछ रही है की आपने मोहल्ला सभा से राजनीति शुरू की थी आज राम राज्य की बात कर रहे हैं पर क्या राम राज्य में वे दुराचार या भ्रष्टाचार हो सकते हैं जो आज हम केजरीवाल सरकार में होते देख रहे हैं।

श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है की जिस सरकार में सनतान धर्म को गाली देने वाला मंत्री रहा हो, जिस सरकार मे रेपिस्ट मंत्री रहा हो, जिस सरकार में पानी ठेकेदार का हत्यारा विधायक हो, जहाँ लोगों को एक बाल्टी पानी के लिए लड़ना मरना पड़ता हो, जिस सरकार ने वृद्ध अवस्था पेंशन बंद की हो, शराब घोटाला किया हो, स्कूल रूम घोटाला किया हो, नकली दवा घोटाला किया हो उसकी खुद की रामराज्य से तुलना शर्मनाक है।

दिल्ली एवं देश की जनता की निगाह में केजरीवाल सरकार एक भ्रष्ट, अकर्मण्य एवं सनातन विरोधी सरकार है और रहेगी।*

error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले