Metronewz #viralpost: 29/03/2024 की बड़ी खबरें: #BREAKING:गैंगस्टर मुख़्तार अंसारी की हार्ट अटैक से

Metronewz #viralpost: 29/03/2024 की बड़ी खबरें: #BREAKING:गैंगस्टर मुख़्तार अंसारी की हार्ट अटैक से

Share with
Views : 101

#Metronewz #viralpost: 29/03/2024 की बड़ी खबरें:
#BREAKING:गैंगस्टर मुख़्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत , बाँदा मेडिकल कॉलेज में ली आख़िरी साँस, दो दिन पहले जेल में हुआ था बेहोश,प्रयागराज में धारा 144

केजरीवाल की रिमांड बढ़ी, राउज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल को 1 अप्रैल तक रिमांड पर भेजा, ED ने कोर्ट से मांगी थी 7 दिन की रिमांड

*रामेश्वर कैफ़े के अंतकिओं को  NIA ने अरेस्ट किया 

** 'राष्ट्रपति शासन का कोर्ट नहीं दे सकता आदेश', केजरीवाल को CM पद से हटाने की मांग वाली याचिका HC में खारिज

* पंजाब CM भगवंत मान के घर गूंजी किलकारी, पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर ने बेटी को दिया जन्म

*गांव-गांव में महिलाएं उड़ाएं ड्रोन, पीएम मोदी ने बिल गेट्स से कही दिल की बात।*

अपने ‘मन की बात’ करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने बिल गेट्स से कहा कि वह चाहते हैं कि गांव-देहात में देश की महिलाएं भैंस ना चराएं, ना ही दूध दुहाएं बल्कि वो ड्रोन जैसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करें। उन्होंने इस दौरान ड्रोन दीदी का जिक्र भी किया।

*वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए देश भर में औसत मनरेगा मजदूरी 2023-24 के 261 रुपये के मुकाबले बढ़कर 289 रुपये हो जाएगी।*
मजदूरी दरों में वृद्धि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के लिए तीन प्रतिशत से लेकर गोवा के लिए 10.56 प्रतिशत और कर्नाटक के लिए 10.4 प्रतिशत तक है। आंध्र प्रदेश में 10.29 प्रतिशत, तेलंगाना में 10.29 प्रतिशत और छत्तीसगढ़ में 9.95 प्रतिशत की वृद्धि है।

*अब UAE में भी यूपीआई पेमेंट हुआ शुरू, कर सकेंगे Phonepe का इस्तेमाल।*

*अगले दशक में 10 प्रतिशत की वृद्धि दर हासिल कर सकता है भारत : आरबीआई डिप्टी गवर्नर*

'*CPIM बंगाल में अप्रासंगिक, आ रही है मोदी सुनामी', बोले सुवेंदु अधिकारी*

*श्रद्धालु 15 से 17 अप्रैल तक 24 घंटे कर सकेंगे रामलला के दर्शन।*

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों से बातचीत में 15 अप्रैल से 17 अप्रैल तक (रामनवमी के पहले यानि सप्तमी, अष्टमी, नवमी) 24 घंटे श्री राम मंदिर खोलने पर सहमति बनी, जिससे अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालु दर्शन कर सकें। तीन दिन श्रीराम मंदिर 24 घंटे खुलेगा, लेकिन अगर जरूरत पड़ी तो रामनवमी के अगले दिन 18 अप्रैल को भी श्रीराम मंदिर 24 घंटे श्रद्धालुओं के लिए खोला जाएगा।

*फर्जी दस्तावेजों के साथ अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने वाले म्यामां की तीन महिलाओं सहित चार रोहिंग्याओं को गिरफ्तार किया।*

एटीएस के एक बयान के अनुसार, चार रोहिंग्याओं की पहचान आमिर हमजा (21), मीना जहां (19), सुकुरा बेगम (22) और ओनारा बेगम (19) के रूप में हुई है।

*मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तरसेम सिंह के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर दी श्रद्धांजलि।*

*पीएचडी में दाखिले के लिए 2024-25 से एनईटी में अर्जित अंक का इस्तेमाल किया जायेगा: यूजीसी*

*हाल ही में अडानी फैमिली ने अंबुजा सीमेंट में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की घोषणा की है, उसका सीधा असर उसके शेयर पर देखने को मिला है। एक ही दिन में कंपनी का शेयर 2 फीसदी उछल गया है। यानी सीमेंट कंपनी को एक साथ दो तोहफा मिला है।*

*महाराष्ट्र का करोड़ों रुपये का खिचड़ी घोटाला।*
आरोपी सूरज चव्हाण की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। उनकी संपत्ति जब्त कर ली गई है। सूरज चव्हाण को आदित्य ठाकरे के बेहद करीबी नेता के तौर पर जाना जाता है। इसलिए यह फुसफुसाहट शुरू हो गई है कि उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे मुश्किल में पड़ जाएंगे। कथित खिचड़ी घोटाला मामले में आरोपी सूरज चव्हाण की संपत्ति ईडी ने जब्त कर ली है। कोविड के दौरान बीएमसी खिचड़ी आवंटन घोटाला हुआ। मुंबई में आवासीय फ्लैट और जिला-रत्नागिरी में कृषि भूमि सहित 88.51 लाख रुपये की अचल संपत्ति अनंतिम रूप से कुर्क की गई है। उद्धव ठाकरे गुट के अमोल कीर्तिकर, संदीप राऊत के भाई संदीप राऊत से भी ईडी पूछताछ करने वाली है।

*झारखंड की सियासत में बड़ा उलटफेर हुआ है। झारखंड के बीजेपी (BJP) के पूर्व सीनियर नेता राम टहल चौधरी कांग्रेस में शामिल हो गए. वो दो बार विधायक और पांच बार सांसद रह चुके हैं। राम टहल को कांग्रेस की सदस्यता दिलाने के दौरान पवन खेड़ा ने कहा, '' जैसा कि वादा किया था कि हर दो चार दिन में कुछ लोगों की नींद हराम करनी है। उसी वादे को आगे बढ़ाते हुए बीजेपी के पूर्व सांसद, तीन बार के विधायक राम टहल जी का  हम स्वागत करेंगे।*

*दिल्ली के उपराज्यपाल से बीजेपी की नेता बांसुरी स्वराज ने कंगना रनौत को लेकर किए गए सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर शिकायत की थी। अब इसको लेकर एलजी ने एक्शन लिया है।*

*फिलिस्तीनी लोगों के पक्ष में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दिया बड़ा बयान, कहा- उन्होंने उनकी जमीनें छीन ली।*

*पूर्व IPS संजीव भट्ट को 20 साल की जेल, 28 साल पुराने NDPS मामले में कोर्ट ने सुनाई सजा।*
मामला सुमेर सिंह राजपुरोहित की गिरफ्तारी के बाद सामने आया था। केस पालनपुर के होटल लाजवंती में लाई जा रही दवाओं के बारे में मिली जानकारी, छापेमारी और ड्रग्स की बरामदगी से जुड़ा है। संजीव भट्ट पर आरोप है कि उन्होंने इस मामले में राजस्थान के एक वकील को गलत तरीके से फंसाया था। 

उस केस में वह साल 2018 से जेल मे बंद हैं। आज पालनपुर कोर्ट ने इस मामले के लिए उन्हें दोषी ठहराते हुए सजा सुना दी है। संजीव भट्ट की पत्नी श्वेता भट्ट ने कहा कि हम इस केस में कहीं थे भी नहीं. यह पूरी तरह गलत है। पिछले साढ़े 5 साल से केस चल रहा है।

*महाराष्ट्र में शिवसेना ने जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट, फिल्म अभिनेता गोविंदा के शामिल होने के बाद जारी हुई लिस्ट।*
 दक्षिण मध्य राहुल शेवाले
कोल्हापुर संजय मंडलीक
शिर्डी एससी सदाशिव लोखंडे
हिंगोली हेमंत पाटिल
बुलढाणा प्रतापराव जाधव
मावल श्रीरंग बारणे
रामटेक एससी राजू पारवे
हातकणंगले धैर्यशिल माने

*राजस्थान में भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची में प्रधानमंत्री मोदी एवं पूर्व मुख्यमंत्री राजे शामिल।*
भाजपा ने जिन केंद्रीय मंत्रियों को राजस्थान में प्रचार की जिम्मेदारी दी है उनमें अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, भूपेन्द्र यादव, अर्जुनराम मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी शामिल हैं।

*1_  रक्षामंत्री बोले- सरकार अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार, सेना को युवाओं की जरूरत; कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- ये यूथ से धोखा।*

*2_  रेलमंत्री ने दिखाया भारत की पहली बुलेट ट्रेन के लिए बना खास ट्रैक,वैष्णव ने बताया कि इस ट्रैक पर रफ्तार 320 किमी प्रतिघंटा तक होगी। इनमें 153 किलोमीटर वायाडक्ट का काम पूरा हो चुका है। इसके अलावा 295.5 किमी का पीयर वर्क भी पूरा हो चुका है।*

*3_  आसमान में दिखी भारत की ताकत, स्वदेशी मार्क 1A लड़ाकू विमान ने भरी सफल उड़ान; 15 मिनट तक हवा में हुई टेस्टिंग।*

*4_  'राष्ट्रपति शासन का कोर्ट नहीं दे सकता आदेश', केजरीवाल को CM पद से हटाने की मांग वाली याचिका HC में खारिज।*

*5_  500 से ज्यादा वकीलों की CJI को चिट्ठी, लिखा- न्यायपालिका खतरे में; खास समूह के पॉलिटिकल-प्रोफेशनल दबाव से बचाना होगा।*

*6_ वरुण गांधी ने लिखा भावुक पत्र: मेरा पीलीभीत से रिश्ता प्रेम और विश्वास का, जो राजनीतिक गुणा-भाग से बहुत ऊपर, वरुण गांधी ने लिखी इमोशनल चिट्ठी, कहा- मैं आपका था, हूं और रहूंगा।*

*7_  दिल्ली हाईकोर्ट से कांग्रेस को झटका, आयकर विभाग के आदेश को चुनौती देने वाली पार्टी की याचिका खारिज।*

*8_ नवीन जिंदल की मां और देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल ने भी कांग्रेस छोड़ दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर बुधवार को देर शाम इसकी जानकारी दी।*

*9_  अरविंद केजरीवाल को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने 1 अप्रैल तक बढ़ाई ED की रिमांड।*

*10_ खुदकुशी की कोशिश करने वाले DMK सांसद का निधन, हॉस्पिटल में आया हार्ट अटैक; कहा जा रहा टिकट न मिलने से डिप्रेशन में थे।*

*11_  महाराष्ट्र में NDA के बीच सीट शेयरिंग फॉर्मूला लगभग तय, भाजपा 27, शिवसेना 14 और NCP 5 सीटों पर लड़ सकती है चुनाव।*

*12_  पंजाब CM भगवंत मान के घर गूंजी किलकारी, पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर ने बेटी को दिया जन्म।*

*13_ 238 बार चुनाव लड़ा, हर बार हारे के. पद्मराजन, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम शामिल; नरसिम्हा-अटल के खिलाफ भी लड़ चुके, इस बार भी तमिलनाडु से चुनाव लडेंगे।*

*14_ सीटों पर मनमानी, गठबंधन धर्म पर सवाल... बिहार से महाराष्ट्र तक INDIA ब्लॉक में ठीक नहीं सबकुछ?*

*15_  चुनाव पैसों से नहीं, जनता के समर्थन से लड़ा जाता है; वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन पर DMK का तंज।*

*16_  भारत ने लगाई 'लताड़' तो होश में आया जर्मनी, अंदरूनी मामलों में दखलअंदाजी से किया किनारा।*

*17_  वित्त वर्ष 2023-24 को शेयर बाजार ने जोरदार तेजी के साथ कहा अलविदा, 3 लाख करोड़ बढ़ी निवेशकों की संपत्ति।*

error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले