Metronewz:14/04/2024/रविवार की बड़ी खबरें:#viralpost: *1* इजरायल पर 24 घंटे के भीतर अटैक कर सकता है

Metronewz:14/04/2024/रविवार की बड़ी खबरें:#viralpost: *1* इजरायल पर 24 घंटे के भीतर अटैक कर सकता है

Share with
Views : 70

#Metronewz:14/04/2024/रविवार की बड़ी खबरें:#viralpost:
*1* इजरायल पर 24 घंटे के भीतर अटैक कर सकता है ईरान, अमेरिका ने भी तैनात कर दिए युद्धपोत

*2* ईरान-इजराइल में जंग का खतरा, अमेरिका जंगी जहाज भेज रहा, दावा- ईरान ने मिसाइलें तैनात कीं, भारतीयों को सुरक्षित निकालने की तैयारी

*3* आतंकी नियम नहीं मानते, तो उनके खात्मे के भी कोई नियम नहीं', आतंकवाद पर विदेश मंत्री की दो टूक

*4* गेमर्स से मिले पीएम मोदी: कहा- गुजरात कैसे पहुंची यह बीमारी, भगवान करे मुझे इसकी आदत ना लगे

*5* राउंडटेबल के दौरान अपने परिचय में तीर्थ मेहता ने जब कहा कि वे गुजरात से हैं और मोबाइल गेमिंग के साथ उन्होंने अपने ऑनलाइन गेमिंग करियर की शुरुआत की थी तब पीएम मोदी ने कहा कि यह बीमारी गुजरात भी पहुंच गई? पीएम मोदी के इतना कहते ही सारे गेमर्स हंसने लगे, हालांकि पीएम ने गेमिंग को नकारात्मक लहजे में नहीं, बल्कि मजाकिया लहजे में बीमारी कहा है।

*6* राहुल बोले-एक झटके में हम गरीबी मिटा देंगे, बस्तर में कहा- जितना 70 करोड़ लोगों के पास धन, उतनी 22 लोगों की संपत्ति

*7* प्रियंका बोलीं-हमारे परिवार ने देश के लिए खून दिया, उत्तराखंड में कहा-ये हमारी देशभक्ति को समझ नहीं सकते; हम अग्निवीर योजना को खत्म करेंगे

*8* लोकसभा चुनाव-2024, PM मोदी के 'फर्जी शिवसेना' कहने पर भड़के उद्धव ठाकरे, कहा- ये आपकी डिग्री की तरह फेक नहीं

*9* ईडी की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सोमवार को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

*10* लोकसभा चुनाव-2024, सिद्धरमैया का दावा- कर्नाटक में ऑपरेशन लोटस शुरू, भाजपा ने कांग्रेस विधायकों को 50-50 करोड़ रुपए ऑफर किए

*11* राजद के घोषणा पत्र में 1 करोड़ नौकरी का वादा, गरीब महिलाओं को सालाना 1 लाख रुपए, 200 यूनिट फ्री बिजली, 500 में सिलेंडर की बात

*12* लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान कांग्रेस को नागौर में लगा बड़ा झटका, 400 कार्यकर्ताओं ने छोड़ी पार्टी

*13* बेंगलुरु रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट-आरोपी 10 दिन की पुलिस रिमांड पर, कल बंगाल से हुई थी गिरफ्तारी; CCTV फुटेज में होटल रूम बुक करते आए नजर

*14* पत्नी के साथ संन्यासी बनने जा रहे गुजरात के भावेश भाई भंडारी बिजनेसमैन, 200 करोड़ की संपत्ति की दान

*15* शेयर मार्केट के जलवे : पहली बार डीमैट अकाउंट की संख्या 15 करोड़ के पार, मार्च में रिकॉर्ड लेवल पर खाते खुले

*16* भारत का कुल टोल संग्रह FY24 में पहुंचा 64,810 करोड़ रुपये तक, 35 प्रतिशत का हुआ इजाफा

*17* ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में मॉल में चाकूबाजी, 6 की मौत, 9 महीने के बच्चे समेत कई घायल, महिला पुलिसकर्मी ने हमलावर को मार गिराया।

*भोपाल की मस्जिद में मोदी-मोदी के नारे।*
मुसलमानों में आर्थिक तौर पर सबसे प्रभावी समुदाय दाऊदी बोहरा है, जिसे बीजेपी अपनी राजनीति के अनुकूल मानती है। पीएम नरेंद्र मोदी बोहरा समाज के काफी करीबी माने जाते हैं। बोहरा समाज के धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत करने वाले मोदी पहले प्रधानमंत्री थे. इस समुदाय के ज्यादातर लोग व्यापारी हैं। इनका कारोबारी समुदाय पीएम को समर्थन देता रहा है।

*ईरान ने इजरायल से जुड़े जिस जहाज पर कब्जा किया है, वो भारत आ रहा था। जहाज पर चालक दल के 20 सदस्य बताए जा रहे हैं, जो फिलिपींस के हैं।*

*इजरायल के विदेश मंत्री इजराइल काट्ज ने कहा, "अयातुल्ला अली खामनेई का शासन एक आपराधिक शासन है, जो हमास के अपराधों का समर्थन करता है। ये अब अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करते हुए समुद्री डाकू अभियान चला रहा है। मैं ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड्स को तुरंत आतंकवादी संगठन घोषित करने और ईरान पर प्रतिबंध लगाने का आह्वान करता हूं।"*
*इजरायल-ईरान में क्यों बढ़ा तनाव।*
इजरायली सेना ने 1 अप्रैल को सीरिया की राजधानी दमिश्क में ईरान के वाणिज्य दूतावास पर हमला किया था।
इस दौरान हवाई बमबारी में दूतावास की एक इमारत को पूरी तरह नष्ट हो गई थी। इस हमले में ईरान के 7 वरिष्ठ सैन्य अधिकारी मारे गए थे।
इसके बाद ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई ने कहा था कि हमला करने के लिए इजरायल को दंडित किया जाना चाहिए और ऐसा किया जाएगा।

*कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए शनिवार को 16 उम्मीदवारों की अपनी नई लिस्ट जारी कर दी, जिसमें चंडीगढ़ से मनीष तिवारी को टिकट दिया गया है, जबकि मंडी से विक्रमादित्य सिंह चुनाव लड़ेंगे।*

*नोएडा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को भाजपा के प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा के समर्थन में  जनसभा को संबोधित करना था। लेकिन, खराब मौसम के चलते वह नहीं पहुंच पाए। इसके बाद उन्होंने फोन पर ही जनता को संबोधित किया और पीएम नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की अपील की।*

*केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के कार्यवाहक प्रमुख एम एम हसन ने कहा कि वायनाड लोकसभा क्षेत्र में राहुल गांधी के चुनाव प्रचार के दौरान किसी झंडे का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।*

*दिल्ली-एनसीआर में अचानक बदला मौसम, तेज हवा के साथ बारिश से मौसम हुआ सुहाना।*

*आंध्र के CM जगन मोहन के काफिले पर पथराव, लगा माथे पर घाव, 1 MLA की आंख चोटिल।*
करीब एक हफ्ते पहले ही आंध्र प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) ने मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी को नोटिस जारी किया था। सीएम जगन ने रैली में अपने भाषणों के दौरान तेलूगु देशम पार्टी (टीडीपी) के अध्यक्ष एन. चंद्रबाबू नायडू के बारे में टिप्पणी की थी, जिसके कारण उन्हें नोटिस जारी किया गया है। सीईओ मुकेश कुमार मीणा ने पाया कि वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के अध्यक्ष ने जो टिप्पणियां कीं वो प्रथम दृष्टया आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन थीं।

error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले