Metronewz:शनिवार:10/02/2024 की मुख्य खबरें: #viralpost: चौधरी चरण सिंह, पीवी नरसिम्हा राव गारू और एम
Share with
Views : 378
#Metronewz:शनिवार:10/02/2024 की मुख्य खबरें: #viralpost:
चौधरी चरण सिंह, पीवी नरसिम्हा राव गारू और एम एस स्वामीनाथन को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने पर जयंत ने कहा कि 'यह मेरे लिए बड़ा दिन और भावनात्मक क्षण है। मैं राष्ट्रपति, सरकार और पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं। लोगों की भावनाएं लोग इस फैसले से जुड़ी हुई हैं।
*कांग्रेस पर सीतारमण का कटाक्ष: ‘‘मेरी हिंदी भी एंटरटेनिंग है, थोड़ा सुनिए।"*
सदन में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी समेत अन्य सदस्यों की टोका-टोकी के बीच सीतारमण ने कहा, ‘‘मैं हिंदी और अंग्रेजी दोनों में बोल रही हूं। मेरी हिंदी भी एंटरटेनिंग है। थोड़ा सुनिए। पूर्व अध्यक्ष बैठी हैं, उन्हें इम्प्रेस करना है कि मैडम हम बचाव कर रहे हैं।’’
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सदस्य कई प्रश्न उठाते हैं तो हम तसल्ली से सुनते हैं, लेकिन जब सरकार जवाब देती है तो विपक्षी सदस्य या तो वाकआउट करते हैं या शोर-शराबा करते हैं।
*राम मंदिर पर कल संसद में होगी चर्चा, PM मोदी देंगे फेयरवेल स्पीच, कई बड़े मुद्दों पर रखेंगे बात।*
*पीएम की जाति पर संग्राम: राहुल गांधी को नोटिस भेजेगा राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग? कहा- माफी मांगें।*
*Imran Khan के कैंडिडेट ने मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के बेटे को दी पटखनी, तल्हा सईद को मिला महज 2,042 वोट।*
*भारत की तरह EVM से चुनाव कराओ, तभी पाकिस्तान में हो पाएंगे निष्पक्ष चुनाव’, पाक पत्रकार ने ECP से की मांग।*
*श्वेत पत्र पर बहस: निर्मला सीतारमण बोलीं- मोदी सरकार ने ‘राष्ट्र प्रथम’ रखकर संकट की स्थिति से देश को निकाला।*
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था को 'फ्रैजाइल फाइव' श्रेणी से बाहर निकालने के बाद श्वेत पत्र रखा गया है। निर्मला सीतारमण ने देश की अर्थव्यवस्था और लोगों के जनजीवन पर उसके प्रभाव पर श्वेतपत्र लोकसभा में चर्चा के लिए प्रस्तुत किया। निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को भारतीय अर्थव्यवस्था पर एक ‘श्वेत पत्र’ लोकसभा में पेश किया था। वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि श्वेतपत्र में 2008 के वैश्विक आर्थिक संकट से निपटने के पूर्ववर्ती संप्रग सरकार के तरीके और कोविड-19 के भयावह हालात से निपटने के मोदी सरकार के तरीकों की तुलना की गई है।
*लोकसभा चुनाव 2024 में बनने जा रहा है एक वर्ल्ड रिकॉर्ड, ये किसी पार्टी और किसी नेता का नहीं।*
मुख्य चुनाव आयोग ने भारत में वोटर्स का डाटा जारी किया है। चुनाव आयोग के अनुसार, भारत में 96 करोड़ 88 लाख वोटर्स के नाम दर्ज हैं। इसका मतलब 2024 के लोकसभा चुनाव में किसकी सरकार बनेगी उसका फैसला करने का अधिकार 96 करोड़ से ज्यदा लोगों के पास होगा. यह एक रिकॉर्ड है। चुनाव आयोग के अनुसार, दुनिया में सबसे अधिक वोटर्स भारत में हैं।
देश में आने वाला लोकसभा चुनाव दुनिया का सबसे ज्यादा मतदाताओं की हिस्सेदारी वाला चुनाव जा रिकॉर्ड बनाएगा। निर्वाचन आयोग के मुताबिक, इस लोकसभा चुनाव में मतदाता सूची के पुनरीक्षण का नतीजा बताता है कि छह फीसदी नए वोटर्स जुड़े हैं। इनमें महिलाओं की हिस्सेदारी ज्यादा है. देश की कुल आबादी का 66.76 फीसदी युवा हैं यानी वोट देने वाले बालिग लोग हैं।
*नवाज शरीफ के घर के बाहर जश्न का माहौल, बोले- पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) सबसे बड़ी पार्टी।*
पाकिस्तान में चुनाव के नतीजों की स्थिति स्पष्ट होने लगे हैं। इस बीच नवाज शरीफ ने दावा किया है कि उनकी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम ली (एन) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। उन्होंने सभी दलों गठबंधन की सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है।
*कर्मचारियों को वेतन, पेंशन दें या हम एमसीडी को बंद कर देंगे: दिल्ली उच्च न्यायालय*
पीठ ने अंत में कहा "कृपया अपने आयुक्त को बताएं कि हम बहुत सख्त कार्रवाई करेंगे। हम हारने वाले नहीं हैं और हम चार साल तक इंतजार नहीं करेंगे। मामला चार सप्ताह में समाप्त हो जाएगा।"
सातवें वेतन आयोग की सिफारिश के अनुसार एमसीडी कर्मचारियों को समय पर वेतन, पेंशन और बकाये का भुगतान नहीं करने से संबंधित लगभग आधा दर्जन याचिकाओं पर सुनवाई हो रही थी.
दिल्ली सरकार की ओर से पेश हुए वकील सत्यकाम ने अदालत को बताया कि 24 जनवरी को दिल्ली सरकार ने एमसीडी के लिए 803 करोड़ रुपये मंजूर किए थे और राशि नगर निगमों के खाते में जमा कर दी गई है।
*जगन मोहन रेड्डी ने PM Modi से की मुलाकात, आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा देने की मांग।*
*हिमाचल प्रदेश से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां के पोस्ट ऑफिस में काम करने वाले लोगों ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी हासिल की थी।*
आरोपियों के खिलाफ फर्जी दस्तावेजों के आधार नौकरियां हासिल करने और सरकार से वेतन लेने का आरोप है। ऐसा बताया गया है कि आरोपियों ने फर्जी प्रमाण पत्रों के जरिए डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक/ सहायक शाखा डाकपाल के पदों पर नियुक्तियां पाई थी। इन आरोपियों ने डाक विभाग को वित्तीय नुकसान पहुंचाया है। इस संबंध में आरोपियों के ठिकानों पर छापे मारे गए। सीबीआई ने कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए हैं।
*रडार से राजद के 12 विधायक बाहर।*
अबतक एक दर्जन विधायकों से लालू का संपर्क नहीं हो पा रहा है। जो विधायक संपर्क में हैं उनके बारे में भी संशय कम नहीं हो पा रहा है। लालू की पहुंच से दूर रहने वाले विधायक मुस्लिम यादव समीकरण से अलग हैं। राजद पहले से ही मानकर चल रहा कि उसके दो विधायक आनंद मोहन के पुत्र चेतन आनंद और मोकामा की नीलम देवी का खेमा बदल चुका है।
*इंदौर के गोम्मटगिरी क्षेत्र में तेंदुआ घूमने की कथित तौर पर फर्जी खबर को सोशल मीडिया पर प्रसारित किए जाने पर नाराज वन विभाग ने एक व्यक्ति के खिलाफ पुलिस थाने में शुक्रवार को शिकायत दर्ज कराई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।*
*लोकसभा से पहले ही पास हो चुके जम्मू कश्मीर से संबंधित 3 बिलों को आज राज्यसभा से भी ध्वनिमत से पारित कर दिया। आज राज्यसभा में जम्मू कश्मीर पंचायती राज विधेयक (संशोधन) विधेयक, संविधान (जम्मू कश्मीर) अनुसूचित जातियां आदेश (संशोधन) विधेयक 2024 और संविधान (जम्मू कश्मीर) अनुसूचित जनजातियां आदेश (संशोधन) विधेयक पर एकसाथ चर्चा के बाद ध्वनिमत से पारित किया गया।*
*शून्य के कोड में लिखते थे हिसाब, सीजीएसटी ने इंदौर में दो फर्मों पर पकड़ी सवा करोड़ की टैक्स चोरी।*
गोदामों और दुकानों से जब्त दस्तावेजों से पता चला कि लगभग 90 प्रतिशत कारोबार बिना बिल के हो रहा था। गारमेंट में बड़े पैमाने पर रियल एस्टेट में पैसा लगाने और जमीनों से जुड़ी डायरियां भी मिलने की खबर है। इस बीच एक जींस कारखाने से बड़े पैमाने पर नकदी भी बरामद की है। हालांकि विभागीय अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है। विभाग का कहना है कि फिलहाल अशोक गारमेंट और चीकू होजरी से सवा करोड़ टैक्स की मांग निकाली गई है। जब्त दस्तावेजों की जांच के बाद टैक्स चोरी का असली आंकड़ा सामने आ सकेगा।
*एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न देने पर बोलीं सौम्या स्वामीनाथन*
कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न (मरणोपरांत) दिए जाने पर उनकी बेटी डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने कहा, "यह गर्व और संतुष्टि की बात है कि मेरे पिता के जीवन भर के काम को भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मान्यता दी है।
*SPG ने मना किया फिर भी नवाज शरीफ की बेटी की शादी में पाकिस्तान गया'', सांसदों को PM मोदी ने सुनाया किस्सा।*
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को संसद की कैंटीन में अलग-अलग पार्टियों के सांसदों के साथ लंच किया। सूत्रों के मुताबिक, सांसदों को अनौपचारिक लंच की जानकारी दोपहर 2.30 बजे फोन आने के बाद मिली थी। प्रधानमंत्री ने सांसदों से कहा कि 'चलिए, आपको एक सजा देना है।' पीएम मोदी और सांसदों ने कैंटीन में शाकाहारी भोजन और रागी के लड्डू खाए।
*जयपुर,राजस्थान सरकार ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के 24 अधिकारियों के तबादले शुक्रवार को किए जिसके तहत अनेक मंत्रियों के विशिष्ट सहायक लगाए गए हैं, साथ ही मुख्यमंत्री कार्यालय में भी कई अधिकारियों को नियुक्ति दी गई है। कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार आरएएस अंजू राजपाल एवं ओमप्रकाश बुनकर को संयुक्त सचिव (मुख्यमंत्री), जयप्रकाश नारायण व हेमेंद्र नागर को उपसचिव (मुख्यमंत्री) पद पर लगाया गया है*
*भारत में अब लगभग 97 करोड़ मतदाता हैं,2019 से छह प्रतिशत की वृद्धि हुई : निर्वाचन आयोग*
*केरलः अदालत ने आईएसआईएस से संबंध को लेकर व्यक्ति को 10 साल सश्रम कैद की सजा सुनाई।*
केरल के कोच्चि में एक विशेष एनआईए अदालत ने शुक्रवार को पलक्कड निवासी एक व्यक्ति को आतंकी संगठन आईएसआईएस का सदस्य रहने और इसकी गतिविधियों में सहयोग करने को लेकर गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के प्रावधानों के तहत 10 साल कठोर कारावास की सजा सुनाई।
अदालत सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की विशेष अदालत के न्यायाधीश मिनी एस दास ने आरोपी रियास अबूबकर को कैद की सजा सुनाई और उसपर सवा लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया।
अदालत ने सात फरवरी को अबूबकर को यूएपीए की धारा 38 (आतंकवादी संगठन की सदस्यता) और 39 (आतंकवादी संगठन की मदद करना) और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 120बी (आपराधिक साजिश) के तहत दोषी ठहराया था।
*मलेशिया की शीर्ष अदालत ने शरिया आधारित राज्य कानूनों को रद्द किया, मुस्लिम कट्टरपंथी खफा।*
*जयंत चौधरी ने कहा 'पिछली सरकारें आज तक जो नहीं कर सकीं, उसे पीएम मोदी के विजन ने पूरा कर दिया है। मैं उन लोगों को आगे बढ़ाने के लिए एक बार फिर पीएम मोदी सरकार का आभार व्यक्त करना चाहता हूं जो मुख्यधारा का हिस्सा नहीं हैं।*
चौधरी चरण सिंह, पीवी नरसिम्हा राव गारू और एम एस स्वामीनाथन को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने पर जयंत ने कहा कि 'यह मेरे लिए बड़ा दिन और भावनात्मक क्षण है। मैं राष्ट्रपति, सरकार और पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं। लोगों की भावनाएं लोग इस फैसले से जुड़ी हुई हैं।
*ICC U19 World Cup 2024: 9वीं बार अंडर19 वर्ल्ड कप का फाइनल खेलने उतरेगा भारत, इस टूर्नामेंट में कुछ ऐसा रहा है टीम इंडिया का सफर।*
ICC U19 World Cup 2024: 9वीं बार अंडर19 वर्ल्ड कप का फाइनल खेलने उतरेगा भारत, इस टूर्नामेंट में कुछ ऐसा रहा है टीम इंडिया का सफर
टीम इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया
मुंबई: आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 (ICC Under 19 World Cup 2024) अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। रविवार को इस टूर्नामेंट का विजेता मिल जाएगा। टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) ने साउथ अफ्रीका (South Africa) को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली हैं। वहीं, टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 8 फरवरी को पाकिस्तान (Pakistan) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच खेला गया। अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 1 विकेट से हरा दिया. अब फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना टीम इंडिया से होगा।
*बालासाहेब ठाकरे को भी मिले भारत रत्न, राज ठाकरे और संजय राउत ने उठाई मांग।*
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने केंद्र सरकार के बालासाहेब ठाकरे को भारत रत्न देने की मांग की है। भारत सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पीवी नरसिम्हा राव और एमएस स्वामीनाथन को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने की घोषणा की है।
*भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को कहा कि दो फरवरी को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 5.74 अरब डॉलर बढ़कर 622.47 अरब डॉलर हो गया।*
*इससे एक सप्ताह पहले विदेशी मुद्रा का कुल भंडार 59.1 करोड़ डॉलर बढ़कर 616.73 अरब डॉलर रहा था।*
*डीपीआईआईटी ने उत्पादन आंकड़े जमा करने की व्यवस्था पर सीमेंट उद्योग के साथ बैठक की।*
*हिमाचल प्रदेश कांग्रेस (HPCC) ने लोकसभा चुनाव 2024 से पहले शिमला में सेंट्रल वॉर रूम (Central War Room) बनाया है। इस वॉर रूम में 16 नेताओं को राष्ट्रीय और जिला स्तर पर समन्वय (Coordination) कायम करने की जिम्मेदारी मिली है।*
कांग्रेस नेता हरिकृष्ण हिमराल को AICC और सरकार के साथ समन्वय स्थापित करने की जिम्मेदारी दी गई है। तरुण पाठक लीगल मैटर (Legal Matters) पर समन्वय कायम करना है। कैप्टन एसके सेहगल को पीसीसी सहित विभागों के समन्वय बनाएंगे। अधिवक्ता चंद्रमोहन इलेक्शन कमीशन और प्रशासन के साथ तालमेल बिठाएंगे। नितिन राणा सोशल मीडिया (Social Media ) की जिम्मेदारी देखेंगे। जीएस तोमर को मीडिया का दायित्व सौंपा गया है। बलदेव ठाकुर और वीरेंद्र जसवाल को शिमला लोकसभा डेस्क (Lok Sabha Desk) का समन्वयक बनाया गया है।