Metronewz:गुरुवार,02/05/2024 की बड़ी खबरें * #viralpost: * *दिल्ली-एनसीआर में कम से कम 100 स्कूलों क

Metronewz:गुरुवार,02/05/2024 की बड़ी खबरें * #viralpost: * *दिल्ली-एनसीआर में कम से कम 100 स्कूलों क

Share with
Views : 159

#Metronewz:गुरुवार,02/05/2024 की बड़ी खबरें * #viralpost:
* *दिल्ली-एनसीआर में कम से कम 100 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में कुछ नहीं मिला : दिल्ली पुलिस*
* *TMC को वोट देने से अच्छा है कि BJP को दें… ममता के विरोध में ये क्या बोल गए कांग्रेस नेता अधीर रंजन*

पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कट्टर विरोधी मानें जाने वाले प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और बहरामपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार अधीर चौधरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में टीएमसी को वोट देने से बेहतर है कि बीजेपी को वोट दे दें।
* *TMC को वोट देने से अच्छा है कि BJP को दें… ममता के विरोध में ये क्या बोल गए कांग्रेस नेता अधीर रंजन*

पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कट्टर विरोधी मानें जाने वाले प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और बहरामपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार अधीर चौधरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में टीएमसी को वोट देने से बेहतर है कि बीजेपी को वोट दे दें।

*कांग्रेस वाले कान खोलकर सुन लें, जब तक मोदी जिंदा है... धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं देने दूंगा: PM मोदी*
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के दौरे पर हैं। उन्होंने बनासकांठा में विशाल जनसभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि 2024 में कांग्रेस और INDI गठबंधन फिर से झूठ लेकर मैदान में आए हैं, उनकी इकोसिस्टम भी इस झूठ को हवा दे रहा है। वे संविधान दिखाते हैं, आरक्षण ले लेंगे इसका डर दिखाते हैं, पूरी तरह मनगढंत गपबाजी करना ही उनका काम है। पीएम ने कहा कि कांग्रेस वाले कान खोलकर सुन लें। जब तक मोदी जिंदा है...मैं तुम्हें कभी भी धर्म के आधार पर आरक्षण का खेल नहीं खेलने दूंगा। 

* *7 मई को बीजेपी को भारी बहुमत से जिताना है…’, अखिलेश यादव के सामने फिसली शिवपाल कि जुबान।*

* *TMC को वोट देने से अच्छा है कि BJP को दें… ममता के विरोध में ये क्या बोल गए कांग्रेस नेता अधीर रंजन*

पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कट्टर विरोधी मानें जाने वाले प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और बहरामपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार अधीर चौधरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में टीएमसी को वोट देने से बेहतर है कि बीजेपी को वोट दे दें।

* *झारखंड में पारा 47 डिग्री के पार, आसमान से बरस रही आग, हीट वेव के कारण जीना हुआ मुहाल।*
रांची: झारखंड में इन दिनों आम बातचीत की शुरुआत हीट वेव को लेकर ही हो रही है। गर्म हवा के थपेड़ों ने झारखंड वासियों की जिंदगी बेहाल कर दी है। बहरागोड़ा में तो अधिकतम पारा 47.1 डिग्री तक जा पहुंच गया।
भीषण उष्ण लहर यानी सीवियर हीट वेव को देखते हुए मौसम केंद्र रांची ने पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, पाकुड़, गोड्डा और साहिबगंज जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि रामगढ़, देवघर, धनबाद, बोकारो और जामताड़ा के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है। चिंता की बात है कि अगले 24 घंटे तक अधिकतम तापमान में किसी तरह के बदलाव के आसार नहीं हैं। इस मामले में रांची के लोग लकी हैं. यहां का अधिकतम तापमान 40 डिग्री से थोड़ा नीचे है।

* *रामलला के दरबार में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लगाई हाजिरी।*
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को अयोध्या में रामलला के दर्शन किए। राष्ट्रपति ने सरयू में आरती भी की। इससे पहले उन्होंने सरयू मैया का दुग्धाभिषेक कर पूजन किया। यहां उन्होंने 2,100 बत्ती से आरती की।
राष्ट्रपति ने भगवान श्रीराम के बाल स्वरूप विग्रह का विधि-विधान से दर्शन पूजन कर रामलला की आरती उतारी। श्रीराम का दीदार कर राष्ट्रपति भावविभोर हो गईं। उनके स्वागत में मंदिर परिसर सहित पूरे गर्भगृह को भव्य रूप से फूलों से सजाया गया था। रामलला का दर्शन पूजन करने के बाद वह कुबेर टीला पहुंची, जहां उन्होंने कुबेश्‍वर महादेव का दर्शन-पूजन किया।
राष्ट्रपति बुधवार शाम करीब चार बजे महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर पहुंचीं। यहां उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट से राष्ट्रपति सीधे हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंचीं। वहां गद्दीनशीन महंत प्रेमदास व पुजारी हेमंत दास के सहयोग से उन्होंने संकटमोचन हनुमान के श्रीचरणों में अपनी हाजिरी लगाई।

* *झारखंड कांग्रेस के X अकाउंट पर कार्रवाई, गृह मंत्री अमित शाह के फेक वीडियो को शेयर करने से जुड़ा है मामला।*

* *छत्तीसगढ़ : सुरक्षाबलों ने 60 किलोमीटर की दूरी पैदल चलकर 'माड़ बचाओ अभियान' को दिया अंजाम।*
एक सफल नक्सल विरोधी अभियान ‘माड़ बचाओ अभियान’ को अंजाम देने के बाद सुरक्षाबल के जवान मारे गए नक्सलियों के शवों को लेकर बुधवार को अपने आधार शिविर में लौट गए। मारे गए अधिकांश नक्सली गढ़चिरौली डिवीजन से हैं।
बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने बताया कि महाराष्ट्र सीमा से लगे हुए जंगलों में नक्सली नेताओं की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद 28 अप्रैल की रात को ‘माड़ बचाओ अभियान’ शुरू किया गया।

* *नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने किया रोड शो।*

* *किन्नौर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ताजा हिमपात, सेब की फसल पर मंडराया खतरा।*

* *प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मिमिक्री कर पूरी दुनिया में लोकप्रिय बन चुके श्याम रंगीला अब पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। श्याम रंगीला बनारस लोकसभा सीट से पीएम मोदी के खिलाफ निर्दलीय नामांकन दाखिल करेंगे।*
श्याम रंगीला ने कहा, "मैं इसलिए चुनाव लड़ रहा हूं, ताकि लोकतंत्र खतरे में न आए। उन्होंने साफ कहा कि उनका चुनाव लड़ना प्रतीकात्मक नहीं है बल्कि वे पूरे मन से चुनाव लड़ेंगे।
श्याम रंगीला ने कहा कि लोगों को वोट का विकल्प मिलेगा। सूरत और इंदौर जैसी स्थिति नहीं होगी। गौरतलब है कि सूरत और इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी ने ऐन वक्त पर अपना नामांकन वापस ले लिया, जिसकी वजह से बीजेपी की जीत सुनिश्चित हो गई, श्याम ने कहा कि सभी लोग नामांकन वापस ले लेंगे तो भी उनका पर्चा वहीं रहेगा।

*सुप्रीम कोर्ट का शादी पर बड़ा फैसला : 'सात फेरों के बिना हिंदू विवाह मान्य नहीं'

*चुनावी मौसम में सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, 19 रुपए तक घटे दाम

*टीवी की ‘अनुपमा’ की राजनीति में एंट्री, BJP में शामिल हुईं एक्ट्रेस रुपाली गांगुली

*सलमान खान के घर फायरिंग मामला: हिरासत में आत्महत्या की कोशिश करने वाले आरोपी अनुज थापन की मौत

*चीन में बारिश-तूफान का कहर जारी, राजमार्ग ढहने से कम से कम 19 लोगों की मौत

*GST Collection ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, अप्रैल में 2.10 लाख करोड़ रुपए पर पहुंचा

*जम्मू-कश्मीर के सांबा में घुसपैठ की बड़ी साजिश नाकाम, मारा गया पाकिस्तानी घुसपैठिया

*127 साल पुराना Godrej परिवार दो हिस्सों विभाजित, समझौते पर हुए हस्ताक्षर

*Goldy Brar: कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की मौत! दिनदहाड़े ताबड़तोड़ हुई फायरिंग

*कांग्रेस वाले कान खोलकर सुन लें, जब तक मोदी जिंदा है.धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं देने दूंगा: PM मोदी

*दिल्ली NCR के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी का सच आया सामने, ये धमकी पूरी तरह फर्जी निकली

*Covishield : कोविशील्ड से हुई मौत का मुआवजा देने की मांग, वैक्सीन के साइड इफेक्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला

*Lok Sabha Elections 2024: ‘TMC से बेहतर आप बीजेपी को वोट दो…’, चुनावी रैली में बोले कांग्रेस नेता अधीर रंजन

*"सच्चाई की जीत होगी": सेक्स स्कैंडल के आरोपों के बीच पूर्व PM देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना

*KCR नहीं कर पाएंगे 48 घंटे चुनाव प्रचार, कांग्रेस पर विवादित टिप्पणी करने पर EC ने लिया एक्शन

*भारत ने बनाया पाकिस्तानी हंगोर का काल, अब समुद्र में दुश्मन की पनडुब्बियों का SMART से बचना नामुमकिन

*ACB का जयपुर में वन विभाग के कार्यालय पर छापा, 5 कर्मियों के पास मिले 1.05 लाख रुपए

*'सुसाइड नहीं, पुलिस टॉर्चर से हुई मौत', अनुज थापन के घरवालों ने मुंबई पुलिस पर उठाए सवाल

*कर्नाटक सेक्स स्कैंडल- सिद्धारमैया ने PM मोदी को लेटर लिखा:कहा- प्रज्वल को भारत लाने में मदद करें, उनका डिप्लोमेटिक पासपोर्ट कैंसल करें

*प्रियंका गांधी बोलीं- असम में माफियाओं का राज:कहा- सारी संस्थाएं एक पार्टी के साथ; सरकार में बैठे मंत्रियों का सारा ध्यान अपने स्वार्थ पर

*PM मोदी के भाषण का आधा अधूरा VIDEO वायरल:दावा- PM ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद आरक्षण खत्म कर देंगे! पहले पिछले हफ़्ते अमित शाह का भी फ़र्ज़ वीडियो वायरल हुआ था 

*हुबली मर्डर केस- नेहा की फैमिली से अमित शाह मिले:कहा- हर हाल में न्याय मिलेगा, जरूरत पड़ी तो CBI जांच होगी

*ममता बोलीं- BJP परिणामों से छेड़छाड़ कर सकती है:कई EVM गायब हैं, चुनाव आयोग से पूछा- मतदान के आंकड़े देने में देरी क्यों हुई?

*IPL 2024 PBKS vs CSK : पंजाब किंग्स की चेन्नई के खिलाफ लगातार 5वीं जीत

*IPL 2024: पंजाब ने बिगाड़ा चेन्नई का खेल, प्लेऑफ की रेस में फंस गई CSK, धोनी पहली बार आउट हुए

*पाकिस्तान क्रिकेट अजीब संकट में, नहीं कर पाया टी20 वर्ल्ड कप टीम का ऐलान

#Metronewz: Ministry-wise #viralpost:
•AIR MARSHAL NAGESH KAPOOR
•ECI issues direction for handling and storage of Symbol Loading Units in compliance of Supreme Court Order
•Workshop on sensitization of Women Employees of Ministry of Development of North Eastern Region on " Self Defence
•ECI revised date of poll in Anantnag-Rajouri from 7 to 25 May, 2024
•Voting by tribal communities blossoms as ECI's outreach to them bears fruit
•India set to host the prestigious 46th Antarctic Treaty Consultative Meeting and 26th Meeting of the Committee for Environmental Protection in 2024
•Indian Meteorological Department releases weather forecast for the 1st week of May 2024
•Ministry of Parliamentary Affairs Observes Swachhata Pakhwada
•Army Dental Centre (R&R), the largest dental establishment of Armed Forces, celebrates its silver jubilee
•Nominations for Padma Awards-2025 begins
•Exhibition Showcasing Lithographs of Karl Erich Muller held at IGNCA
•Supersonic Missile-Assisted Release of Torpedo system successfully flight-tested by DRDO off the Odisha coast
•GST revenue collection for April 2024 highest ever at Rs 2.10 lakh crore
•VICE ADMIRAL KRISHNA SWAMINATHAN, AVSM, VSM ASSUMES CHARGE AS VICE CHIEF OF NAVAL STAFF

* प्रियंका गांधी वाद्रा ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक जमाने में मीडिया सरकार से सवाल उठाती थी, नेता कुछ गलत करता था, तो जनता का प्रतिनिधित्व मीडिया करती थी, सवाल उठाती थी, पूछती थी। एक जमाने में सत्ता को जनता पूछ सकती थी, जनता सवाल उठा पाती थी, लेकिन आज पूरी सत्ता एक पार्टी के साथ है और उन्होने इस लोकतंत्र को बचाने और मजबूत करने वाले सारे संस्थान कमजोर कर रखे हैं... चाहे वो मीडिया हो, चाहे न्यायपालिका हों, चाहे दूसरे संस्थान जैसे इलेक्शन कमीशन हो, तमाम संस्थानों को कमजोर करने का प्रयास इन्होंने हमेशा किया है। इनके धन बल से सरकारें गिराई जाती हैं। सत्य का जो पथ है इन्होंने छोड़ डाला है।

तो आज चाहे असम में, चाहे पूरे देश में एक ऐसी राजनीति चल रही है, जो जनता के लिए नहीं चल रही है। असम के अपने मुख्यमंत्री को देखिए और उनकी तुलना बाकी मुख्यमंत्रियों से कीजिए, जो कांग्रेस के प्रदेशों में, कांग्रेस की सरकारें चला रहे हैं। आप रेवंत रेड्डी से पूछेंगे कि रेवंत जी, तेलंगाना में आप क्या कर रहे हैं? तो वह आपको सारे काम गिनाएंगे... वह कहेंगे कि जो कांग्रेस पार्टी ने गारंटी दी थी चुनाव से पहले, उनको पूरा करने का काम कर रहा हूं। अगर आप आज कर्नाटका के सीएम से पूछेंगे कि आप क्या कर रहे हैं? तो कर्नाटका के सीएम आपको बताएंगे कि जो कांग्रेस ने गारंटी चुनाव से पहले दी, उनको पूरा करने का काम कर रहे हैं।

इसी तरह से जहां-जहां कांग्रेस की सरकारें हैं, आप वहां के सीएमज़ को देखिए और आपको पता चलेगा कि सेवा में, सेवा के लिए समर्पित है, लेकिन यहां, असम में माफियाओं का राज चल रहा है। भू माफिया, सुपारी माफिया, बालू माफिया, कोयले का माफिया, हर तरफ देखें तो वसूली और माफिया चल रहा है। यहां पर सरकार जितने स्कैम करती है, चाहे वो किसान का संपदा स्कैम हो या पीपीई किट पर स्कैम हो या फ्लाई ओवर का स्कैम हो, चाहे गाय की तस्करी जो खुलेआम हो रही है और कोई रोक नहीं रहा है, यह सारी चीजें चल रही हैं आपके प्रदेश में, लेकिन विकास का काम नहीं हो रहा है, आपका काम नहीं हो रहा है।

* Dr. Karuna Sagar, former DGP (Tamil Nadu) joins Congress- press briefing by Shri Mohan Prakash and Dr. Karuna Sagar

* जयराम रमेश ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा - नमस्कार साथियों। आज पहली मई है, अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस भी है। जैसा कि आप जानते हैं, ये हमारा न्याय पत्र जिसको मुफ्त में पब्लिसिटी प्रधानमंत्री ने दी है और देते रहे हैं और देते रहेंगे। इसमें श्रमिक न्याय के बारे में हमने पांच गारंटियां दी हैं। ये हमारा गारंटी कार्ड है, जो करीब आठ करोड़ परिवारों तक पहुंच रहा है और इसमें श्रमिक न्याय, इन पांच न्यायों में एक श्रमिक न्याय है और मैं समझता हूं कि आज उचित है, क्योंकि आज अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस है। 1923 से यानी 101 साल से हम पहली मई को अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के रूप में मनाते हैं और मैं समझता हूं कि आज उचित है कि हमारे न्याय पत्र में श्रमिक न्याय को लेकर जो हमने मुख्य तौर से पांच गारंटियां दी हैं, उसको मैं फिर देश के सामने आपके द्वारा रखना चाहता हूं।

ये श्रमिक न्याय को लेकर हमारी पांच गारंटियां ये हैं -

पहली गारंटी ये है कि 400 रुपए कम से कम दैनिक मजदूरी मनरेगा में भी। ये है असली 400 पार, वो नकली 400 पार की बात करते हैं, असली 400 पार ये है कि श्रम का सम्मान, 400 रुपए कम से कम दैनिक मजदूरी मनरेगा में भी।

दूसरी गारंटी है श्रमिकों के लिए, 25 लाख का हेल्थ कवर होगा। हेल्थ इंश्योरेंस होगा, राजस्थान की सरकार ने, हमने चिरंजीवी योजना को लेकर जो किया था राजस्थान में, अभी सारे देश में हमने गारंटी दी है, 25 लाख रुपए का हेल्थ कवर होगा। मुफ्त इलाज, अस्पताल, डॉक्टर, दवा, टेस्ट और सामग्री और जो सर्जरी भी होती है, वो इस 20-25 लाख में जुड़ा है।

तीसरी गारंटी ये है कि जैसे हमने 2006 में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी परियोजना की शुरुआत की थी, महात्मा गांधी रोजगार गारंटी एक्ट पारित होने के बाद ऐसे ही शहरी रोजगार गारंटी कानून हम बनाएंगे। राजस्थान में बना था, उसी तरह सारे देश के लिए हम एक शहरी रोजगार गारंटी कानून बनाएंगे और उस कानून के तहत शहरी इलाकों में रोजगार की गारंटी हम दे रहे हैं।

चौथी गारंटी ये है सामाजिक सुरक्षा, खासतौर से असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए जीवन और दुर्घटना बीमा, जैसा कि आप जानते हैं, करीब 92 प्रतिशत रोजगार हमारे देश में असंगठित क्षेत्र में है। संगठित क्षेत्र के लिए सामाजिक सुरक्षा का प्रावधान काफी विस्तार से किया गया है पिछले 70 सालों से, पर सामाजिक सुरक्षा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए इतनी भारी मात्रा में उपलब्ध नहीं है, जितनी की होनी चाहिए थी। इसलिए हमने असंगठित मजदूरों के लिए जीवन और दुर्घटना बीमा की गारंटी दी है और पांचवी गारंटी ये है- सुरक्षित रोजगार। ये बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि अभी सरकारी कामकाज में, सरकारी रोजगार में सब कॉन्ट्रैक्ट लेबर हो रहा है। सब कॉन्ट्रैक्ट लेबर का इस्तेमाल हो रहा है। हम कॉन्ट्रैक्ट सिस्टम मजदूरी को बंद करेंगे। ये हमारी पांचवी गारंटी है।

* तेलंगाना के बाद अब कर्नाटक वक्फ बोर्ड ने बेंगलुरु के सेवन स्टार होटल आईटीसी विंडसर को खाली करने का नोटिस दिया है 

और कहा है यह होटल वक्फ बोर्ड का है इसे हमे सौंप दो

यह जो मोदी जी बार-बार कह रहे हैं कि यदि कांग्रेस सत्ता में आएगी तब आपका मंगलसूत्र सोना घर मकान दुकान होटल सब खाली करना पड़ेगा और कांग्रेसी सब कुछ  मुसलमानो को देगी|

* 10 बार आई. वी. एफ. असफल रहने के बाद एक 33 वर्ष की महिला ने बिरला फर्टिलिटी एंड आई. वी. एफ. में इलाज के बाद जुड़वां बच्चों को जन्म दिया
•  इस महिला को प्राथमिक सब-फर्टिलिटी और इंप्लांटेशन में बार-बार असफल होने की समस्या थी।
•  महिला और उनके पति 8 सालों से गर्भधारण की कोशिश कर रहे थे।
 
बिरला फर्टिलिटी एंड आई. वी. एफ. दिल्ली में एक ऐसा मामला आया जिसमें एक 33 वर्ष की महिला और उनके पति 8 साल से गर्भधारण की कोशिश कर रहे थे, और उनकी आई. वी. एफ. प्रक्रिया 10 बार विफल हो चुकी थी। बिरला फर्टिलिटी एंड आई. वी. एफ., दिल्ली में इलाज के बाद महिला ने एक साल में ही जुड़वाँ बच्चों को जन्म दिया, जिनमें से एक लड़का है और दूसरी लड़की । यह दंपत्ति वाराणसी से 200 किलोमीटर पहले एक दूरदराज के इलाके से आया था। उन्होंने पहले दिल्ली एनसीआर के कई अस्पतालों में विभिन्न डॉक्टरों से परामर्श लिया, लेकिन उन्हें गर्भधारण नहीं हो सका। इसके बाद बिरला फर्टिलिटी एंड आई. वी. एफ., लाजपत नगर में कंसल्टैंट, डॉ. मुस्कान छाबड़ा के नेतृत्व में इस दंपत्ति का इलाज डॉक्टरों की एक टीम ने किया और उन्हें विस्तृत एवं व्यक्तिगत फर्टिलिटी केयर प्रदान की।
 
बिरला फर्टिलिटी एंड आई. वी. एफ., लाजपत नगर में कंसल्टैंट, डॉ. मुस्कान छाबड़ा ने कहा, "हमने उनका इलाज नए सिरे से शुरू करने का निर्णय लिया। परीक्षण में सामने आया कि इस महिला को प्राथमिक सबफर्टिलिटी और इंप्लांटेशन बार-बार विफल होने की समस्या थी, वहीं उनके पति का डीएनए फ्रैग्मेंटेशन इंडेक्स (डीएफआई) ज्यादा था, और उनके सीमन कल्चर पॉज़िटिव थे, यानि उनके सीमन में संक्रमण था, जिसे एंटीबायोटिक दवाएं देकर ठीक किए जाने की जरूरत थी। इस दंपत्ति को जीवनशैली में कई बदलाव करने के लिए कहा गया और उन्हें लंबे समय तक एंटीऑक्सिडेंट दिए गए। फिर महिला की हिस्टेरोस्कोपी (गर्भाशय की जाँच) की गई, जिसमें बढ़ी हुई कैविटी और यूटराइन वॉल पर स्क्रैच सामने आए। महिला की 'एरा टेस्टिंग' भी की गई। यह विशेष परीक्षण इंप्लांटेशन की सही विंडो का पता लगाने के लिए किया जाता है। इसका निर्धारण होने के बाद हमने महिला को डोनर आई. वी. एफ. कराने और उसके बाद इंट्रासाइटोप्लाज्मिक स्पर्म इंजेक्शन (आईसीएसआई) कराने का परामर्श दिया। फिर एरा की टाइमिंग के अनुसार दो एंब्रियो ट्रांसफर किए गए, और इसके 15 दिनों बाद इस महिला का गर्भ पॉजिटिव आ गया।"

      *आप का दिन शुभ और मंगलमय हो!!*
                            !जय हो !!

error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले