Metronewz:*सोमवार, 15 अप्रैल 2024 के मुख्य समाचार*#viralpost: @highlight-आज देवी माँ कालरात्रि की पू

Metronewz:*सोमवार, 15 अप्रैल 2024 के मुख्य समाचार*#viralpost: @highlight-आज देवी माँ कालरात्रि की पू

Share with
Views : 110

#Metronewz:*सोमवार, 15 अप्रैल 2024 के मुख्य समाचार*#viralpost:
@highlight-आज देवी माँ कालरात्रि की पूजा -ईरान ने इज़राइल पर 300 ड्रोन से किया हमला- इज़राइल ने सभी ड्रोन किए नाकाम-BJP Manifesto 2024 :70 वर्ष से ज़्यादा के लिए आयुष्मान योजना ,फ्री राशन सभी के लिए की बीजेपी की गारंटी-इजराइल और ईरान से नागरिकों को बाहर निकालेगा भारत-इजराइल और ईरान से नागरिकों को बाहर निकालेगा भारत-सरबजीत के हत्यारे की PAK में हत्या,'अज्ञात हमलावरों' ने लगाया ठिकाने-इजरायल पर हमला तो हो सकता है तीसरा  विश्वयुद्ध-राहुल गांधी आज वायनाड में -सलमान के घर के बाहर फायरिंग -नई दिल्ली से तेल अवीव तक सारी फ्लाइट्स कैंसिल-Successful trials of indigenous Man Portable Anti-tank Guided Missile Weapon -कांग्रेस की लिस्ट मैं कन्हैया व् उदित राज को टिकट-महेंद्र सिंह धोनी के छक्के रोहित शर्मा के तूफानी शतक पर भारी-K Kavitha of BRS sent to judicial custody till April 23-Mann, Sanjay Singh likely to meet Arvind Kejriwal in Tihar jail*

* *इजराइल और ईरान से नागरिकों को बाहर निकालेगा भारत? ट्रैवल एडवाइजरी के बाद हेल्पलाइन नंबर भी किये जारी*

* *ईरान-इजराइल शत्रुता: विदेश मंत्री जयशंकर ने इजराइल व ईरान के अपने समकक्षों से की बात*

*ईरान के खिलाफ इजरायली जवाबी हमले में अमेरिका नहीं लेगा भाग : रिपोर्ट

* *सरबजीत के हत्यारे की PAK में हत्या,'अज्ञात हमलावरों' ने लगाया ठिकाने*

*अब आएगी मालदीव की अक्ल ठिकाने,वापस लौटा भारतीय सैनिकों का दूसरा बैच

*“ ईरान ने अगर नहीं बंद किया इजरायल पर हमला तो हो सकता है तीसरे विश्वयुद्ध का आगाज

*सलमान के घर के बाहर फायरिंग मामले में केस दर्ज, हमलावरों की तस्वीरें भी आईं

*'सलमान यह तो ट्रेलर है,लॉरेंस बिश्नोई के भाई ने ली फायरिंग की जिम्मेदारी

*कार के अंदर ही जलकर खाक हो गए 6 लोग, राजस्थान में दिल दहला देने वाला हादसा

*एयर इंडिया का बड़ा ऐलान: नई दिल्ली से तेल अवीव तक सारी फ्लाइट्स कैंसिल, ईरान-इसरायल के बीच बढ़े तनाव की वजह से फैसला

*PM मोदी ने कांग्रेस को बताया टुकड़े-टुकड़े गिरोह का सुल्तान, बोले- कर्नाटक से देशभर में भेजा जा रहा करोड़ों का काला धन

*असम में सिर्फ ₹150 में हवाई सफर:देश में सबसे सस्ती उड़ान; तेजपुर टू लखीमपुर रूट 2 माह से फुल

*राहुल गांधी आज वायनाड में रैली करेंगे:दो दिन का केरल दौरा, कोझिकोड जिले में UDF जनसभा को संबोधित करेंगे

*PM मोदी का आज दो राज्यों का दौरा:केरल में दो रैलियां करेंगे; शाम को तमिलनाडु जाएंगे; 27 दिन बाद दक्षिण का दौरा

* कांग्रेस की लिस्ट मैं कन्हैया व् उदित राज को टिकट

*K Kavitha of BRS sent to judicial custody till April 23

*Mann, Sanjay Singh likely to meet Arvind Kejriwal in Tihar jail

*भारत में ऐसी शक्ति है कि वो दुनिया को रास्ता दिखा सकती है - श्री श्री रविशंकर

*BJP Manifesto 2024: लोकसभा चुनाव के लिए BJP का घोषणापत्र पत्र जारी

*भाजपा के घोषणा पत्र में एनआरसी का ज़िक्र नहीं, यूसीसी से लेकर ‘एक देश एक चुनाव’ का वादा

*फ्रांस की एथलीट अनौक गार्नियर ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड:18 मिनट में रस्सी से एफिल टावर पर चढ़ी

*IPL 2024: महेंद्र सिंह धोनी के छक्के रोहित शर्मा के तूफानी शतक पर भारी, मुंबई इंडियंस को चेन्नई सुपर किंग्स ने दी 20 रनों से मात

*IPL 2024 KKR Vs LSG Highlights: फिल सॉल्ट की आतिशी 89 रनों की पारी, कोलकाता ने लखनऊ को 8 विकेट से हराया

          *आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात....!*
                            जय हो !!

#Metronewz: Ministry-wise #. 
•Dr. Ambedkar Foundation celebrates 134th Dr. Ambedkar Jayanti at Parliament House Lawns in New Delhi
•NAVAL INVESTITURE CEREMONY 2024
•Vice-President's greetings on the eve of birth anniversary of Dr. B.R. Ambedkar
•DRDO & Indian Army conduct successful trials of indigenous Man Portable Anti-tank Guided Missile Weapon System

* मल्लिकार्जुन खरगे ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- आज डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर की जयंती पर मैं अपना चुनावी भाषण नागपुर में शुरू कर रहा हूँ। यह बहुत ही पुण्य का दिन है और इस जयंती के अवसर पर हमने जो ये चुनावी प्रचार शुरू किया, ये ऐतिहासिक है और इसलिए हमारा जो कैंडिडेट है, वो जरूर चुनकर आएगा, ये मैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूँ, क्योंकि वो खुद ही ठाकरे ने कहा। तो ये जो ठाकरे जी को हम ने यहाँ से स्पर्धा करने के लिए अवसर दिया... जैसा उन्होंने कहा, वो हाई-फाई नहीं है, वो ग्राउंड लेवल का एक वर्कर है, एक कार्यकर्ता है, इसलिए कार्यकर्ता को एक चांस देना और अभी उन्होंने कहा कि मनुवादी विचारधारा को हराने के लिए इनको यहाँ पर मौका दिया गया।

इस मंच पर बैठे हुए हमारे अध्यक्ष नाना पटोले जी, बाला साहेब थोराट जी, माणिकराव ठाकरे जी, चन्द्रकांत हंडोरे जी, विलास मुत्तेमवार जी, सतीश चतुर्वेदी जी, आशीष दुआ जी, अभी हमारे कैंडिडेट विकास जी, अतुल लौंडे जी और वाजिद मिर्जा जी, अनीश आमद जी, अभिजीत बंजारे जी, बंटी सैकिया जी, नाना गवंडे जी, अतुल कोटेचा जी और भी बहुत से नेता यहां मंच पर बैठे हैं, गिरीष पांडे जी, सभी... किसी का नाम छूट जाता है क्योंकि मंच छोटा है, लीडर्स ज्यादा हो गए हैं... ऐसा न हो उनके साथ मैं ही नीचे गिर जाऊँ, इसलिए मैं सबसे निवेदन करता हूँ कि ज़रा वो संभलकर बैठें और हमेशा दूसरों को गिराने के लिए न सोचें, दूसरों को उठाने के लिए सोचें।

* प्रियंका गांधी वाद्रा ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे प्‍यारे भाईयो, प्‍यारी बहनो, राम-राम सा! आदरणीय श्री अशोक गहलोत जी, श्री गोविंद डोटासरा जी, श्री सुखजिंदर सिंह रंधावा जी, श्री नीरज डांगी जी, श्री वैभव गहलोत जी, श्री समरजीत सिंह जी, श्री रतन देवासी जी, श्री मोतीराम कोली जी, श्री सुखराम बिश्‍नोई जी, भंवरलाल मेघवाल जी, श्री आनंद जोशी जी, श्रीमती रमीला मेघवाल जी, श्रीमती सरोज चौधरी जी, श्री लीलाराम गरासिया जी, आप सबका और मंच पर उपस्थित सभी नेतागण का इस सभा में बहुत-बहुत स्‍वागत।

वीरों की ये धरती है राजस्‍थान, यहां आकर खुशी होती है, गर्व महसूस होता है और जालौर तो एक ऐसी जगह है जहां के लोग कर्मठ हैं, यहां की धरती के मेहनती लोग हैं। जब यहां से आप बाहर भी जाते हैं पलायन करके, काम करके दिखाते हैं, बड़े-बड़े व्‍यापार आपने बनाए, खूब रोजगार आपने दिलवाए, यहां पर भीनमाल में मोजड़ी का उद्योग है। आप सबका बहुत-बहुत आदर करते हैं हम और क्‍योंकि मैं आपका आदर करती हूं, आज मैं आपसे कुछ सीधी-सीधी बातें करना चाहती हूं, वरना चुनाव के समय क्‍या होता है, कि लंबे-लंबे भाषण दिए जाते हैं। अक्‍सर आपको भी लगता होगा कि नेता भाषण दे रहा है, लेकिन जो कहना चाह रहा है, वो सच्‍चाई कह रहा है कि नहीं, आपके सामने जो असलियत है, वो रख रहा है कि नहीं। इसीलिए मैं चाहती हूं कि आपसे कुछ बातचीत करूं, आपके सामने एक सच्‍चाई रखूं, ताकि जब चुनाव आएगा, जब पोलिंग का दिन आएगा, तो आप ठीक तरह से अपने विवेक को इस्‍तेमाल करके, पूरी जागरुकता से अपना वोट दे पाएं।

* भारत के संविधान निर्माता समरसता के अग्रदूत भारत रत्न बाबा साहेब डा. भीम राव अंबेडकर की 133 वीं जयंती के अवसर पर आज अपने निवास स्थान कार्यलय राजपार्क सुल्तानपुर माजरा विधानसभा क्षेत्र में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री जयकिशन, ने दिल्ली संघर्ष समिति के गणमान्य लोग, बौद्ध, महासभा व अन्य संस्थाओं के बाबा साहेब के अनुयायी उपस्थित थे । बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर कांग्रेस के सैकड़ों  कार्यकर्ता  उपस्थित थे।

          पूर्व विधायक श्री जय किशन ने बाबा साहेब को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि दलित वर्ग के लोगों को उनके अधिकार कांग्रेस और बाबा साहेब की देन हैं । बाबा साहेब के योगदान उनके संघर्ष को भुलाया नहीं जा सकता। कांग्रेस और बाबा साहेब ने दलितों को आरक्षण एवं महिलयों व पुरुषो,  को बराबरी का अधिकार और जो ताकत दी उसका इतिहास गवाह है। दलित वर्ग के लोग उनके कारण ही आज सिर उठा कर जी रहे हैं वरना उन्हें जमीन पर थूकने, घोड़ी पर बारात चढ़ाने व कुएं पर पानी पीने तक का अधिकार नहीं था |

* Congress slams BJP's manifesto; says - it is full of empty promises- Highlights of press briefing by Shri Pawan Khera, Ms. Supriya Shrinate and Shri Amitabh Dubey

* वाल्मीकि के राम और ऑल इंडिया वाल्मीकि यूथ फ्रंट संगठन द्वारा डॉ. भीमराव  अम्बेडकर जी की जयन्ती पर विशेष कार्यक्रम।  

* माँ कात्यायनी देवी जी की पूजा - अर्चना 

शक्तिपीठ  झंडेवाला देवी  मंदिर मे आज वासंतिक  नवरात्र के छठे दिन प्रातः 4 बजे माँ के छठ्वें स्वरूप "कात्यायनी'' देवी का श्रृंगार व पूजा अर्चना की गई l इनका वाहन सिंह है l विश्व प्रसिद्ध महर्षि कात्या ने भगवती जगदंबा की उपासना करते हुए बहुत वर्षो तक कठोर तपस्या की l उनकी इच्छा थी की माँ भगवती उनके घर पुत्री  रूप के जन्म ले l उनकी प्रार्थना स्वीकार हुई और माँ कात्यायनी स्वरूप में उनके घर उत्पन्न हुई।
                                                        भक्तों के लिये मंदिर की ओर से चाय प्रसाद एवं शर्बत की वयवस्था की गई है जो सारा दिन चलता है। l लाइनों मे खड़े भक्तों को अंतिम छोर तक पेयजल की आपूर्ति की l पंक्तियों में खड़े भक्तों के लिए मधुर भक्ति गीत – संगीत की स्वर लहरियाँ गूँजती हैं जिससे भक्तों का उत्साह बना रहे  l

मंदिर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंदिर प्रवेश से पूर्व भक्तों के सैनिटाईजेशन  की भी व्यवस्था की गई है।

प्रातःकाल से रात्रि 10 बजे तक हजारों बहनों को निशुल्क मेहंदी लगाई जा रही है।

मदर डेयरी  के स्टाल पर भक्तों की भारी भीड़ देखी जा सकती है।

प्रात: 4:00 बजे से रात्रि 12 बजे तक के  सारे कार्यकर्मों का सीधा प्रसारण झंडेवाला देवी मंदिर के यूट्यूब चैनल व फेसबुक ब इन्स्टाग्राम पर किया गया है।

आज मंदिर में विभिन्न कीर्तन मंडलियों द्वारा महामाई का गुणगान किया गया। 

कल सातवें दिन माँ के सातवे स्वरूप माँ कालरात्रि देवी जी की पूजा की जायेगी l

#Metronewz: *भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर आज भाजपा ने दिल्ली के लगभग सभी मंडलों में पुष्पांजलि कार्यक्रमों का आयोजन किया।*प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष एवं सांसद प्रत्याशियों सहित अनेक वरिष्ठ नेता, विधायक एवं पार्षद भी पुष्पांजलि कार्यक्रमों में सम्मलित हुए*

हम राष्ट्र की एकता और विकास का संकल्प लें ताकि बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के विचार और उनके द्वारा लिखे गए संविधान के प्रति हमेशा ईमानदार रहें - *वीरेन्द्र सचदेवा*

नई दिल्ली ,भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर आज भाजपा ने दिल्ली के लगभग सभी मंडलों में पुष्पांजलि कार्यक्रमों का आयोजन किया।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने त्रिलोकपुरी में आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मलित होकर बाबा साहब को पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में मयूर विहार जिला भाजपा अध्यक्ष श्री विजेंद्र धामा, जिला अनुसूचित जाति अध्यक्ष श्री शेर सिंह, त्रिलोकपुरी मंडल अध्यक्ष श्री अभिषेक टांक उपस्थित थे।\

दिल्ली प्रदेश अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष श्री मोहन लाल गिहारा ने तीनमूर्ति एवं मादीपुर मंडलों में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता के साथ पुष्पांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर बोलते हुए श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि आज हम राष्ट्र की एकता और विकास का संकल्प लें ताकि बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के विचार और उनके द्वारा लिखे गए संविधान के प्रति हमेशा ईमानदार रहें। 

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि यह खेदपूर्ण है कि जो लोग बाबा साहब डा. अम्बेडकर के चित्र पर राजनीति करते हैं उनकी आम आदमी पार्टी के 9 साल भ्रष्टाचार, लूट और झूठ में बीते हैं।

श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि आज तक पिछली सरकारों ने अनुसूचित समाज को सिर्फ अपने वोट बैंक के लिए इस्तेमाल किया है लेकिन मोदी सरकार ने अनुसूचित समाज को ना सिर्फ उसका खोया सम्मान लौटाया बल्कि उन्होंने समाज की मुख्यधारा में जोड़ने का काम किया है। 

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने मुंबई  में स्टैच्यू ऑफ इक्वेलिटी के नाम से बाबा साहब की 450 फीट ऊंची प्रतिमा बनवा कर अनुसूचित समाज के लिए एक सम्मान देने का काम किया है। 

भाजपा के सभी सांसद प्रत्याशियों ने भी बाबा साहब को पुष्पांजलि अर्पित की। श्री मनोज तिवारी ने मलकागंज में, श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी ने रजोकरी गांव में, श्री प्रवीन खंडेलवाल ने शालीमार बाग में, सुश्री बाँसुरी स्वराज ने झंडेवालान एवं आनंद पर्वत में, श्री हर्ष मल्होत्रा ने समुदाय भवन त्रिलोकपुरी में, श्री योगेंद्र चंदोलिया ने अलीपुर एवं जहांगीर पुरी और श्रीमती कमलजीत सहरावत ने हसतसाल गांव में पुष्पांजलि कार्यक्रमों में सम्मलित होकर पुष्पांजलि अर्पित की।

error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले