मणिपुर में पुलिस का विरोध करने के लिए अलग से नंगी औरतों की टीम बनाई गई
मणिपुर में पुलिस का विरोध करने के लिए अलग से नंगी औरतों की टीम बनाई गई है वो नंगी हो कर पुलिस को खदेड रही है मतलब सोचो वहां किस तरह की साज़िश चल रही है वहां ??? और चमचे यहां नाच रहे है। वीडियो वहां की बहुत सारी आई है जिसमें महिलाओं की भीड़ आतंकवादियों को भगाने के लिए पुलिस को रोक रही हैं। ऐसी भी वीडियो आई हैं, जहां पर महिलाओं के जत्थे के जत्थे गाड़ियों में भरकर आगे आगे चल रहे हैं, और पीछे पीछे हथियारबंद आतंकवादियों की गाड़ियां। ऐसी भी वीडियो आई है, जहां पर जेसीबी लगाकर सड़क को खुदवा दिया गया है, ताकि जहां पर अत्याचार हो रहा है, वहां पर पुलिस वक्त पर ना पहुंच सके। लेकिन निश्चिंत रहिए सरकार वहां जो कर रही है, उसके परिणाम दूरगामी होंगे और सनातन के हित में होंगे।