Metronewz:14/04/2024/रविवार की बड़ी खबरें:#viralpost: *ईरान का बदला शुरू ! हिजबुल्लाह ने इजराइल पर क

Metronewz:14/04/2024/रविवार की बड़ी खबरें:#viralpost: *ईरान का बदला शुरू ! हिजबुल्लाह ने इजराइल पर क

Share with
Views : 49

#Metronewz:14/04/2024/रविवार की बड़ी खबरें:#viralpost:
*ईरान का बदला शुरू ! हिजबुल्लाह ने इजराइल पर किया बड़ा हमला, 100 से ज्यादा राकेट दागे 

*Pakistan : बलूचिस्तान में आतंकी हमला, लोगों को बस से उतारकर गोलियों से भूना, 11 की मौत

*1 लाख करोड़ रुपए के पार जा सकता है लोकसभा चुनाव का खर्च

*आंध्र प्रदेशः रोड शो में CM जगन मोहन रेड्डी पर पथराव, माथे में चोट लगने से हुए घायल

*ईरान ने मालवाहक जहाज MSC एरीज को किया जब्त, 17 भारतीय नागरिक भी सवार, रिहाई के लिए सरकार ने साधा संपर्क

*Israel Iran Tension: ईरान ने इस्राइल में दागीं मिसाइलें, जवाब देने के लिए नेतन्याहू ने की वॉर कैबिनेट की बैठक

*Middle East: इस्राइल और ईरान के तनाव के बीच अमेरिका ने भेजे दो पोत, युद्ध के नए मोर्चे से संकट गहराने का खतरा

*UK और US ने इजराइली सीमा क्षेत्र के बाहर ही मार गिराए ईरान के ड्रोन

*US राष्ट्रपति जो बाइडेन बोले- हम इज़रायल की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध

*चंडीगढ़ से मनीष तिवारी, मंडी से विक्रमादित्य.,कांग्रेस ने जारी की 16 उम्मीदवारों की लिस्ट

*सीबीआई का दावा: के.कविता ने शरथ चंद्र रेड्डी को दी थी धमकी कि AAP को 25 करोड़ रुपये का चंदा दें

*कॉमन मिनिमम एजेंडा तक नहीं दे पाया INDIA गठबंधन, क्षेत्रीय दलों ने झटका कांग्रेस का 'हाथ'?

*दिल्ली में बिजली-पानी पर सब्सिडी जारी रहेगी:LG बोले- ये योजनाएं किसी पार्टी की नहीं; आप मंत्री बोले- यही है केजरीवाल की ताकत

*BJP आज संकल्प पत्र जारी करेगी, PM मोदी मौजूद रहेंगे:मेनिफेस्टो में पार्टी उन्हीं वादों को शामिल करेगी, जो पूरे किए जा सकें

*इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदने वाली दूसरी बड़ी कंपनी पर FIR:CBI ने रिश्वतखोरी में केस दर्ज किया; मेघा इंजीनियरिंग ने खरीदे थे 966 करोड़ के बॉन्ड

 * फिर हिंसा, फायरिंग में 2 लोगों की मौत:दोनों कुकी समुदाय के; लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद पहली घटना

*MP-राजस्थान समेत 11 राज्यों में बारिश, हीटवेव टली:वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते गर्मी से एक हफ्ते राहत; बिहार-झारखंड में तापमान बढ़ेगा

*IPL 2024 RR Vs PBKS Highlights: हेटमायर की आखिरी ओवर्स में शानदार बल्लेबाजी से जीता राजस्थान, तीन विकेट से पंजाब किंग्स की हार

           *आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात....!*
                            जय हो !!

*1* इजरायल पर 24 घंटे के भीतर अटैक कर सकता है ईरान, अमेरिका ने भी तैनात कर दिए युद्धपोत

*2* ईरान-इजराइल में जंग का खतरा, अमेरिका जंगी जहाज भेज रहा, दावा- ईरान ने मिसाइलें तैनात कीं, भारतीयों को सुरक्षित निकालने की तैयारी

*3* आतंकी नियम नहीं मानते, तो उनके खात्मे के भी कोई नियम नहीं', आतंकवाद पर विदेश मंत्री की दो टूक

*4* गेमर्स से मिले पीएम मोदी: कहा- गुजरात कैसे पहुंची यह बीमारी, भगवान करे मुझे इसकी आदत ना लगे

*5* राउंडटेबल के दौरान अपने परिचय में तीर्थ मेहता ने जब कहा कि वे गुजरात से हैं और मोबाइल गेमिंग के साथ उन्होंने अपने ऑनलाइन गेमिंग करियर की शुरुआत की थी तब पीएम मोदी ने कहा कि यह बीमारी गुजरात भी पहुंच गई? पीएम मोदी के इतना कहते ही सारे गेमर्स हंसने लगे, हालांकि पीएम ने गेमिंग को नकारात्मक लहजे में नहीं, बल्कि मजाकिया लहजे में बीमारी कहा है।

*6* राहुल बोले-एक झटके में हम गरीबी मिटा देंगे, बस्तर में कहा- जितना 70 करोड़ लोगों के पास धन, उतनी 22 लोगों की संपत्ति

*7* प्रियंका बोलीं-हमारे परिवार ने देश के लिए खून दिया, उत्तराखंड में कहा-ये हमारी देशभक्ति को समझ नहीं सकते; हम अग्निवीर योजना को खत्म करेंगे

*8* लोकसभा चुनाव-2024, PM मोदी के 'फर्जी शिवसेना' कहने पर भड़के उद्धव ठाकरे, कहा- ये आपकी डिग्री की तरह फेक नहीं

*9* ईडी की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सोमवार को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

*10* लोकसभा चुनाव-2024, सिद्धरमैया का दावा- कर्नाटक में ऑपरेशन लोटस शुरू, भाजपा ने कांग्रेस विधायकों को 50-50 करोड़ रुपए ऑफर किए

*11* राजद के घोषणा पत्र में 1 करोड़ नौकरी का वादा, गरीब महिलाओं को सालाना 1 लाख रुपए, 200 यूनिट फ्री बिजली, 500 में सिलेंडर की बात

*12* लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान कांग्रेस को नागौर में लगा बड़ा झटका, 400 कार्यकर्ताओं ने छोड़ी पार्टी

*13* बेंगलुरु रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट-आरोपी 10 दिन की पुलिस रिमांड पर, कल बंगाल से हुई थी गिरफ्तारी; CCTV फुटेज में होटल रूम बुक करते आए नजर

*14* पत्नी के साथ संन्यासी बनने जा रहे गुजरात के भावेश भाई भंडारी बिजनेसमैन, 200 करोड़ की संपत्ति की दान

*15* शेयर मार्केट के जलवे : पहली बार डीमैट अकाउंट की संख्या 15 करोड़ के पार, मार्च में रिकॉर्ड लेवल पर खाते खुले

*16* भारत का कुल टोल संग्रह FY24 में पहुंचा 64,810 करोड़ रुपये तक, 35 प्रतिशत का हुआ इजाफा

*17* ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में मॉल में चाकूबाजी, 6 की मौत, 9 महीने के बच्चे समेत कई घायल, महिला पुलिसकर्मी ने हमलावर को मार गिराया।

#Metronewz: *या देवी सर्वभूतेषु माँ कात्यायनी रूपेण संस्थिता।* 
*नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:॥*

*आज शारदीय नवरात्रि का छठा दिन है. इस दिन माँ के कात्यायनी स्वरूप की पूजा की जाएगी. देवी दुर्गा के इस रूप को यश और सफलता का स्वरूप माना जाता है. इस रूप में माँ सिंह पर सवार चतुर्भुज के साथ जिसमें से एक भुजा में कमल, दूसरी भुजा में तलवार नजर आती है, जबकि एक भुजा की मुद्रा अक्षय और दूसरे की वर होती है.*

*माँ कात्यायनी देवी को पूजा में लाल रंग के फूल चढ़ाएं. इस दिन लाल रंग का गुलाब अर्पित करना माँ को बहुत शुभ माना जाता है. वहीं, माँ को भोग में शहद चढ़ाना चाहिए.और शहद से बना हलवा, यह माँ को बहुत प्रिय है.*

*#JHANDEWALAN_DEVI_MANDIR_JI*

*भोपाल की मस्जिद में मोदी-मोदी के नारे।*
मुसलमानों में आर्थिक तौर पर सबसे प्रभावी समुदाय दाऊदी बोहरा है, जिसे बीजेपी अपनी राजनीति के अनुकूल मानती है। पीएम नरेंद्र मोदी बोहरा समाज के काफी करीबी माने जाते हैं। बोहरा समाज के धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत करने वाले मोदी पहले प्रधानमंत्री थे. इस समुदाय के ज्यादातर लोग व्यापारी हैं। इनका कारोबारी समुदाय पीएम को समर्थन देता रहा है।

*ईरान ने इजरायल से जुड़े जिस जहाज पर कब्जा किया है, वो भारत आ रहा था। जहाज पर चालक दल के 20 सदस्य बताए जा रहे हैं, जो फिलिपींस के हैं।*

*इजरायल के विदेश मंत्री इजराइल काट्ज ने कहा, "अयातुल्ला अली खामनेई का शासन एक आपराधिक शासन है, जो हमास के अपराधों का समर्थन करता है। ये अब अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करते हुए समुद्री डाकू अभियान चला रहा है। मैं ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड्स को तुरंत आतंकवादी संगठन घोषित करने और ईरान पर प्रतिबंध लगाने का आह्वान करता हूं।"*
*इजरायल-ईरान में क्यों बढ़ा तनाव।*
इजरायली सेना ने 1 अप्रैल को सीरिया की राजधानी दमिश्क में ईरान के वाणिज्य दूतावास पर हमला किया था।
इस दौरान हवाई बमबारी में दूतावास की एक इमारत को पूरी तरह नष्ट हो गई थी। इस हमले में ईरान के 7 वरिष्ठ सैन्य अधिकारी मारे गए थे।
इसके बाद ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई ने कहा था कि हमला करने के लिए इजरायल को दंडित किया जाना चाहिए और ऐसा किया जाएगा।

*कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए शनिवार को 16 उम्मीदवारों की अपनी नई लिस्ट जारी कर दी, जिसमें चंडीगढ़ से मनीष तिवारी को टिकट दिया गया है, जबकि मंडी से विक्रमादित्य सिंह चुनाव लड़ेंगे।*

*नोएडा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को भाजपा के प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा के समर्थन में  जनसभा को संबोधित करना था। लेकिन, खराब मौसम के चलते वह नहीं पहुंच पाए। इसके बाद उन्होंने फोन पर ही जनता को संबोधित किया और पीएम नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की अपील की।*

*केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के कार्यवाहक प्रमुख एम एम हसन ने कहा कि वायनाड लोकसभा क्षेत्र में राहुल गांधी के चुनाव प्रचार के दौरान किसी झंडे का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।*

*दिल्ली-एनसीआर में अचानक बदला मौसम, तेज हवा के साथ बारिश से मौसम हुआ सुहाना।*

*आंध्र के CM जगन मोहन के काफिले पर पथराव, लगा माथे पर घाव, 1 MLA की आंख चोटिल।*
करीब एक हफ्ते पहले ही आंध्र प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) ने मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी को नोटिस जारी किया था। सीएम जगन ने रैली में अपने भाषणों के दौरान तेलूगु देशम पार्टी (टीडीपी) के अध्यक्ष एन. चंद्रबाबू नायडू के बारे में टिप्पणी की थी, जिसके कारण उन्हें नोटिस जारी किया गया है। सीईओ मुकेश कुमार मीणा ने पाया कि वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के अध्यक्ष ने जो टिप्पणियां कीं वो प्रथम दृष्टया आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन थीं।

#Metronewz: माँ स्कन्दमाता की पूजा अर्चना    

प्राचीन ऐतिहासिक झण्डेवाला देवी मंदिर मे आज नवरात्र मेले के पांचवें दिन मां के  “स्कन्द माता’’ स्वरूप का श्रृंगार व पूजा अर्चना विधि-विधान से की गई l माँ  भगवान स्कन्द “कुमार कार्तिकेय” के नाम से भी जानी जाती हैं l चतुर्भुजी माँ “स्कन्दमाता” का वाहन मयूर है l इसलिए इन्हें “मयूरवाहन” के नाम से भी जाना जाता है l माँ स्कन्द माता की उपासना से भक्तों की समस्त इच्छाएँ  पूर्ण होती हैं l

भक्तों की मनोकामना पूरी करने वाली माँ झण्डेवाली के मंदिर मे माँ का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए भक्तों का माँ के प्रति उत्साह देखते ही बनता है l मंदिर के सेवादार आने वाले भक्तों को माँ के दर्शन सुचारु रूप से हो सके इसके लिये सदैव तत्पर रहते हैं और भक्तों का मार्ग दर्शन करते हैं l भक्तो की सुरक्षा के समस्त प्रबंध किये गये हैं l 

माँ झण्डेवाली के प्रति आस्था एंव मंदिर की स्वच्छता, सुचारू व्यवथा की प्रशंसा सुन देश विदेश से भक्त माँ के दर्शनों के लिये आते हैं l मंदिर न्यास व प्रबंधन समिति  सदैव आने वाले भक्तों की सुविधा और संतुष्टि के लिये प्रयत्नशील एवं तत्पर रहती है l इस मंदिर को भारत के सर्वश्रेष्ठ मंदिरों मे गिना जाता हैं और यहाँ की व्यवस्था की भूरि–भूरि प्रशंसा की जाती है l

पिछले कुछ वर्षो से भक्तो की सुविधा के लिए online दर्शन की व्यवस्था की जा रही है, जिस का हजारों भक्त लाभ उठा रहे हैं। Online दर्शन की बुकिंग मंदिर के App और Website से की जा सकती है। अनेक चैनल एवं प्रिन्ट मीडिया मंदिर की साज-सज्जा एवं व्यवस्थाओं को कवर करने आते रहे।

प्रात: 4:00 बजे से रात्रि 12 बजे तक सभी कार्यकर्मों का सीधा प्रसारण झंडेवाला देवी मंदिर के यू-टयूब चैनल, फेसबुक, वेबसाइट, एवं मंदिर की एप्लीकेशन के माध्यम से किया जाता है । 
कल नवरात्र के छठे दिवस माँ के छठे स्वरूप कात्यायनी देवी जी का श्रृंगार एवं पूजा – अर्चना की जायेगी ।                             
                                                                                  ( रवींद्र गोयल ) 
अतिरिक्त प्रबंधक

#Metronewz: Ministry-wise #viralpost:
•IAF IN OPERATION MEGHDOOT
•The journey of Baba Saheb Ambedkar – Life, History & Works
•Government takes measures to operationalize Gas-based Power Plants to help meet Summer Electricity Demand
•Convocation ceremony for 79th Staff Course held at DSSC, Wellington
•Vice-President to visit Nagpur, Maharashtra on 15th April, 2024
•Consumer Affairs Secretary reviews availability of pulses, holds meetings with pulse industry stakeholders
•CURTAIN RAISER NAVAL INVESTITURE CEREMONY 2024
• PRESIDENT'S GREETINGS ON THE EVE OF BIRTH ANNIVERSARY OF DR B.R. AMBEDKAR

* राहुल गांधी ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा - सचिन पायलट जी, दीपक बैज जी, मोहन मरकाम जी, धनेंद्र साहू जी, फूलो देवी नेताम जी, लखेश्वर बघेल जी, हमारे कैंडिडेट कवासी लखमा जी, स्टेज पर कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता, पार्टी के प्यारे कार्यकर्ता, भाईयो और बहनो, आप सबका यहाँ बहुत -बहुत स्वागत, नमस्कार। धनेश्वर माता की जय, गंगा देवी माता की जय।

आपके सामने चुनाव है और दो विचारधाराओं की लड़ाई है। एक तरफ कांग्रेस पार्टी, इंडिया अलायंस, जो लोकतंत्र और कॉन्स्टिट्यूशन, संविधान को बचाने के लिए लड़ रहे हैं और दूसरी तरफ, नरेंद्र मोदी जी, अडानी जी, आरएसएस, जो संविधान पर, लोकतंत्र पर आक्रमण कर रहे हैं, संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। मोदी जी ने आदिवासी शब्द को बदलने की कोशिश की। हम आपको आदिवासी कहते हैं, बीजेपी के लोग आपको वनवासी कहते हैं। वनवासी में और आदिवासी में जमीन-आसमान का फर्क है। आदिवासी का मतलब, वो वर्ग जो इस जमीन का, जल का, जंगल का पहला और असली मालिक था। मतलब, जब हिंदुस्तान में कोई और नहीं था, तो आदिवासी यहाँ रहते थे। जंगल उनका, जमीन उनकी, जल उनका, ये है आदिवासी शब्द का मतलब और जो लोग आपको आदिवासी कहते हैं, वो इस बात को मानते हैं कि हिंदुस्तान के जल, जंगल और जमीन पर आपका हक बनता है और पहला हक आपका बनता है। जो आदिवासी कहते हैं, वो आपके धर्म, आपकी भाषाओं, आपके जीने का तरीका, आपके इतिहास का आदर करते हैं, उसकी रक्षा करते हैं। दूसरी तरफ, जो आपको वनवासी कहते हैं, वो आपको हिंदुस्तान के हकदार नहीं मानते। उनका कहना है कि आप जंगल के निवासी हो, जहाँ जंगल है, वहाँ आप हो। आपको जंगल में रहना चाहिए, आपको अधिकार नहीं मिलने चाहिए, आपका जमीन, जल, जंगल पर अधिकार नहीं होना चाहिए। वनवासी शब्द का मतलब अधिकार ना मिले, भागीदारी ना हो। ये लड़ाई है।

आप देखिए, हम आपके लिए पेसा कानून लाए, ट्राईबल बिल लाए, मनरेगा लाए, जमीन अधिग्रहण बिल लाए। आपका जो हक है, आपकी जो जमीन है, वो हम आपको वापस देते हैं और बीजेपी के लोग, आरएसएस के लोग आपके धर्म पर, आपकी विचारधारा पर, आपकी भाषाओं पर, आपके इतिहास पर आक्रमण करते हैं और देखिए, हिंदुस्तान में जंगल कम होता जा रहा है। कौन कम कर रहा है, बीजेपी के लोग अडानी जी जैसे अरबपतियों को जंगल की जमीन पकड़ा रहे हैं। एक ऐसा दिन आएगा, जब हिंदुस्तान में जंगल नहीं होगा और फिर बीजेपी, आरएसएस के लोग आपसे कहेंगे, आप तो वनवासी हो, अब तो वन ही नहीं हैं, जंगल ही नहीं हैं, तो आप कहीं के नहीं हो। ये सोच है उनकी। ये चाहते हैं कि आपके बेटे बड़े कॉलेज, बड़ी यूनिवर्सिटी में ना जाएं, ये चाहते हैं कि आपके बच्चे हिंदुस्तान की बड़ी-बड़ी कंपनियों में काम ना करें, बड़े-बड़े ब्यूरोक्रेट ना बनें। हम चाहते हैं कि हिंदुस्तान में आपको भागीदारी मिले, आपको धन मिले, आपके बच्चों को शिक्षा मिले, कॉलेज-यूनिवर्सिटी में उनको जगह मिले, ये फर्क है। अब नरेंद्र मोदी जी हर भाषण में अलग-अलग चीजें कहते हैं, कभी समुद्र के नीचे घुस जाते हैं। देखा होगा आपने, देखा ना, समुद्र के नीचे पूजा हो रही है। कोविड होता है, देश को कहते हैं, भाईयो और बहनो, थाली बजाओ, मतलब, ऑक्सीजन नहीं हैं, सांस नहीं ली जा रही, अस्पतालों के सामने लाशों का ढेर पड़ा है और हिंदुस्तान का प्रधानमंत्री कह रहा है कि थाली बजाओ। उसके बाद जब थाली से काम नहीं हुआ, कहते हैं अब मोबाइल फोन की लाइट जलाओ। अस्पतालों में बिजली नहीं थी और नरेंद्र मोदी जी कहते हैं मोबाइल फोन की लाइट जलाओ और लाखों लोग कोविड के कारण मरे। हर प्रदेश से गरीब लोग घर वापस लौटे, दिल्ली से, पंजाब से, महाराष्ट्र से लोग छत्तीसगढ़ वापस आए। दिल्ली की सरकार ने कोई मदद नहीं की, किसी की भी मदद नहीं की।

महिलाओं को 50 परसेंट आरक्षण सरकारी नौकरियों में और जो हमारी आंगनवाड़ी और आशा वर्कर काम करती हैं, उनके हम वेज को दोगुना करने जा रहे हैं। आज उनको जितना मिलता है, चुनाव के बाद उनको डबल मिलना शुरू हो जाएगा। भाईयो और बहनो आदिवासियों की आबादी 8 परसेंट है हिंदुस्‍तान में, दलितों की 15 परसेंट है, पिछड़ों की 50 परसेंट है, गरीब जनरल कास्‍ट पांच परसेंट मान लो, माइनॉरिटी 15 परसेंट मान लो, 90 प्रतिशत आबादी इन लोगों की है, मगर अगर आप सरकार को देखें, बड़ी-बड़ी कंपनियों को देखें, मीडिया को देखें, इनकी कहीं भी भागीदारी नहीं है। मैं आपको छोटा सा उदाहरण देता हूं, सारे के सारे आंकड़े मैंने निकाले हैं। आप मीडिया देखते हो, ये एंकर्स हैं, पत्रकार हैं, इनके मालिक हैं, कभी आपने टीवी पर आदिवासी एंकर देखा है, कभी देखा आपने। इनकी लिस्‍ट मैंने निकाली, इनके मालिकों की लिस्‍ट मैंने निकाली, हिंदुस्‍तान की सबसे बड़ी मीडिया की कंपनी, मालिकों की लिस्‍ट में आपको एक पिछड़ा नहीं मिलेगा, एक दलित नहीं मिलेगा, एक आदिवासी नहीं मिलेगा, एक गरीब जनरल कास्‍ट का नहीं मिलेगा, एक माइनॉरिटी नहीं मिलेगा। वो ही तीन-चार परसेंट लोग मीडिया को चलाते हैं, वो ही लोग बड़ी-बड़ी कंपनियों को चलाते हैं, वो ही लोग प्राइवेट अस्‍पताल चलाते हैं, वो ही लोग प्राइवेट कॉलेज और यूनिवर्सिटी चलाते हैं, वो ही लोग फर्टिलाइजर की कंपनी भी चलाते हैं।

दूसरा उदाहरण- हिंदुस्‍तान की सरकार को 90 अफसर चलाते हैं, हमारा बजट बनता है, जब बांटा जाता है, ये 90 लोग निर्णय लेते हैं डिफेंस में कितना जाएगा, आदिवासियों को कितना मिलेगा, पिछड़ों को कितना मिलेगा, दलितों को कितना मिलेगा, सड़कों में कितना जाएगा, स्‍वास्‍थ्‍य में, शिक्षा में कितना जाएगा, ये 90 लोग निर्णय लेते हैं। तो मैंने पता लगाया 90 में से आदिवासी कितने, दलित कितने, पिछड़े वर्ग के कितने? आप हैरान हो जाओगे, नरेंद्र मोदी जी कहते हैं हम आदिवासियों को भागीदारी देते हैं, पिछड़ों की सरकार चलाते हैं। 90 में से एक अफसर, सिर्फ एक अफसर आदिवासी वर्ग का, अगर हिंदुस्‍तान के बजट में 100 रुपए खर्च होते हैं, तो आदिवासी अफसर 10 पैसे का निर्णय लेता है। आपकी आबादी 8 परसेंट, भागीदारी 100 रुपए में से 10 पैसे। दलित 15 परसेंट, 100 रुपए में से उनके अफसर एक रुपए का निर्णय लेते हैं, आबादी 15 परसेंट, 100 रुपए में से एक रुपया उनका। पिछड़े वर्ग 50 परसेंट है हिंदुस्‍तान में कम से कम, शायद ज्‍यादा भी हो सकते हैं, उनकी भागीदारी 100 रुपए में से पांच रुपए।

* प्रियंका गांधी वाद्रा ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा – बहनो और भाईयो, आप सबका इस सभा में बहुत-बहुत स्‍वागत। श्री यशपाल आर्य जी, श्री गणेश गोदियाल जी, श्री प्रकाश जोशी जी, श्री प्रदीप टम्टा जी, मंच पर विराजमान सभी नेतागण, कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारीगण, आप सबका बहुत-बहुत स्‍वागत इस सभा में। उत्तराखंड से मेरे परिवार का एक पुराना रिश्‍ता है और जिस जगह बचपन की जो मीठी-मीठी यादें होती हैं, वहां से एक खास रिश्‍ता हमेशा होता है। आपको मालूम होगा कि मेरे पिताजी भी देहरादून में पढ़े, मेरे भाई साहब भी देहरादून में पढ़े, मेरे बेटे भी देहरादून में पढ़े पांच साल और मैं भी दो सालों के लिए देहरादून में पढ़ी और काफी आपके प्रदेश में घूमने का भी मौका मिला। यहां रामनगर के साथ तो एक बहुत खास रिश्ता है। बहुत छुट्टियां हमने यहां मनाई हैं, पास में कॉर्बेट पार्क है, आप तो जानते ही होंगे सब यहीं के हैं। मुझे तो जब मौका मिलता था, बच्‍चों की दो दिन की छुट्टी होती थी, तो वो रात की जो पुरानी दिल्‍ली वाली ट्रेन है, जो पुरानी दिल्‍ली के स्‍टेशन से जो चलती है 10 बजे, उसमें बैठाकर दोनों बच्‍चों को सीधे यहां आ जाती थी।

* BJP Government misses many deadlines to clean up the polluted Yamuna, as the river turns the most toxic in the Delhi stretch, posing a serious health hazard to the people of Delhi—Arvinder Singh Lovely

*वीरेंद्र सचदेवा ने सीएम केजरीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर आप विधायकों के कार्यालयों पर विरोध प्रदर्शन अभियान शुरू किया*

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कृष्णा नगर विधायक बग्गा के कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया

दिल्लीवासी यह सुनिश्चित करेंगे कि केजरीवाल को इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया जाए -- *वीरेंद्र सचदेवा*

नई दिल्ली,दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सचदेवा ने आज सीएम अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग करते हुए आम आदमी पार्टी के विधायकों के कार्यालयों पर प्रदर्शनों की एक श्रृंखला शुरू की।

श्री वीरेंद्र सचदेवा ने पूर्वी दिल्ली में कृष्णा नगर विधायक कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

जबकि पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूर्वी दिल्ली के शाहदरा विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख चौराहों पर विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा नेता संजय गोयल, डॉ. अनिल गुप्ता, संदीप कपूर, डॉ. अनिल गोयल आदि मौजूद रहे।

मयूर विहार जिला भाजपा अध्यक्ष श्री विजेंद्र धामा ने पटपडगंज विधायक श्री मनीष सिसोदिया के कार्यालय पर प्रदर्शन का नेतृत्व किया, जबकि पार्टी कार्यकर्ताओं ने त्रिलोकपुरी, कोंडली और जंगपुरा में विधायक कार्यालयों पर भी प्रदर्शन किया।

चांदनी चौक जिला भाजपा अध्यक्ष सरदार कुलदीप सिंह के साथ स्थानीय पार्षद विकेश सेठी ने मॉडल टाउन में विधायक अखिलेशपति त्रिपाठी के कार्यालय पर प्रदर्शन का नेतृत्व किया, जबकि भाजपा कार्यकर्ताओं ने ईदगाह में बल्लीमारान विधायक और राजपुर रोड पर चांदनी चौक विधायक के कार्यालयों पर प्रदर्शन किया।

केशवपुरम के अध्यक्ष श्री वीरेंद्र गोयल ने वज़ीरपुर विधायक कार्यालय पर प्रदर्शन का नेतृत्व किया, जबकि पार्टी कार्यकर्ताओं ने त्रिनगर, शकूरबस्ती और आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्रों में विधायक कार्यालयों पर विरोध प्रदर्शन किया।

आप विधायकों के दफ्तरों पर प्रदर्शन का सिलसिला जारी रहेगा।

श्री वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी को दिल्ली में शासन करना है तो अरविंद केजरीवाल को इस्तीफा देना होगा। आम आदमी पार्टी के नेताओं की ऐसी कौन सी मजबूरी है कि उन्हें एक भ्रष्ट व्यक्ति को अपना मुख्यमंत्री मानना पड़ रहा है?

उन्होंने कहा कि जेल में बंद शराब घोटाले के मुख्य आरोपी अरविंद केजरीवाल और उनकी पूरी पार्टी के मुंह से संविधान की बात अच्छी नहीं लगती।

श्री सचदेवा ने कहा कि दिल्लीवासी अरविंद केजरीवाल की सरकार से निराश हैं और वे यह सुनिश्चित करेंगे कि केजरीवाल को इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़े।

error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले