Metronewz:*शुक्रवार:03/04/2024 की बड़ी खबरें* #viralpost: *'शहजादे को प्रधानमंत्री बनाने के लिए उताव

Metronewz:*शुक्रवार:03/04/2024 की बड़ी खबरें* #viralpost: *'शहजादे को प्रधानमंत्री बनाने के लिए उताव

Share with
Views : 106

#Metronewz:*शुक्रवार:03/04/2024 की बड़ी खबरें* #viralpost:
*'शहजादे को प्रधानमंत्री बनाने के लिए उतावला है पाकिस्तान', पीएम मोदी का राहुल गांधी पर निशाना
Breaking:*RahulGandhi to contest from Rae Bareli. KL Sharma from Amethi, in 1980, Indira Gandhi contested from both Rae Bareli and Medak, won both and gave up Rae Bareli. Priyanka Gandhi Vadra will only campaign for now*

*कैलिफोर्निया गोलीबारी में मारा गया गैंगस्टर गोल्डी बरार नहीं: अमेरिकी पुलिस

 *'PM मोदी 'मास रेपिस्ट' के लिए वोट मांग रहे, उन्हें महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए', रेवन्ना मामले पर राहुल गांधी

*PM मोदी कोलकाता पहुंचे, आज पश्चिम बंगाल में तीन रैलियों को करेंगे संबोधित

*राजनाथ सिंह का विपक्ष पर निशाना, बोले- कांग्रेस एक दशक में खत्म हो जाएगी

* *कोविशील्ड पर बवाल के बीच Covaxin ने जारी किया बड़ा बयान, कहा- हमारी वैक्सीन का कोई साइड इफेक्ट नहीं है*

*"विदेशी प्रवासियों से डर" ने रोक रखी है भारत और चीन की आर्थिक ग्रोथ:जो बाइडेन

*प्रियंका गांधी आज आगरा दौरे पर रहेंगी, 1.5 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगी

*अबू धाबी में भारी बारिश के बाद डूब गए कई शहर, दुबई हवाई अड्डों ने जारी की एडवाइजरी

*कर्नाटक के मंत्री बोले- 'भगवान कृष्ण का रिकॉर्ड तोड़ना चाहते थे प्रज्वल रेवन्ना', शुरू हो गया बड़ा विवाद

*रायबरेली से भाजपा ने दिनेश प्रताप सिंह को दिया टिकट, कांग्रेस भी आज करेगी प्रत्याशी की घोषणा

* *म्यांमार के 38 अवैध प्रवासियों को भारत ने वापस भेजा, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह बोले-1 भारतीय नागरिक भी लाया गया वापस*

*मेरे पिता को विरासत में धन-दौलत नहीं शहादत की भावना मिली : प्रियंका गांधी

*पाकिस्तान के सेना प्रमुख बोले : भारत हमारा "कट्टर प्रतिद्वंद्वी" है, पाकिस्तान कश्मीर के लिए नैतिक, राजनीतिक, राजनयिक समर्थन जारी रखेगा

*बंगाल गवर्नर आनंद बोस के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत:महिला ने कहा- मेरे साथ छेड़खानी हुई; बोस बोले- मुझे बदनाम करने की साजिश है

*मुंबई के अस्पताल में फोन की टॉर्च जलाकर डिलीवरी:मां-बच्चे की मौत; परिवार का आरोप- लाइट जाने पर 3 घंटे तक जनरेटर नहीं चलाया

*कर्नाटक सेक्स स्कैंडल- एचडी रेवन्ना ने अग्रिम जमानत मांगी:स्पेशल कोर्ट में आज सुनवाई होगी, उनकी हाउसमेड ने यौन शोषण का आरोप लगाया है

*दिल्ली कांग्रेस नेता बिधूड़ी का इस्तीफा:AAP से गठबंधन को लेकर दो दिन में पार्टी छोड़ने वाले तीसरे नेता; लवली भी अध्यक्ष पद छोड़ चुके

*दिल्ली के स्कूल को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस कमिश्नर की ID पर आया मेल

*IPL 2024 : हैदराबाद ने राजस्थान को 1 रन से हराया, प्लेऑफ की रेस हुई रोमांचक

*महिला क्रिकेट : शैफाली वर्मा की तेजतर्रार फिफ्टी, भारत ने बांग्लादेश से जीता तीसरा टी20

* Priyanka Gandhi Vadra, General Secretary, AICC, addressed the public in Amethi, Uttar Pradesh, today.

श्रीमती प्रियंका गांधी वाद्रा ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा – नमस्कार, जल्दी में हूं, क्‍योंकि मुझे रायबरेली भैया के नामांकन के लिए जाना है। आप सबको मालूम है कि किशोरी जी यहां से चुनाव लड़ेंगे, आप इनको मेरे ख्याल से शायद 35 या 40 सालों से जानते हैं, अमेठी की गली-गली जानते हैं, गांव-गांव जानते हैं, हर कार्यकर्ता को जानते हैं, पहचानते हैं और यहां की जो समस्याएं हैं, यहां की जो मुश्किलें हैं, उनको अच्छी तरह से जानते हैं। 

इन्होंने लगातार 40 सालों से आपकी सेवा की है, मैंने खुद आंखों से देखा, मैंने खुद यहां पर आपके साथ काम किया और इस चुनाव में भी मैं इनके साथ कंधे से कंधा लगाकर चुनाव लड़वाऊंगी और मैं आपसे यह उम्मीद रखती हूं कि आप भी हमारे साथ कंधे से कंधा लगाकर इस चुनाव को लड़वाएंगे और किशोरी जी को जिताएंगे।

#Metronewz: Ministry-wise #viralpost:
•7.41 percent Increase in Coal Production in April Compared to Last Year
•Elected Women Representatives of Panchayati Raj Institutions to Participate in CPD57 Side Event "Localizing the SDGs: Women in Local Governance in India Lead the Way" on 3rd May 2024 at United Nations Headquarters in New York
•India and New Zealand to have deeper collaboration in Pharma, Agriculture and Food Processing Industries, among others
•PRESIDENT OF INDIA VISITS AYODHYA; HAS DARSHAN AT SHRI HANUMAN GARHI TEMPLE AND PRABHU SHRI RAM TEMPLE
•Defence Secretary & Secretary General of MoD, Indonesia to co-chair 7th Joint Defence Cooperation Committee meeting in New Delhi
•The Council of Scientific & Industrial Research (CSIR) - Advanced Materials and Processes Research Institute (AMPRI), in collaboration with Knowledge & Awareness Mapping Platform (KAMP) conducts Scientific Excursion for over 250 Students
•ICG rescues fisherman with head injury onboard IFB St. Francis off the Gujarat coast
•A lecture titled "Health and Sanitation: Both are linked together" held at the National Institute of Science Communication and Policy Research (NIScPR) of the Council for Scientific and Industrial Research (CSIR)
•Mineral Production in the Country Grows by 8 percent in February, Compared to Last Year
•Tariff Notification No. 32/2024-Customs (N.T.) in respect of Fixation of Tariff Value for Edible Oils, Brass Scrap, Areca Nut, Gold and Silver
•ECI directs all political parties to cease enrolling/ registering voters for post-election beneficiary-oriented schemes under the guise of surveys 
•NADA India organizes #PlayTrue Campaign to create awareness about clean sports
•Exchange Rate Notification No. 30/2024- Customs (N.T.)

* Congress, AAP to appoint an observer each in all the seven Lok Sabha constituencies in Delhi for the joint, smooth election campaigning of the INDIA Alliance in a smooth and effective manner—Anil Bhardwaj

* Students from India and Pakistan jointly created a calendar for World Peace
 
At a time when geopolitics is all around conflicts and war, particularly due to the Russia-Unkraine and Insrale-Palestine conflict, and the world peace seems to be unstable, students in India and Pakistan joined each other and created a peace calendar (April 2024 to March 2025) to send message for world peace. This calendar is released in New Delhi by eminent social workers including Dr. Shankar Sanyal (President- Harijan Sevak Sangh), Umashankar Pandey (Padamshree recipient), Kanwal Singh Chahuhan (Padamshree recipient), Indra Udyana from Bali (Padamshree recipient), Ramesh Bhayya (Vinoba Ashram), Sanjay Rai (Gandhian society), Jayalakshmi (Academic from Scotland) in presence of school students on the remembrance day of Didi Nirmala Deshpande.

*शिवमोगा ने राहुल गांधी ने कहा कि तो बीजेपी के प्रेसीडेंट ने फिर से इस कॉन्स्टीट्यूशन पर आक्रमण किया। वो सारे लोगों को कह रहा है कि अगर दलित समानता चाहते हैं, अगर ओबीसी समानता चाहते हैं, अगर आदिवासी समानता चाहते हैं, तो वो नक्सलवादी हैं। इससे बड़ा कॉन्स्टीट्यूशन पर आक्रमण नहीं हो सकता है। बीजेपी के प्रेसीडेंट को एकदम इस्तीफा देना चाहिए और प्रधानमंत्री को देश के दलितों से, पिछड़ों से, आदिवासियों से माफी मांगनी चाहिए कि उनके प्रेसीडेंट ने कॉन्स्टीट्यूशन पर आक्रमण किया और प्रधानमंत्री को कर्नाटका की जनता से और हिंदुस्तान की हर माता-बहन से माफी मांगनी होगी।

प्रज्वल रेवन्ना 400 महिलाओं का रेप करता है, वीडियो बनाता है। ये सैक्स स्कैंडल नहीं है, इसे मास रेप कहा जाता है और स्टेज पर कर्नाटका के सामने प्रधानमंत्री मास रेपिस्ट का समर्थन कर रहे हैं। वो कर्नाटका से कह रहे हैं कि अगर आपने इस रेपिस्ट को वोट दिया, तो मेरी मदद होगी। कर्नाटका की हर महिला को मालूम होना चाहिए कि जब प्रधानमंत्री आपसे वोट मांग रहे थे, तो उनको मालूम था कि प्रज्वल रेवन्ना ने क्या किया था।

बीजेपी के हर नेता को मालूम था कि प्रज्वल रेवन्ना मास रेपिस्ट है, तब भी उन्होंने उसका समर्थन किया और अलायंस किया। प्रधानमंत्री को हिंदुस्तान की हर महिला से माफी मांगनी चाहिए कि उन्होंने एक मास रेपिस्ट को अपनी स्टेज पर लाकर उसको समर्थन देने की बात आपसे की। हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री ने हिंदुस्तान की हर महिला का अपमान किया है और इसके लिए प्रधानमंत्री को, अमित शाह को और बीजेपी के हर नेता को देश की महिलाओं से, माताओ-बहनो से हाथ जोड़कर, सिर झुकाकर माफी मांगनी चाहिए।

दुनिया के किसी भी लीडर ने ऐसा काम पहले नहीं किया होगा। पूरी दुनिया में ये खबर फैली है कि हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री ने मास रेपिस्ट के लिए वोट मांगा है, ये बीजेपी की विचारधारा है। अलायंस की जरूरत थी, सत्ता चाहते हैं, तो कुछ भी करने को तैयार हैं। आप सोचिए, हिंदुस्तान का प्रधानमंत्री पूरी दुनिया के सामने मास रेपिस्ट के लिए वोट मांग रहा है। सत्ता के लिए कुछ भी कर सकते हैं।

* हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ दिल्ली पुलिस कमिश्नर से शिकायत की और एफआईआर दर्ज करने की मांग की. 
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भगवान शिव और भगवान राम का अपमान कर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है.

#Metronewz:*केन्द्रीय मंत्री पियूष गोयल ने सम्बोधित की चाँदनी चौक से भाजपा प्रत्याशी प्रवीन खंडेलवाल के समर्थन में विशाल नामांकन रैली*

वर्तमान सांसद डा. हर्षवर्धन सहित वरिष्ठ भाजपा नेताओं, धार्मिक, सामाजिक, व्यापारिक एवं नागरिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने प्रत्याशी प्रवीन खंडेलवाल को शुभकामनाऐ दीं

गलत वीडियो और फेक नैरेटिव के अलावा इंडी गठबंधन के पास देश को देने के लिए कुछ नहीं है - *पियूष गोयल*

जिस गठबंधन में प्रधानमंत्री बनने के लिए लड़ाई चल रही हो वह देश के विकास के बारे में क्या सोचेगा- *पियूष गोयल*

मैंने चांदनी चौक के नागरिकों एवं व्यापारियों के प्रति अपना संकल्प पत्र 2024 जारी किया है और मैं इसमे किये सभी संकल्प 2027 तक पूर्ण करूंगा -- *प्रवीन खंडेलवाल*

हम सब मतदान के दिन अंतिम सम्भव मतदाता का मतदान करा कर भाजपा प्रत्याशी श्री प्रवीन खंडेलवाल की विजय सुनिश्चित करेंगे -- *डा. हर्षवर्धन*

नई दिल्ली ,चांदनी चौक संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्री प्रवीन खंडेलवाल के समर्थन में केन्द्रीय मंत्री श्री पियूष गोयल एवं वर्तमान सांसद डा. हर्षवर्धन ने आज चांदनी चौक में विशाल जनसभा को सम्बोधित किया और श्री खंडेलवाल की नामांकन यात्रा में भी कार्यकर्ताओं के साथ सम्मलित हुए।

नामांकन यात्रा प्राचीन गौरी शंकर मंदिर के सामने चौक पर शंखनाद के बाद ढोल ताशे बैंड और पार्टी ध्वज लहराते 2500 से अधिक पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चाँदनी चौक मुख्य मार्ग से होती हुई फतेहपुरी चौक पहुँची और वहाँ से चर्च रोड़ होती हुई पुरानी दिल्ली रेलवे-स्टेशन के पास पहुँची। वहाँ से प्रत्याशी श्री प्रवीन खंडेलवाल ने अपने प्रस्तावकों के साथ तीन चार गाड़ियों में अलीपुर चुनाव कार्यालय जा कर सादगी से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

जनसभा एवं नामांकन यात्रा में भाजपा नेता, कार्यकर्ताओं के आलावा बड़ी संख्या में व्यापारिक, नागरिक, सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधी सम्मलित हुऐ जिनमें प्रमुख थे भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री विजेन्द्र गुप्ता, श्रीमति रेखा गुप्ता, श्री श्याम लाल गर्ग, श्री अशोक गोयल, श्री राजेश भाटिया, श्री जयप्रकाश, श्री सतीश गर्ग, श्री प्रवीण शंकर कपूर, श्री श्याम शर्मा, श्री वीरेन्द्र गोयल, श्री कुलदीप सिंह, श्री अदितय झा, श्री राजकुमार भाटिया, श्री अजय भारद्वाज, डा. महेंद्र नागपाल, क्षेत्र के जिला एवं मंडल पदाधिकारी और निगम पार्षद आदि। 

व्यापारिक प्रतिनिधियों में प्रमुख थे श्री सुमित अग्रवाल, श्री वी. सी. वतरिया, श्री सुरेश बिंदल, श्री अजय शर्मा, श्री हरिवंश शर्मा, श्री मुकेश सचदेवा, श्री राजीव बत्रा, श्री गोपाल गर्ग, श्री राजेश बंसल आदि ने तथा धार्मिक सामाजिक संस्थाओं की ओर से श्री सुभाष गोयल, श्री सुमन कुमार गुप्ता आदि ने और चांदनी चौक नागरिक मंच की ओर से श्री अजय भारद्वाज, श्री रामदेव शर्मा एवं श्री मदन अग्रवाल आदि ने जगह जगह पुष्प वर्षा कर श्री प्रवीन खंडेलवाल के नामांकन को समर्थन दिया।

नामांकन पूर्व जनसभा मंच से अपने सम्बोधन में श्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा की मैंने दो दिन पूर्व चांदनी चौक के नागरिकों एवं व्यापारियों के प्रति अपना संकल्प पत्र 2024 जारी किया है और मैं इसमे किये सभी संकल्प 2027 तक पूर्ण करूंगा।

श्री खंडेलवाल ने कहा की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने जा रहे हैं। चांदनी चौक की जनता के साथ हम उनकी आशाओं और आकांक्षाओं पर खरा उतरेंगे। मैं कल भी कार्यकर्ता था, आज भी हूं और कल भी रहूंगा। मोदी सरकार ने पिछले 10 सालों में जो विकास की लकीर खींची है उसका कोई तुलना नहीं है और उसी के भरोसे हम तीसरी बार सरकार बनाएंगे। दिल्ली के अंदर तो सातों सीट जीतेंगे ही और साथ ही चांदनी चौक में जितने कार्य हुए हैं उसका कोई सानी नहीं है। चांदनी चौक की जनता जिस ऊर्जा के साथ श्री नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए मेहनत कर रही है उसका रिजल्ट 4 जून की साफ तौर पर दिखाई देगा।

सांसद डा. हर्षवर्धन ने कहा भाजपा संगठन आधारित पार्टी है और हमारा संगठन परिवार व्यक्ति के लिए नही संगठन के लिए काम करता है, हर प्रत्याशी संगठन का प्रतिक होता है। हम सब मतदान के दिन अंतिम सम्भव मतदाता का मतदान करा कर भाजपा प्रत्याशी श्री प्रवीन खंडेलवाल की विजय सुनिश्चित करेंगे।

श्री पियूष गोयल ने कहा कि जिस प्रकार से देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश के विकास के लिए निरंतर काम कर रहे हैं उन्ही के सिपाही श्री प्रवीण खंडेलवाल को आप सब के बीच भेजा गया हैं जिन्हें जिताकर चांदनी चौक से आप सभी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने में अपना योगदान दें। 

उन्होंने कहा कि प्रवीण खंडेलवाल ने आप लोगों के बीच में विकास के जो संकल्प लिए हैं उन्हें आप साकार करवाने में अपने मताधिकारों का प्रयोग करें और आगमी पांच सालों में यहां की बेहतर स्कूल, कालेज अस्पताल व्यवस्थाओं के साथ सभी व्यापारिक क्षेत्र व्यस्थाओं को और बेहतर करने के लिए इन्हें अपना सांसद चुने। 

श्री पियूष गोयल ने कहा कि इंडी गठबंधन है या नहीं अभी तो वह ही नहीं समझ आया है क्योंकि पंजाब में एक दूसरे को पूरी तरह से गाली देते हैं और दिल्ली में सीट एडजस्टमेंट की बात कर रहे हैं। 

यह गठबंधन लोगों को सिर्फ गुमराह करने के लिए बना है क्योंकि ना ही इसका कोई विकास का ध्येय है और ना ही कोई विचार। 

श्री गोयल ने कहा कि *गलत वीडियो और फेक नैरेटिव के अलावा इंडी गठबंधन के पास देश को देने के लिए कुछ नहीं है* । ना ही कोई सोच है और ना ही कोई मार्ग जिससे भारत का विकास हो सके। 

उन्होंने कहा कि *जिस गठबंधन में प्रधानमंत्री बनने के लिए लड़ाई चल रही हो वह देश के विकास के बारे में क्या सोचेगा।* ना ही इनके पास नीति है और ना ही नियत इसलिए दिल्ली की जनता समझदार है। इंडी गठबंधन में भ्रष्टाचारी नेता और ऐसी पार्टी का सफाया तो दिल्ली में होना तय ही है और साथ ही पूरे उत्तर भारत में इंडी गठबंधन का सफाया होने जा रहा है।

#viralpost:कांट्रेक्ट महिलाओं की नौकरियाँ खोने के लिए आप सरकार और डीसीडब्ल्यू अध्यक्ष की असंवैधानिक अराजक कार्यप्रणाली जिम्मेदार-- *दिल्ली भाजपा अध्यक्ष*

हम समझ सकते हैं कि सुश्री स्वाति मालीवाल को DCW के लिए कर्मचारियों की आवश्यकता थी, लेकिन क्या वह बता सकती हैं कि उन्होंने कभी नए पद स्वीकृत कराने की कोशिश क्यों नहीं की -- *वीरेंद्र सचदेवा*

मालीवाल ने डीसीडब्ल्यू को अपनी निजी जागीर समझा और प्रशासनिक प्रक्रिया का पालन किए बिना डीसीडब्ल्यू में अनुबंध की नौकरियों पर अपने निजी एन.जी.ओ. के ज्यादातर अन्य राज्यों के स्वयंसेवकों को रखा, जैसा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार में पार्टी के स्वयंसेवकों को नियुक्त करते समय किया था - *वीरेंद्र सचदेवा*

बिना किसी प्रक्रिया का पालन किए संविदा पर नौकरियां बांट दी गईं और आज जब उन्हें हटाया जा रहा है तो आप नेता अपना पुराना आरोप-प्रत्यारोप का खेल खेल रहे हैं -- *वीरेंद्र सचदेवा*

नई दिल्ली 2 मई : दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि डीसीडब्ल्यू की कांट्रेक्ट कर्मचारियों को सेवा से हटाने के लिए पूरी आम आदमी पार्टी सरकार और खासकर दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुश्री स्वाति मालीवाल की असंवैधानिक अराजक कार्यप्रणाली जिम्मेदार है।

श्री सचदेवा ने कहा है कि 8 वर्षों तक अध्यक्ष के रूप में काम करने वाली सुश्री स्वाति मालीवाल को यह दावा करते हुए देखना चौंकाने वाला है कि हमें डी.सी.डब्ल्यू को चलाने के लिए संविदा कर्मचारियों को रखना पड़ा क्योंकि कोई नियमित पद नहीं थे और हमें कर्मचारियों की आवश्यकता थी।

श्री सचदेवा ने कहा है कि हम समझ सकते हैं कि सुश्री स्वाति मालीवाल को  डी.सी.डब्लू. के लिए कर्मचारियों की आवश्यकता थी, लेकिन क्या वह बता सकती हैं कि उन्होंने कभी नए पद स्वीकृत कराने की कोशिश क्यों नहीं की।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है कि सुश्री स्वाति मालीवाल ने डी.सी.डब्ल्यू. को अपनी निजी जागीर समझा और अपने एन.जी.ओ. के अधिकांश स्वयंसेवकों को डी.सी.डब्ल्यू. में संविदात्मक नौकरियों पर प्रशासनिक प्रक्रिया का पालन किए बिना रखा, जैसा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार में स्वयंसेवकों को नियुक्त करते समय किया था।

श्री सचदेवा ने कहा है कि हमारे सूत्र बताते हैं कि दिल्ली सरकार में स्वयंसेवकों और अन्य लोगों को संविदा और सह-टर्मिनस नौकरियों पर रखने की प्रक्रिया के दौरान कई अनैतिक हथकंडे अपनाए गए।

बिना किसी प्रक्रिया का पालन किए संविदात्मक नौकरियां बांट दी गईं और आज जब उन्हें हटाया जा रहा है तो आप नेता अपना पुराना दोषारोपण खेल रहे हैं।

        *आप का दिन शुभ और मंगलमय हो!*
                           जय हो!!!

error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले